गुडग़ांव : सामाजिक संस्था All Skill and Research Foundation द्वारा बसई स्थित श्री राधा कृष्ण गौशाला में गौपालकों तथा गौरथ चालकों को सम्मान के रूप में राशन, कंबल, कपड़े व अन्य जरूरत के सामान का वितरण किया।
जरुरतमंदों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कड़ाके की सर्दी में 28 गौ पालको तथा रथ चालकों को सम्मान के रूप में खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े आदि वितरित किए गए। समाजसेविका रेणू बंसल ने संस्था केे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था जरुरतमंदों की सेवा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रही है।
अन्य संस्थाओं को भी इनका अनुसरण करते हुए कडक़ड़ाती ठंड से जरुरतमंदों को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। आचार्य मनीष, रविंद्र गुप्ता आदि का भी कहना है कि संस्था निस्वार्थ भाव सेे कार्य कर रही है। दानवीरों को संस्था का सहयोग करना चाहिए।
संस्था के अध्यक्ष एमपी शर्मा का कहना है कि संस्था महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए भी सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर शिक्षा, ब्यूटीशियन जैसे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन कर रही है, जिसका बड़ी संख्या में युवा वर्ग लाभ उठा रहा है।