Gurugram

All Skill and Research Foundation ने वितरित किए गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री

All Skill and Research Foundation

 

गुरुग्राम : समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए सामाजिक संस्था All Skill and Research Foundation द्वारा साईं कुष्ठ आश्रम केे आश्रितों व जरुरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरित की गई।

संस्था के एमपी शर्मा का कहना है कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में जरुरतमंद लोगों के पास आश्रय और वस्त्रों का अभाव होने से उन्हें सर्दी में खुले आसमान के ठिठुरना पड़ता है। संस्था अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाह कर रही है औैर विभिन्न क्षेत्रों में जरुरतमंदों व निराश्रितों को गर्म वस्त्र एवं खाद्य सामग्री भेंट कर रही है।

आचार्य मनीष, रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि संस्था 3 वर्षों से जरुरतमंदों की सेवा कर रही है। दिल्ली-एनसीआर के क्षेेत्रों में अब तक 278 वंचित लोगो को अभियान के तहत लाभन्वित किया गया है। वीरेंद्र सिंह बोकन तथा अभय ने बताया कि नाथूपुर स्थित होमलेस चिल्ड्रन हॉस्टल के 50 बच्चों को जूते, कपड़े व पाठ्य सामग्री भेंट की गई।

आगामी 14 जनवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी में भी जरुरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में राजेश कुमार, नरेश बंसल, राधेश्याम गुप्ता, केशव, मुरली आदि का सहयोग रहा।

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Follow us on Instagram

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *