Viral Sach – गुरुग्राम, All India Council of Mayors द्वारा गुरुग्राम के होटल हयात में एग्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न नगर निगम में मेयर शामिल हुए।
इस बैठक का आयोजन अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे। दरअसल ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर देश भर के महापौर का एक संगठन है, जिसमें समय-समय पर अलग-अलग राज्यों में निगम क्षेत्र में विकास कार्य और योजनाओं को लेकर चर्चा होती है।
इस वक्त देश में 214 नगर निगम क्षेत्र हैं जिनके मेयर इस काउंसिल के सदस्य है , जिसमें ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की एग्जीक्यूटिव कमेटी की यह बैठक थी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित तमाम राज्यों से मेयर शामिल हुए, जिनमे दिल्ली की मेयर शैली चौधरी, अम्बाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा, पंजाब के अबोहर से मेयर विमल त्रिपाठी, जयपुर राजस्थान से मेयर सौम्या गुर्जर, उत्तरप्रदेश के लखनऊ से मेयर सुषमा खर्कवाल सहित कई मेयर मौजूद रहे।
इस बैठक में पंहुचे तमाम मेयर्स ने अपने अपने नगर निगम क्षेत्र को लेकर चर्चा की तो वन्ही ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ़ मेयर्स के द्वारा सांसद कार्तिकेय शर्मा को एक मांग पत्र भी सोपे जिसमें केंद्र सरकार से कई मांग रखी गई। एआइसीएम की चेयरमैन एवं बुरहानपुर से मेयर माधुरी अतुल पटेल के अनुसार 1994 में जो 74 वा संशोधन हुआ था।
उसे अभी तक कई राज्यो ने लागू नही किया है जिसके कारण महापौरों को अपने क्षेत्र में कार्य करने पर कठिनाई आती है, लोगो की अपेक्षा निगम से बढ़ी है और सरकार भी नगर निगम को काम तो सौंप रही हैं लेकिन संसाधन और प्रशासनिक अधिकार नही दिए गए है ऐसी ही विंसगतियो को लेकर चर्चा की गई है और यह भी मांग की गई है कि देश मे एक समान कानून बने।
ऐसे ही मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के नाम सांसद कार्तिकेय शर्मा को एक मांग पत्र सौंपा है | जिसमें सांसद कार्तिक के शर्मा ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से बात करेंगे संसद में भी इस मुद्दे को उठाएंगे और जल्द महापौर के एक डेलिगेशन की मुलाकात केंद्र सरकार से कराएंगे।
आल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज देश के विभिन्न राज्यों से आए मेयर ने अपने-अपने निगम क्षेत्र के मुद्दों को लेकर चर्चा की और एक मांग पत्र भी मुझे सौंपा है जिनके मुद्दे पर केंद्र सरकार से जल्द बात करेंगे।
मेयर्स के मुद्दे जनता से सरोकार रखते है जिनका पूरा होना जरूरी है। तमाम मेयर्स का जनता से सीधा सरोकार होता है और लोगों की भी काफी उनसे उम्मीदें होती हैं इसलिए मेयर्स के अधिकारों में समानता होनी चाहिए ताकि उन्हें काम करने का मौका मिले |
ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ मेयर्स की बैठक में पहुंचे विभिन्न राज्यों के मेयर्स ने अपने अपने निगम क्षेत्र के मुद्दों और उनके विचारों को लेकर चर्चा की, जिसमें अलग अलग निगमो से महापौर ने कहा कि इस तरह की बैठक में जब चर्चा होती है तो सभी को कुछ नया जानने और सीखने को मिलता है कि हम अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कैसे बेहतर कार्य कर सकते हैं और इसी को लेकर हमेशा चर्चा की जाती है |
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram, Executive Committee meeting was organized by All India Council of Mayors at Hotel Hyatt, Gurugram in which mayors of various municipal corporations from different states of the country participated.
This meeting was organized by Ambala Mayor Shakti Rani Sharma in which MP Karthikeya Sharma arrived as the chief guest. Actually, All India Council of Mayors is an organization of mayors from across the country, in which from time to time discussions are held regarding development work and schemes in the corporation area in different states.
At present, there are 214 municipal corporation areas in the country whose mayors are members of this council, in which this meeting of the Executive Committee of All India Council of Mayors was held, mayors from all the states including Haryana, Delhi, Punjab, Uttar Pradesh, Rajasthan, Madhya Pradesh were included. Many mayors including Delhi Mayor Shaili Choudhary, Ambala Mayor Shakti Rani Sharma, Abohar Mayor Vimal Tripathi from Punjab, Jaipur Mayor Soumya Gurjar from Rajasthan, Sushma Kharkwal Mayor from Lucknow, Uttar Pradesh were present.
All the mayors present in this meeting discussed about their respective Municipal Corporation areas and the All India Council of Mayors also handed over a demand letter to MP Karthikeya Sharma in which many demands were made from the Central Government. According to Madhuri Atul Patel, Chairman of AICM and Mayor of Burhanpur, the 74th amendment was made in 1994.
Many states have not yet implemented it, due to which mayors face difficulty in working in their areas, people’s expectations from the corporation have increased and the government is also handing over work to the municipal corporation but resources and administrative powers are not given. Such irregularities have been discussed and it has also been demanded that a uniform law should be made in the country.
Regarding similar issues, a demand letter has been submitted to the Central Government to MP Karthikeya Sharma. In which MP Karthik K Sharma has said that he will talk to the Central Government on this issue, will also raise this issue in the Parliament and will soon get a delegation of the Mayor to meet the Central Government.
MP Karthikeya Sharma, who arrived as the chief guest in this meeting of All India Council of Mayors, said that today mayors from different states of the country discussed the issues of their respective corporation areas and have also handed over a demand letter to me on which issues Will talk to the central government soon.
Mayors’ issues are of public concern and need to be fulfilled. All mayors have direct relations with the public and people also have a lot of expectations from them, hence there should be equality in the rights of mayors so that they get a chance to work.
Mayors from different states, who reached the meeting of All India Council of Mayors, discussed the issues and their views of their respective corporations, in which mayors from different corporations said that when discussions are held in such meetings, everyone gets something. We get to know and learn new things about how we can do better work for the people of our area and this is always discussed.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube