गुरुग्राम,(ब्यूरो) : समाजसेविका अंजलि राही ने सरकार से विनती की है कि निजी स्कूलों द्वारा आमजन पर पड़ रहे अतिरिक्त शुल्क भार को कम किया जाए। पिछले एक वर्ष से काम-काज न होने की वजह से आमजन को अपने जीवन निर्वाह के लिए भी कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अभिभावकों द्वारा सभी अतिरिक्त शुल्क न भर पाने की स्थिति में कई स्कूलों ने बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद कर दी । वैसे ही कोरोना का प्रभाव बड़ो के साथ- साथ बच्चों पर भी पड़ रहा है और ऐसे में अगर स्कूल भी बच्चों को ऑनलाइन कक्षा देने से मना कर देंगे तो बच्चों का भविष्य क्या रह जाएगा। प्रत्येक देश का भविष्य, आने वाली पीढ़ी हमारे बच्चे ही है।
कही न कही यह सब भी आमजन के मानसिक संतुलन को बिगाड़ रहा हैं, साथ ही साथ बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।
सरकार से विनम्र निवेदन है कि पिछले वर्ष की तरह, इस वर्ष भी केवल ट्यूशन फीस की मंजूरी कर दीजिए ताकि आमजन पर अतिरिक्त भार न पड़े।