Viral Sach – साइबर सिटी की खाकी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। गुरुग्राम के Sector 10A के एक निवासी का आरोप है की उनके साथ अन्याय हो रहा है।
उनका कहना है की नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ व अभद्र टिप्पणियों व परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में विशाल शर्मा, तरुण राठौड़, रमेश शर्मा व आशा शर्मा निवासी म0न0 1403 सेक्टर-10-A गुरुग्राम के विरुद्ध महिला थाना वेस्ट गुरुग्राम में मु0न0 166 दिनांक 16.11.2021 धारा 12 पोक्सो एक्ट व 506, 34 IPC दर्ज हुआ था।
महिला थाना द्वारा दबाव में जब तफ्तीश दोषियों के पक्ष में की जाने लगी तो परिवादी ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा। जिस पर इस मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।
स्टेट क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में दोषी पाए जाने पर बार-बार बुलाने उपरांत भी विशाल शर्मा तफ्तीश में शामिल नहीं हुआ था। माननीय अदालत के आदेश पर वह इस तफ्तीश में शामिल हुआ तथा वर्तमान में यह सशर्त जमानत पर है।
पीड़ित ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में सहअभियुक्त रमेश शर्मा, आशा शर्मा व तरुण राठौड़ की भूमिका बारे तफ्तीश चल रही है। कुछ वर्ष पूर्व भी विशाल शर्मा ने टेनिस खेलने के दौरान इन्ही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी।
आरोपी पक्ष गांव खांडसा के मूल निवासी होने के कारण अलग-अलग तरीके से इस मामले को वापस लेने के लिए हम पर दबाव बना रहे हैं। इनके द्वारा दी जा रही धमकियों व हरकतों से तंग आकर हमें यहां से पलायन करने तक की नौबत आ गई है।
ऐसे में पीड़ित पक्ष द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है। अब न्यायपालिका से इन्साफ कब मिल पायेगा। क्या अब साइबर सिटी की हाईटेक पुलिस के होते भी नागरिकों को सुरक्षा की भीख मांगनी होगी।
Translated by Google
Viral Sach – Cyber City’s khaki is once again under the scanner. A resident of Gurugram’s Sector 10A alleges that injustice is being done to him.
They say that Vishal Sharma, Tarun Rathore, Ramesh Sharma and Asha Sharma residents of M0No 1403 Sector-10-A Gurugram against women police station West Gurugram in the case of molestation of minor girls and indecent remarks and threatening to kill their family members In Mu0n 0 166 dated 16.11.2021 Section 12 POCSO Act and 506, 34 IPC was registered.
When the investigation started in favor of the culprits under pressure from the women’s police station, the complainant wrote a letter to the higher authorities. On which the investigation of this matter was handed over to the State Crime Branch.
After being found guilty in the State Crime Branch investigation, Vishal Sharma did not join the investigation even after repeated calls. He joined the investigation on the orders of the Hon’ble Court and is currently on conditional bail.
Giving information, the victim said that investigation is going on regarding the role of co-accused Ramesh Sharma, Asha Sharma and Tarun Rathod in this case. Few years back also Vishal Sharma molested the same girls while playing tennis.
Accused parties being natives of village Khandsa are pressurizing us to withdraw this case in different ways. Fed up with the threats and antics given by them, we have come to the point of fleeing from here.
In such a situation, justice is being sought by the aggrieved party. Now when will we get justice from the judiciary. Will the citizens now have to beg for security in spite of the high-tech police of Cyber City?
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube