Viral Sach – मानेसर, भारतीय सेना में Ahir Regiment के गठन को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा आज से महाअभियान चलाएगा। अभियान के पहले चरण में प्रदेश में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद नवनियुक्त प्रभारियों की देखरेख में जिला, ब्लॉक तथा गांव स्तर की टीमों का गठन किया जाएगा।
इसके लिए मोर्चा की टीम द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। मंगलवार को खेडकीदौला में सम्पन्न हुई बैठक के बाद मोर्चा की कोर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर सरकार के रवैये लगता है कि आंदोलन लंबा चलेगा। इसलिए मोर्चा द्वारा ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
आगामी दिनों में पहले हरियाणा तथा इसके बाद पूरे देश में प्रदेश से गांव स्तर की टीमों के गठन का कर दिया जाएगा। इसके अलावा पूरे देश में निशुल्क सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर मोर्चा की मांग को समर्थन देने वाले सर्व समाज के लोगों को शामिल किया जाएगा।
मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर यादव समाज एकमत है। देश के सभी यादव संगठनों से भी बातचीत की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। मोर्चा द्वारा संगठन की मजबूती के बाद पूरे देश में एक साथ कई स्थानों पर धरने प्रदर्शन के साथ, रोड शो, तिरंगा यात्रा निकालने, टोल फ्री करने की रूपरेखा तैयार की गई है। देश के विभिन्न प्रदेशों से एक साथ संसद कूच के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
–70 वर्षो से लगातार उठती रही है अहीर रेजिमेंट की मांग
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि पिछले 70 वर्षो से यादव समाज द्वारा लगातार अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को उठाया जा रहा है। इसके बावजूद समाज को कामयाबी नहीं मिली।
लेकिन इस बार इस मुद्दे पर यादव समाज पूरी तरह एकजुट तथा प्रतिबद्व है तथा जब तक सरकार रेजिमेंट के गठन को स्वीकृति नहीं देती, मोर्चा की अगुवाई में यादव समाज का ये संघर्ष यूं ही जारी रहेगा।
–सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर सरकार को घेरने व दबाव बनाने के लिए यादव बाहुल्य गांवों में रेजिमेंट की मांग का समर्थन करने वाले जनप्रतिनिधियों को ही गांव में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, चाहे वो किसी भी दल या पार्टी से संबंध रखता हो। इसके लिए गांव के प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि हमारा आंदोलन विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक है। यादव समाज अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर केवल अपने अधिकार व सम्मान के लिए आंदोलन कर रहा है।
Translated by Google
Viral Sach – Manesar, United Ahir Regiment Morcha will launch a grand campaign from today regarding the ongoing movement regarding the formation of Ahir Regiment in the Indian Army. In the first phase of the campaign, district in-charges will be appointed in the state. After this, district, block and village level teams will be formed under the supervision of the newly appointed in-charges.
For this, complete preparations have been made by the Morcha’s team. After the meeting held at Khedkidola on Tuesday, the members of the core committee of the Morcha told that the attitude of the government on the issue of Ahir Regiment seems that the movement will continue for a long time. That’s why Morcha Dwara has started working towards strengthening the organization.
In the coming days, first in Haryana and then in the whole country, village level teams will be formed from the state. Apart from this, a free membership campaign will also be run across the country. Under this campaign people from all walks of life supporting the demand of the Morcha on the issue of Ahir Regiment will be involved.
The members of the Morcha told that the Yadav community is unanimous on the issue of Ahir Regiment. The process of talks with all the Yadav organizations of the country was also completed. After the strengthening of the organization by the Morcha, a road show, taking out the Tiranga Yatra, making it toll free, along with demonstrations at many places across the country, has been prepared. The program of simultaneous march to Parliament from different states of the country is also being finalised.
The demand for Ahir regiment has been rising continuously for 70 years.
The members of United Ahir Regiment Morcha said that for the last 70 years, the demand for formation of Ahir Regiment is continuously being raised by the Yadav community. Despite this, the society did not get success.
But this time the Yadav community is completely united and determined on this issue and until the government gives approval to the formation of the regiment, this struggle of the Yadav community under the leadership of the Morcha will continue like this.
Strategy made to surround the government
In order to surround and pressurize the government on the issue of Ahir Regiment, only people’s representatives who support the demand of the regiment in Yadav-dominated villages will be allowed to enter the village, regardless of which party they belong to. For this, the work of putting boards at the entrance of the village has been started.
Morcha members said that our movement is purely non-political. Yadav Samaj is agitating only for its rights and respect for the demand of formation of Ahir Regiment.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube