Viral Sach – आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता Abhay Jain एडवोकेट का कहना है कि जून माह में होने वाले पंचायत एवं निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और हर जगह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।
इन चुनावों में राज्य स्तरीय एवं स्थानीय मुद्दे अहम रहेंगे, क्योंकि प्रदेश की मौजूदा भाजपा व जजपा सरकार के कार्यकाल में आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया गया है, जिसका वे इन चुनावों में उल्लेख कर सकें।
अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि 29 मई को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुरुक्षेत्र में होने वाली अब बदलेगा हरियाणा रैली काफी अहम होगी और यह प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देगी।
उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है, वहीं आम लोगों में भी इसके लिए भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम विधानसभा हलके से भारी संख्या में लोग खासकर महिलाएं इस रैली में जाएंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य अहम मुद्दे हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सड़कें, गंदगी, टूटी हुई गलियां, स्ट्रीट लाइट आदि भी अहम मुद्दे रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर के साथ आमजन तक पहुंच कर लोगों को इस रैली में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं और लोगों का भी काफी समर्थन इसके लिए मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि लोग प्रदेश में एक बदलाव की उम्मीद से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। क्योंकि अब तक प्रदेश में जिस किसी भी पार्टी की सरकार रही है उसने विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने लोगों का ही विकास किया है।
अब सत्ता प्राप्ति के लिए विभिन्न दलों में आपस में काफी खींचातानी चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ आप की सरकार प्रदेश में बनाने के लिए जोर लगा रहा है, ताकि आमजन को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके।
क्योंकि पार्टी का लक्ष्य जन सेवा करना ही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक पंचायत व निकाय चुनाव कराने से बचलती आ रही प्रदेश की सरकार को न्यायालय के आदेशों पर मजबूरी में चुनाव करवाने पड़ रहे हैं, अन्यथा यह सरकार पिछले काफी समय से इससे बचती आ रही थी।
क्योंकि उसे हकीकत पता है कि इन चुनावों में उसके नेताओं के लिए कुछ नहीं है। लोग उन्हें बड़ी बेसब्री से सबक सिखाने का मन बनाए बैठे हैं।
Translated by Google
Viral Sach – Aam Aadmi Party worker Abhay Jain Advocate says that in the panchayat and body elections to be held in the month of June, the party will contest on the symbol and will perform its best everywhere.
State level and local issues will be important in these elections, because nothing has been done for the common man during the tenure of the present BJP and JJP government of the state, which they can mention in these elections.
Advocate Abhay Jain said that the Ab Badlega Haryana rally to be held in Kurukshetra by the party’s national convenor and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on May 29 will be very important and it will give a new direction to the politics of the state.
He said that while there is a lot of enthusiasm among the party workers regarding this rally, there is a lot of enthusiasm among the common people as well. He said that a large number of people, especially women, would participate in the rally from Gurugram constituency.
He said that unemployment, inflation, electricity, water, education and health are important issues in the state at this time. Apart from this, roads, dirt, broken streets, street lights etc. will also be important issues at the local level. Party workers are reaching out to the common people with full vigor and inviting people to participate in this rally and people are also getting a lot of support for this.
He said that people are pinning a lot of hopes on Arvind Kejriwal and Aam Aadmi Party in the hope of a change in the state. Because till now any party which has been in power in the state has developed only and only itself and its people in the name of development.
Now there is a lot of tussle between different parties to get power, while each and every worker of Aam Aadmi Party is pushing only and only to form AAP’s government in the state, so that common people can be provided on the lines of Delhi and Punjab. Maximum facilities can be provided.
Because the aim of the party is to serve the people. He said that till now the state government, which has been avoiding holding panchayat and civic body elections in the state, is forced to conduct elections on the orders of the court, otherwise this government was avoiding it for a long time.
Because he knows the reality that there is nothing for his leaders in these elections. People are eagerly determined to teach them a lesson.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube