Gurugram

ABVP ने करवाई निबंध लेखन प्रतियोगिता

ABVP

 

Viral Sach : ABVP – भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम जिला इकाई द्वारा रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 95 वजीरपुर, गुरुग्राम में जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में गुरुग्राम के विभिन्न स्कूलों के 245 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

ABVP

 

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वनिशा का रहा। पुरस्कार में उन्हें 3100 रुपये का नकद पुरस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए। पिंकी को दूसरा स्थान मिला, उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र के साथ 2100 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यशिता शर्मा को तीसरा पुरस्कार मिला, उन्हें 1100 रुपये नकद पुरस्कार के साथ पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 10 छात्रों को प्रशंसा पुरस्कार के रूप में नकद पुरस्कार रु. 500 के साथ मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

 

ABVP

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, समाजसेवी श्री समय सिंह भाटी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संविधान में किसी एक विशेष समाज का प्रतिनिधित्व ना करते हुए सभी समाजों क प्रतिनिधित्व किया था। विशिष्ट अतिथि रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ. विजय चौहान जी कहा बाबासाहेब दलित नेता के साथ अच्छे अर्थशास्त्री कानून के ज्ञाता थे। जिन्होंने विभिन्न विषयों में शिक्षा प्राप्त किया व समाज को जागृत करने का काम किया।

 

ABVP

 

आज इस समय में हमें सभी को बाबासाहेब से प्रेरणा लेकर समाज में काम करना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष उपस्तिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गुरुग्राम सह विभाग कार्यवाह श्री बृजेश चौहान की रही। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे एबीवीपी गुरूग्राम के जिला प्रमुख डॉ. राकेश मुन्द्रा ने इस सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया व आगे भी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद समय समय छात्रहितो के साथ-साथ समाज हित में भी कार्य करने में प्रथम पंक्तियां खड़ी रहती है। इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का कार्यक्रम करवाया गया और आगे भी ऐसे ही समाज के महापुरुषों को लेकर कार्यक्रम करवाती रहेगी।

इस मौके पर गुरुग्राम विभाग प्रमुख प्रा दुष्यंत गौड, प्रांत सह मंत्री गौरव कटारिया, विभाग संगठन मंत्री गुरुग्राम करण पनिहारी, महानगर अध्यक्ष योगेश्वर दयाल, डा स्वाती सोम, राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक कुं आदिति राव, महानगर मंत्री मोनिका राव, राजकीय कन्या महाविद्यालय अध्यक्ष सिमरन राघव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोकेश नेहरा, अर्पित मित्तल, नेशनल लॉ कॉलेज अध्यक्ष अभिनव, कालेज मंत्री पूजा, जतिन गुप्ता, श्रुति, ज्योति, मन्नत, सुशांत राघव, रवि शर्मा व अन्य एबीवीपी गुरुग्राम इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Translated by Google 

Viral Sach : ABVP – On the occasion of 132nd birth anniversary of Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar, Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Gurugram district unit organized district level essay writing competition at Royal Public Senior Secondary School, Sector 95 Wazirpur, Gurugram. 245 students from different schools of Gurugram participated in the essay competition.

Vanisha got the first position in the essay competition. In the award, he was given a cash prize of Rs 3100, medal and certificate. Pinky stood second, was awarded a cash prize of Rs 2100 along with a medal and certificate. Yashita Sharma got the third prize, she was given a cash prize of Rs 1100 along with a medal and a certificate. 10 students as appreciation award with cash award of Rs. 500 along with medals and certificates.

Throwing light on the life of Baba Saheb, social worker Mr. Samay Singh Bhati, the chief guest of the program, said that he represented all the societies without representing any particular society in the Constitution. Special guest, Director of Royal Public Senior Secondary School, Dr. Vijay Chauhan said that Babasaheb was a Dalit leader as well as a good economist and a law scholar. Those who got education in various subjects and worked to awaken the society.

Today, in this time, we all should work in the society by taking inspiration from Babasaheb. Rashtriya Swayam Sevak Sangh Gurugram co-department Karyawah Shri Brijesh Chauhan had a special presence in the program. Dr. Rakesh Mundra, district head of ABVP Gurugram presiding over the program, thanked all the students who participated in all these competitions and asked them to take part in future competitions.

He told that from time to time, the student council stands in the first lines in working in the interest of the students as well as in the interest of the society. In this series, the program of essay writing competition was organized by the student council and in future too such programs will be organized for the great men of the society.

On this occasion, Gurugram Department Head Prof. Dushyant Goud, Provincial Co-Minister Gaurav Kataria, Department Organization Minister Gurugram Karan Panihari, Metropolitan President Yogeshwar Dayal, Dr. Swati Som, National Art Forum Provincial Coordinator Ms. Aditi Rao, Metropolitan Minister Monika Rao, Government Girls College President Simran Raghav, State Executive Member Lokesh Nehra, Arpit Mittal, National Law College President Abhinav, College Minister Pooja, Jatin Gupta, Shruti, Jyoti, Mannat, Sushant Raghav, Ravi Sharma and other ABVP Gurugram unit workers were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *