Gurugram

Freedom Movement में अग्रवाल समाज का रहा महत्वपूर्ण योगदान

AGARWAL VAISH SAMAJ, Freedom Movement

 

Viral Sach – Freedom Movement – देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह बात राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कही। वे शनिवार को अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की युवा एवं छात्र इकाई द्वारा श्री खाटू श्याम जी के सेठ सांवरा भवन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

समापन सत्र का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन, खाटू श्याम जी व महारानी लक्ष्मी की प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की।

इस अवसर तकनीकि शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट करके अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में सुभाष गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए संगठन के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला और उनकी टीम बधाई की पात्र है।

इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से युवाओं को राजनीति में लाने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है। देश की राजनीति में आज युवाओं की सख्त जरूरत है। अग्रवाल वैश्य समाज अपने संकल्प के माध्यम से युवाओं को राजनीति में लाने का एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है और युवाओं को इसके माध्यम से भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

 

AGARWAL VAISH SAMAJ, Freedom Movement

 

उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक समाज की वोटों से कोई सांसद, एमएलए या जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता। इसके लिए अन्य समाजों की भी स्वीकार्यता होनी चाहिए, लेकिन यह भी सत्य है कि अग्रवाल समाज की अन्य समाजों में पूरी पकड़ और स्वीकार्यता है।

अग्रवाल समाज की अन्य समाजों में इसलिए भी स्वीकार्यता इसलिए है कि वैश्य समाज के लोग किसी के साथ धोखा व बेईमानी नहीं करते और सदैव सेवा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अग्रवाल समाज के स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बलबूते पर ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं।

सामाजिक तौर पर हमें एक रहना चाहिए

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने उपस्थित समाज के लोगों से कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमें सामाजिक तौर पर एक रहना चाहिए। अग्रवाल समाज को अपने सोशल और इकोनॉमिकल रिलेशन को पहचाना होगा तभी एक बड़ा बदलाव आ सकता है।

अगर समाज के लोग एकजुट होकर तय कर ले तो सत्ता बदलने में कोई देरी नहीं लगेगी। राजनीतिक शक्ति मांगने से नहीं बल्कि अधिकारों की लड़ाई लडऩे से मिलती है। अग्रवाल समाज से गरीब-अमीर के भेदभाव को मिटाना होगा। समाज में ऐसा वर्ग ऐसा भी है जो अभावग्रस्त है, ऐसे लोगों व परिवारों को अपने गले लगाना होगा और
उनके दुख-सुख में शरीक होना होगा।

 

AGARWAL VAISH SAMAJ, Freedom Movement

 

राजनीति में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि राजनीति में फेस-टू-फेस संवाद एवं संबंधों का होना बेहद जरूरी है और राजनीति में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। इसके अलावा राजनीति में सुचिता का भी होना बहुत जरूरी है। बड़े दुख का विषय है कि आज राजनीति में निरंतर गिरावट आ रही है और राजनैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है।

राजनीति आदमी का व्यक्तित्व व चाल-चलन बेहद होना चाहिए। एक अच्छा व्यक्ति ही राजनीति से इसमें आई गिरावट को दूर कर सकता है। मंत्री सुभाष गर्ग ने राजस्थान सरकार द्वारा अग्रवाल समाज के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर अवकाश घोषित करने की घोषणा की है। इसके अलावा व्यापारिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की जा चुकी है और महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना करने पर कार्य तेजी से चल रहा है।

 

AGARWAL VAISH SAMAJ, Freedom Movement

 

हमें राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है: अशोक बुवानीवाला

अपने संबोधन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हमें राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है। जितनी हमारी जनसंख्या है, जितने हमारे वोट हैं, उस हिसाब से हमें मान-सम्मान राजनीति में नहीं मिल रहा। उतनी हिस्सेदारी से हमें दूर रखा जा रहा है। राजनीति में अहम हिस्सेदारी समाज का हक है।

राजनीति दलों ने अग्रवाल वैश्य समाज को सिर्फ वोट लेने का ही जरिया बना कर रख दिया है। देश की आर्थिक मजबूती में अग्रवाल वैश्य समाज की अहम भूमिका है। अशोक बुवानीवाला ने कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत सभी दलों को अग्रवाल वैश्य समाज को राजनीति में हिस्सेदारी की बात कही है।

हमारे अनुपात के हिसाब से हमें आगामी चुनावों में टिकटें दी जाएं, ताकि समाज के लोग राजनीति में आगे बढ़ सकें। इस मौके पर श्रीनिवास गुप्ता, सुभाष तायल, नवीन गोयल, विजय सोमानी, प्रदीप अग्रवाल, ललित बंसल, पवन अग्रवाल, अमरनाथ आर्य, हरिओम भाली मित्तल, नवदीप बंसल, दीपांशु बंसल, रवि गर्ग, विकास गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग व पंकज कसेरा सहित प्रदेशभर से आए सेंकड़ों अग्रबंधू मौजूद थे।

हरियाणा में हो महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना

शिविर में समापन सत्र में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने मांग उठाई कि जिस प्रकार से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना कर रही है। ठीक उसी तर्ज पर हरियाणा में भी महाराजा अग्रसैन कल्याण बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए।

क्योंकि महाराजा अग्रसेन की कर्म भूमि हरियाणा के हिसार की अग्रोहा भूमि रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को स्कूलों के पाठ्यक्रम में जोड़ा गया था लेकिन वर्तमान सरकार ने उन पाठ्यक्रमों को पुस्तकों से हटवा दिया।

हरियाणा राज्य में अग्रवालों की तादाद 7 प्रतिशत है। फिर भी इस समाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। अपनी अनदेखी को लेकर प्रदेश का अग्रवाल समाज चिंतित व दुखी है।

Translated by Google 

Viral Sach – Freedom Movement – The Agarwal community has played an important role in the freedom movement of the country. This was said by Subhash Garg, Minister of State for Technical Education, Government of Rajasthan. He was addressing the concluding session of the training camp being run by the youth and student unit of Aggarwal Vaishya Samaj Haryana at Seth Sanwara Bhawan of Shri Khatu Shyam ji on Saturday.

The closing session was started by lighting the lamp in front of the idols of Maharaja Agrasen, Khatu Shyam ji and Maharani Lakshmi. The program was presided over by Ashok Buwaniwala, State President of Aggarwal Vaish Samaj.

On this occasion, Technical Education Minister Subhash Garg was felicitated by presenting mementos and organ clothes. In his address, Subhash Garg said that the organization’s president Ashok Buwaniwala and his team deserve congratulations for organizing such a training camp.

A road map is being prepared to bring youth into politics through such training camps. Today there is a dire need of youth in the politics of the country. Agarwal Vaish Samaj is giving a good platform to bring youth into politics through its resolution and youth should take full advantage of it.

He also said that no one can become MP, MLA or people’s representative by the votes of any one society. For this there should be acceptance of other societies as well, but it is also true that Agrawal society has complete hold and acceptance in other societies.

Aggarwal society is accepted in other societies because the people of Vaish society do not cheat and dishonesty with anyone and always stand ready to serve. The Agarwal community has played an important role in the freedom movement of the country. Today we are breathing freedom because of the important role played by the freedom fighters of Agrawal community.

socially we should stick together

Minister of State Subhash Garg told the people present that our political ideologies may be different, but we should remain united socially. Aggarwal society must have recognized its social and economic relation only then a big change can come.

If the people of the society unite and decide, then there will be no delay in changing the power. Political power is gained not by demanding but by fighting for rights. The discrimination between rich and poor has to be removed from Agrawal society. There is such a class in the society which is deprived, such people and families have to be embraced and
Will have to share in their sorrows and happiness.

never give up in politics

Minister of State Subhash Garg said that it is very important to have face-to-face communication and relations in politics and one should never give up in politics. Apart from this, it is very important to have suchita in politics. It is a matter of great sadness that today politics is continuously declining and political values are declining.

The personality and behavior of a political person should be very good. Only a good person can remove the decline in politics. Referring to the work done by the Rajasthan government for the Agrawal community, Minister Subhash Garg said that the Rajasthan government has announced to declare a holiday on Maharaja Agrasen Jayanti. Apart from this, the Traders Welfare Board has been established and the work on the establishment of Maharaja Agrasen Welfare Board is going on fast.

We are being pushed back in politics: Ashok Buwaniwala

In his address, State President of the organization Ashok Buwaniwala said that we are being pushed back in politics. We are not getting respect in politics according to our population and our votes. We are being kept away from that much share. Important participation in politics is the right of the society.

Political parties have made Agrawal Vaish Samaj only a means of getting votes. Agrawal Vaish community has an important role in the economic strength of the country. Ashok Buwaniwala has told all the parties including Congress, BJP, Aam Aadmi Party about participation of Agarwal Vaish Samaj in politics.

According to our proportion, we should be given tickets in the upcoming elections, so that the people of the society can move forward in politics. On this occasion, Shrinivas Gupta, Subhash Tayal, Naveen Goyal, Vijay Somani, Pradeep Agarwal, Lalit Bansal, Pawan Agarwal, Amarnath Arya, Hariom Bhali Mittal, Navdeep Bansal, Dipanshu Bansal, Ravi Garg, Vikas Garg, Vedprakash Garg and Pankaj Kasera from all over the state. Hundreds of Agrabandhus from all over were present.

Establishment of Maharaja Agrasen Welfare Board in Haryana

In the concluding session of the camp, State General Secretary of Agrawal Vaish Samaj Rajesh Singla raised the demand that the way the Ashok Gehlot government of Rajasthan is setting up the Maharaja Agrasen Welfare Board. On the same lines Maharaja Agrasain Welfare Board should also be established in Haryana.

Because Maharaja Agrasen’s Karma Bhoomi has been the Agroha Bhoomi of Hisar in Haryana. He said that in the previous government, the biography of Maharaja Agrasen was included in the curriculum of the schools, but the present government removed those courses from the books.

The population of Agarwals in the state of Haryana is 7 percent. Yet this society is constantly being ignored. The Agarwal community of the state is worried and sad about its neglect.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *