Viral Sach : Aam Aadmi Party के कार्यकर्ताओं ने शहर की (कालोनी) में बिजली आंदोलन अभियान चलाया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली आंदोलन अभियान के अंतर्गत कालोनीवासियों की समस्याओं को सुना और खट्टर सरकार की पोल खोली।
बिजली आंदोलन अभियान में लोगों से घर घर जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली से संबंधित समस्याएं लिखी और लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की बड़ी समस्या है, 6 से 8 घंटे बिजली के कट लगते हैं।
उन्होंने ने कहा कि जिला में प्रतिदिन सैंकड़ों लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जिस तरह दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम कर रही है। उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर परिवार को बिजली 300 युनिट प्रति महीना मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश की जनता महंगी बिजली बिल से परेशान है। 200 यूनिट बिजली का बिल 1100 रुपए आता और 300 यूनिट बिजली का बिल 1800 रुपए आता है। है। वहीं दिल्ली में 200 यूनिट बिजली का बिल जीरो आता है।
वहीं दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली आती है और बिजली के बिल जीरो आते हैं। सीएम खट्टर के राज में प्रदेश में 200 यूनिट बिजली उपयोग करने वालों को एक साल के 13200 और 300 यूनिट बिजली उपयोग करने वालों को 21600 रुपये अपनी जेब से देने पड़ रहे हैं। जबकि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने व बिजली मुफ्त होने से इन रुपये की बचत होती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों में 6 से 8 घंटे और गांवों में 8 से 10 घंटे तक पावर कट लगते हैं। दूसरी और दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली दी जाती है। सीएम खट्टर के राज में किसानों ने खेती के लिए 5-6 सालों से नए कनेक्शन अप्लाई किए हैं। लेकिन खट्टर सरकार ने 2018 के बाद से नए कनेक्शन देना ही बंद कर दिया है। जबकि दिल्ली और पंजाब में तुरंत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में जनता के बिजली बिल लाखों में आ रहे हैं, यदि कोई पैसा न होने की वजह से बिल न चुका पाए तो उसका कनेक्शन काट देते हैं। झूठे इल्जाम लगाकर पुलिस की कार्रवाई जैसे निर्दयी काम करते हैं।
अब हरियाणा की जनता खट्टर सरकार से त्रस्त हो चुकी है। प्रदेश में स्मार्ट के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है, पुराने मीटरों को बदला जा रहा है जिसकी वजह से बिजली का बिल और भी महंगा हो गया है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ हरियाणा में खट्टर सरकार बिजली बिल द्वारा जनता की जेब काट रही है और जनता को परेशान कर रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार जनता को हजारों रुपये का फायदा पहुंचा रही है। जनता खट्टर सरकार से परेशान हो चुकी है। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
Translated by Google
Viral Sach: Aam Aadmi Party workers launched an electricity movement campaign in the city’s (colony). During this, the workers of Aam Aadmi Party listened to the problems of the colony residents under the electricity movement campaign and exposed the Khattar government.
In the Bijli Andolan Abhiyan, Aam Aadmi Party workers went door-to-door and wrote problems related to electricity and informed people about the policies of Aam Aadmi Party. He said that there is a big problem of electricity in the area, there are power cuts for 6 to 8 hours.
He said that every day hundreds of people in the district are joining Aam Aadmi Party after getting influenced by the policies of Aam Aadmi Party. The way the Aam Aadmi Party is working on electricity, water, education and health in Delhi and Punjab. Similarly, after the formation of the Aam Aadmi Party government in Haryana, every family will be given 300 units of electricity free of cost per month.
He said that the people of the state are troubled by the expensive electricity bill in the Khattar government. The bill for 200 units of electricity comes to Rs.1100 and the bill for 300 units comes to Rs.1800. Is. Whereas in Delhi the electricity bill for 200 units comes to zero.
Wherein Delhi and Punjab get free electricity and zero electricity bills. Under the rule of CM Khattar, those who use 200 units of electricity in the state have to pay 13200 rupees in a year and those who use 300 units of electricity have to pay 21600 rupees from their pocket. While the Aam Aadmi Party government in Delhi and Punjab and electricity being free, these rupees are saved.
He said that there are power cuts for 6 to 8 hours in the cities and 8 to 10 hours in the villages of the state. On the other hand, 24 hours electricity is provided in Delhi and Punjab. Under the rule of CM Khattar, farmers have applied new connections for farming since 5-6 years. But the Khattar government has stopped giving new connections since 2018. While in Delhi and Punjab instant connections are provided.
He said that in the Khattar government, people’s electricity bills are coming in lakhs, if someone is unable to pay the bill due to lack of money, then his connection is disconnected. By making false allegations, they do cruel things like police action.
Now the people of Haryana are fed up with the Khattar government. In the state, people are being cheated in the name of smart, old meters are being replaced, due to which the electricity bill has become more expensive.
He said that on the one hand, the Khattar government in Haryana is cutting the public’s pocket through the electricity bill and troubling the public. On the other hand, CM Arvind Kejriwal’s government in Delhi and CM Bhagwant Mann’s government in Punjab are giving benefits of thousands of rupees to the public. The public is fed up with the Khattar government. In 2024, the Aam Aadmi Party government will be formed.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube