Viral Sach : Bodhraj Sikri – घर-घर दस्तक अभियान के तहत जन टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने पर CMO डॉ वीरेंद्र यादव ने आज समाजसेवी बोधराज सीकरी की टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
डॉ. यादव ने टीम को बधाई दी और श्री बोधराज सीकरी का धन्यवाद किया और कहा कि कोरोना के खिलाफ जिस प्रकार उन्होंने एक सजग सिपाही की तरह कमान उठाई है वो स्वयं में एक अद्वितीय उदाहरण है। जिसके सुखद परिणाम भी टीकाकरण के रूप में लोगों के सामने हैं।
इस पूरे अभियान में कोर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे विकास आर्य ने बताया कि बोधराज सीकरी जी और उनके सभी कार्यकर्ताओं ने न केवल घर-घर दस्तक अभियान को पूर्ण सफल बनाया बल्कि सरकार द्वारा जारी कोरोना किट भी कोरोना पॉजिटिव लोगों को घर-घर पहुंचाने में मदद की है।
श्री बोधराज सीकरी जी के प्रयासों से चलाए जा रहे टीकाकरण रथ द्वारा हर आयुवर्ग के लोगों का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। विशेषकर बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग लोगों को प्राथमिकता देकर उन्हें कोरोना के प्रकोप से बचाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
प्रशंसा पत्र मिलने पर मुख्य कार्यकर्त्ता गजेंद्र गोसाईं, संजय टंडन, यदवंश चुघ, राजकुमार कथूरिया और धर्मेंद्र बजाज ने बताया कि यह श्री बोधराज की निःस्वार्थ सेवा का सुखद परिणाम है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है और लोग पुनः अपनी दिनचर्या में सावधानीपूर्वक वापिस लौट रहे हैं।
डॉ यादव ने टीम को गाइड करते हुए कहा कि सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से टीकाकरण अभियान के प्रति माँ-बाप और बच्चों में जागरूकता लाने के प्रयास किये जाएँ और कहा कि टीकाकरण बहुत जरुरी है और इसके लिए पूरे गुरुग्राम को चार जोन में बाँटकर काम करें।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अर्जुन नगर व आसपास के लोगों ने बोधराज सीकरी से टीकाकरण सर्टिफिकेट के प्रिंट उपलब्ध करवाने की मांग रखी ताकि लोगों को यात्रा करने या किसी दफ्तर, मॉल में एंट्री में परेशानी का सामना न करना पड़े, श्री सीकरी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अर्जुन नगर में मुफ्त प्रिंटआउट निकलवाने की सुविधा दी।
इस अवसर पर टीम के सभी सदस्य जिनमें संजय टण्डन,गजेंद्र नाथ गोसाईं, किशोरीलाल डूडेजा, अनिल कुमार, राजकुमार कथूरिया, धर्मेंद्र बजाज, नरेंद्र कथूरिया, भीमसेन कामरा, अर्जुनदेव नासा, ओम प्रकाश कालरा, रमेश कामरा, यदवंश चुघ, एमआर कुमार, केके सिधवानी, गौरव चुघ, विजय बटला, आरके टंडन, राजीव सहगल उपस्थित रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Bodhraj Sikri – CMO Dr. Virendra Yadav honored the team of social worker Bodhraj Sikri with a letter of appreciation today for making important contribution in mass vaccination under door-to-door knocking campaign.
Dr. Yadav congratulated the team and thanked Mr. Bodhraj Sikri and said that the way he has taken command against Corona like a vigilant soldier is a unique example in itself. Whose pleasant results are also in front of the people in the form of vaccination.
Vikas Arya, who is playing the role of coordinator in this entire campaign, told that Bodhraj Sikri ji and all his workers not only made the door-to-door door-to-door campaign a complete success, but the corona kits issued by the government also helped in reaching corona positive people door-to-door. is of.
People of all age groups are being vaccinated door-to-door by the vaccination chariot being run by the efforts of Mr. Bodhraj Sikri. Especially giving priority to the elderly, sick and disabled people, all out efforts are being made to save them from the outbreak of Corona.
Chief workers Gajendra Gosain, Sanjay Tandon, Yadvansh Chugh, Rajkumar Kathuria and Dharmendra Bajaj said that it is a pleasant result of the selfless service of Mr. Bodhraj that the outbreak of the third wave of Corona is reducing day by day and people are returning again. Carefully returning to my routine.
Guiding the team, Dr. Yadav said that efforts should be made to create awareness among the parents and children about the vaccination campaign through social media or other methods and said that vaccination is very important and for this work should be done by dividing the entire Gurugram into four zones. Do it.
It is worth mentioning that some time ago people of Arjun Nagar and nearby places demanded Bodhraj Sikri to provide print of vaccination certificate so that people do not have to face any problem while traveling or entering any office, mall, Mr. Sikri took immediate action. While doing this, the facility of free printout was given in Arjun Nagar.
On this occasion, all the team members including Sanjay Tandon, Gajendra Nath Gosain, Kishorilal Dudeja, Anil Kumar, Rajkumar Kathuria, Dharmendra Bajaj, Narendra Kathuria, Bhimsen Kamra, Arjundev Nasa, Om Prakash Kalra, Ramesh Kamra, Yadvansh Chugh, MR Kumar, KK Sidhwani, Gaurav Chugh, Vijay Batla, RK Tandon, Rajiv Sehgal were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube