Viral Sach – गुरुग्राम जिला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय की इकाई द्वारा ABVP के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) के तहत बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए दाना – पानी की उचित व्यवस्था की गई।
इकाई अध्यक्ष सिमरन राघव ने बताया की विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ-साथ सामाजिक व पर्यावरण जागरूकता संबंधी कार्य भी समय-समय पर करता रहता है इसी तहत एबीवीपी के आयाम एसएफडी के माध्यम से जाति पर सदमे “एक सकोरा एक प्राण” अभियान का शुभारंभ किया व कॉलेज के हर उस हिस्से का मुख्य रूप से ध्यान रखा गया जहां पर पक्षियों के वास है।
सकोरे स्थापित करने के तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने सभी छात्राओं तक पहुंच स्थापित किए सकोरों के बारे में बताया और सभी से उनमें दानी पानी की व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।
इकाई की कार्यकर्ता कनिष्का भारद्वाज ने कहा कि हमे अपनी चिंता करने के साथ साथ अन्य जीव जंतुओं का भी ध्यान रखना चाहिए और समय समय पर ऐसे अभियान चलाए जाने चाहिए और कहा की सिर्फ सकोरे स्थापित करना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उनकी देखभाल करना भी है।
इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ता मुस्कान, वृंदा, नेहा, निकिता, प्रिया, भावना, अंजली, कुमकुम, सानिया, साक्षी, प्रियंका, सपना एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रही।
Translated by Google
Viral Sach – Keeping in view the rising heat, proper arrangement of food and water was made for the birds by the unit of Government Girls College, Sector 14, Gurgaon district, under ABVP Dimension Vikasarthi Vidyarthi (SFD).
Unit president Simran Raghav told that along with student interests, the student council also does social and environmental awareness work from time to time, under this, the campaign “Ek Sakora Ek Pran” campaign was launched through ABVP’s Dimension SFD. Done and every part of the college was mainly taken care of where birds reside.
After setting up the Sakore, the workers informed all the girl students about the Sakore established and urged them to maintain the arrangement of donated water in them.
Unit activist Kanishka Bhardwaj said that along with taking care of ourselves, we should also take care of other animals and such campaigns should be conducted from time to time and said that it is not only our duty to establish shelters but also to take care of them.
ABVP workers Muskan, Vrinda, Neha, Nikita, Priya, Bhavna, Anjali, Kumkum, Sania, Sakshi, Priyanka, Sapna and other workers were present on this occasion.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube