
गुरुग्राम विकास मंच ने सौंपा कमिश्नर को ज्ञापन
गुरुग्राम, 9 जनवरी 2021(मनप्रीत कौर) गुरुग्राम विकास मंच ने आज नगर निगम के कमिश्नर विनय प्रताप सिंह से मिलकर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन गुरूग्राम की सड़कों को रेपेरियिंग के बारे में दिया गया था। मंच का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ अधिवक्ता व लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एल शर्मा की अगुवाई में एमसीजी कमिश्नर से मिला। प्रतिनिधि मंडल में फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा इकाई के महासचिव दीपक मैनी, समाजसेवी व उद्योगपति डीपी कौशिक, जजपा चिकित्सक सेल के जिलाध्यक्ष डॉ सौरभ गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद व रेलवे बोर्ड के जोनल मेंबर एस एस थिरियांन शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई करते हुए एडवोकेट आर एल शर्मा ने एमसीजी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया की गुरूग्राम की सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय अवस्था मे है, अधिकतर सड़को में जगह जगह गढ़े हुए पड़े है, जिससे दुर्घटनाओं के होने का डर रहता है, धूल उड़ने से प्रदूषण होता है और ट्रैफिक जाम की संभावना भी बनी रहती है ।
शर्मा ने ज्ञापन पत्र में कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए एक गैंग मैन की टीम एमसीजी के चारो जोनों में बनाई जाए जो एक माल वाहक गाड़ी में सड़क रिपेयरिंग मेटीरियल को भरकर रात के समय अपने अपने जोनों में टुटी हुई सड़को की रिपेयरिंग करे। जिससे गुरुग्राम की सड़कें गढ़ा मुक्त हो सके और वाहन बेहिचक सड़को पर चल सके। शर्मा ने बताया कि इन सभी चारो टीमों के फोन नंबर आमजन तक पहुंचाए ताकि टूटी सड़को की सूचना गैंगमैन टीम तक पहुंचे। एससीजी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने गुरूग्राम विकास मंच के प्रतिनिधि मंडल की इस मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही अधिकारियी से बात करके इस पर काम किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम विकास मंच जिले की समस्यओं को समय समय पर जिले के संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाते रहेंगे।
Leave your comment