Viral Sach : मानेसर स्थिति बाबा न्यारम साद्ध गौशाला प्रांगण में गौशाला प्रबंधन कमेटी द्वारा कमेटी के वरिष्ठ प्रधान लंबरदार सूरत सिंह के नेतृत्व में 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रीय गान गाया गया एवं गौधन के चारे भोजन, सेवा, संरक्षण आदि कार्यों को और अधिक बढ़िया करने के लिए संकल्प भी लिया गया। गौशाला कमेटी के मुख्य सचिव सूर्य देव यादव नखरौला ने बताया की गौशाला में लगभग 1500 गायें है। गायों की देखभाल चारे भोजन, सेवा, संरक्षण आदि की व्यवस्था कराने के लिए गौशाला द्वारा 26 मजदूरों को वेतन पर रखा हुआ है। जिस प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों भारतीय सेनाओं क्रमश: एयरफोर्स, नेवी एवं आर्मी में जवानों को बड़ा खाना दिया जाता है उसी प्रकार गौशाला के ऑडिटर श्योचंद थानेदार व आर्मी से रिटायर्ड कमेटी सदस्य सतपाल सिंह द्वारा अपने निजी खर्चे पर गौशाला में कार्यरत मजदूरों एवं उपस्थित सभी व्यक्तियों के लिए बड़ा खाना दिया गया।
गौशाला कमेटी के निमंत्रण पर पधारे गौशाला के निवर्तमान वरिष्ठ प्रधान एवं नगर निगम मानेसर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मास्टर बलवीर सिंह मानेसर ने इस मौके पर महान भारतीय गणराज्य के 73वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी वहीं गौशाला कमेटी के वर्तमान वरिष्ठ प्रधान लंबरदार सूरत सिंह एवं सदस्यों द्वारा मास्टर बलबीर सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यकाल में गौशाला में कराए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं गौशाला की उत्तम देखरेख के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई। उन्होंने आगे कहां की वर्तमान कमेटी गायों की सेवा व गौशाला के रखरखाव को और बेहतर बनाने के लिए अपनी निस्वार्थ सेवाएं निरंतर देते रहेंगे एवं कमेटी सदस्यों को पूरी उम्मीद है कि वरिष्ठ प्रधान लंबरदार सूरत सिंह के नेतृत्व में गौशाला दिन प्रतिदिन और उन्नति करेगी।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रधान द्वारा निस्वार्थ एवं निरंतर सेवाएं देने वाले कमेटी के सभी सदस्यों के साथ-साथ विशेष रुप से श्योचंद थानेदार, सूर्य देव यादव नखरौला, करतार सिंह, रामफल पंडित एवं सतपाल की विशेष सराहना भी की गई। सतपाल कमेटी में सेवाएं देने के साथ-साथ बिजली उपकरणों को निशुल्क ठीक कर दी करते हैं। इस मौके पर गौशाला के वरिष्ठ प्रधान लंबरदार सूरत सिंह, निवर्तमान वरिष्ठ प्रधान मास्टर बलवीर सिंह, के के यादव (रिटायर्ड चीफ टाउन प्लानर एवं कृष्णा अरावली फाउंडेशन मानेसर के प्रेसिडेंट), हाइड्राग्रीन्स कंपनी से वनीत एवं मीनाक्षी, मुख्य सचिव सूर्य देव यादव, ऑडिटर श्योचंद थानेदार, रामनिवास नखरौला, पंडित रामफल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, करतार सिंह, धनंजय, बाबुन्दर, बहादुर, कमेटी के सदस्य व दर्जनों अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags: Guruugramnews