गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार ) : देश में एक बार फिर से कोरोना ने अपना डरावना रूप दिखाना शुरु कर दिया है। लेकिन इस बार कोरोना से जंग के लिए सरकार द्वारा अधिकाधिक टीकाकरण कर, इस पर जीत हासिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा भी आमजन को प्रोत्साहित व जागरूक करने के लिए टीका उत्सव मनाने का आह्वान किया गया। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा लीगल सेल के अध्यक्ष व पार्टी प्रवक्ता अधिवक्ता अशोक वर्मा अपनी माता जी श्रीमति मणि देवी के साथ कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए भाजपा विधायक सुधीर सिंगला के कार्यालय पर आयोजित शिविर में पहुंचे। इस मोके पर अधिवक्ता अशोक वर्मा ने कहा की सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में इस महामारी से लड़ना चाहिए। कोरोना एक वैश्विक महामारी है। ऐसे गंभीर मुद्दे के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बल्कि सभी लोगों को एकसाथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है। ताकि अपने देश को इस आपदा की घड़ी से निकाला जा सके।