नगर निगम में भ्रष्ट अधिकारियों पर की जाएगी कार्रवाई – राव इंद्रजीत

Advertisement Holi 3

गुरूग्राम, (प्रवीन कुमार ) : केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा है कि निगम में भ्रष्टाचार फैला रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। राव ने निगम आयुक्त को निर्देश दिया कि निगम में फैले भ्रष्टाचार के प्रति गंभीर होकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। जनप्रतिनिधियों को भी नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वे गंभीरता से लोगों की समस्याओं को हल करवाएं।
केंद्रीय मंत्री बुधवार को गुरूग्राम के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न वार्डों में लगभग 35 करोड़ रूपए की लागत से करवाए जाने वाले 9 विकास कार्यों की आधारशिला रखने के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

गुरुग्राम नगर निगम की ओर से कूड़ा उठाने का काम कर रही कंपनी इकोग्रीन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि कंपनी अपनी शर्तों के अनुसार कार्य नहीं कर रही है उनके पास आने को शिकायत आ रही है अधिकारी इस पर निर्णय लें और वे इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे । कंस्ट्रक्शन वेस्ट उठाने को लेकर आ रही शिकायतों के बारे में राहुल ने कहा कि अगर कंपनी नियमों को तोड़ रही है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। केन्द्रीय मंत्री ने 9 विकास कार्यों की आधारशिला रखी है, उनमें 17.20 करोड़ रूपए की लागत से वार्ड-6 के सैक्टर-12ए में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण, लगभग 1.60 करोड़ रूपए की लागत से वार्ड-12 के धनवापुर फाटक से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक सडक़ निर्माण, वार्ड-19 के सैक्टर-15 पार्ट-1 की ग्रीन बैल्ट के नवीनीकरण पर लगभग 2.50 करोड़ रूपए, सैक्टर-15 पार्ट-1 में 7 पार्कों एवं सैक्टर-30 में 3 पार्कों के विकास एवं नवीनीकरण पर लगभग 1.86 करोड़ रूपए, वार्ड-20 के सभी पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण के लिए 1.81 करोड़ रूपए, वार्ड-21 के सभी पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ रूपए तथा वार्ड-32 के गांव कन्हैयी में सामुदायिक केन्द्र निर्माण के लिए 3.16 करोड़ रूपए के विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, वार्ड-4 के सैक्टर-21 में 14 पार्कों के नवीनीकरण पर 2.50 करोड़ रूपए तथा वार्ड-19 के सैक्टर-15 पार्ट-2 में ग्रीन बैल्ट के नवीनीकरण के लिए 2.41 करोड़ रूपए के विकास कार्य भी शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री ने शिलान्यास समारोह के बाद मेयर एवं निगम पार्षदों के साथ बैठक करके उनके वार्ड से संबंधित शिकायतों एवं कार्यों के बारे में जानकारी भी ली।

केंद्रीय मंत्री ने नगर निगम आयुक्त गुरुग्राम , नगर निगम आयुक्त मानेसर , उपायुक्त गुरुग्राम, हुड्डा एडमिनिस्ट्रेटर व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर गुरुग्राम में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस मौके पर गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, पटौदी की पूर्व विधायिका बिमला चौधरी, पूर्व मेयर विमल यादव निगम पार्षद अनूप सुखराली, वार्ड नंबर 19 से अश्वनी शर्मा, महेश दायमा, कपिल दुआ, विरेन्द्रराज यादव, सुनील गुर्जर, संजय प्रधान, अश्विनी , आरती यादव, रविन्द्र यादव, पूर्व पार्षद गजेसिंह कबलाना, निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, उपायुक्त डा. यश गर्ग, एचएसवीपी की प्रशासक जसप्रीत कौर, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, एसई राधेश्याम शर्मा एवं विवेक गिल सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Tribhuvan

Read Previous

1947 के विभाजन का दर्द – बुजुर्गों की जुबानी

Read Next

गुरुग्राम सिविल अस्पताल के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से की है बात – राव इंद्रजीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular