Politics

New Gurugram के साथ पुराने गुरुग्राम में भी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन जरूरी

New Gurugram, sudhir singla

 

गुरुग्राम : New Gurugram – विधायक सुधीर सिंगला ने कहा है कि देश, प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी से बचाने में केंद्र व राज्य सरकार ने सकारात्मक प्रयास करते हुए हर प्लेटफार्म पर काम किया है।

जिले में कोरोना के ठीक होने वालों की दर बढ़ रही है और नए केस कम आने लगे हैं। कोरोना को हराने के लिए गुरुग्राम की जनता का सहयोग सराहनीय है। जिले में कोरोना संक्रमितों को चिकित्सा सुविधाओं व खान-पान की भी सुविधा दी जा रही है।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आगे भी इसी तरह से नियमों का पालन करते रहें। सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के चलते अब यहां कोरोना दम तोड़ रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम जिले की तैयारियों को सराहा है। चाहे दवा की बात हो या टेस्टिंग की, सरकार ने सफलतापूर्वक काम किया।

उन्होंने कहा कि अब कोरोना की सेल्फ टेस्ट किट भी तैयार कर दी गई है। जिससे लोग घरों में ही अपनी कोरोना जांच कर सकेंगे। उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे संक्रमण फैलने का खतरा काफी हद तक टल जाएगा। कोरोना की चेन टूटेगी। डीआरडीओ द्वारा दवा के रूप में तैयार किया गया पाउडर भी कोरोना को हराने में अब नया हथियार देश को मिल गया है।

गुरुग्राम में नया प्रयोग ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन किया गया। लोगों को मॉल्स व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वैक्सीन लगाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों इस अभियान को सराहा। विधायक सुधीर सिंगला ने सुझाव दिया है कि अब इस तरह की ड्राइव नए गुरुग्राम के साथ पुराने गुरुग्राम में भी शुरू की जाए।

यहां और अधिक लाभ होगा। अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा सकेगा। हर आदमी तक इसके माध्यम से पहुंचा जा सकता है। दूसरी तरफ डोर-टू-डोर ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे जारी है। इसके भी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

इससे प्रत्येक ग्रामीण का स्वास्थ्य रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। जीएमडीए कार्यालय में इंटीग्रेटेड कमांड एवं रिस्पॉन्ड कंट्रोल सेंटर से भी कोरोना को लेकर सराहनीय काम हो रहा है।

जिला भर में क्षेत्रवाइज, वार्ड वाइज कोरोना के मरीजों का डाटा अपडेट हो रहा है। यह डाटा भविष्य में सरकार, प्रशासन द्वारा योजनाएं तैयार करने में काम आएगा। कई ऑप्शन हमारे पास हो गए हैं और इनके माध्यम से अब हम जल्द ही कोरोना पर काबू पा लेंगे।

सरकार द्वारा प्रदेश के बीपीएल व बीपीएल सूची से बाहर गरीबों के कोरोना संक्रमित होने पर उपचार का पूरा खर्च वहन करने का निर्णय भी सराहनीय है। इससे गरीबों को बहुत राहत मिलेगी। उनका अच्छे अस्पतालों में उपचार हो सकेगा।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सरकार हर तरह से देश, प्रदेश के लोगों के जीवन को बचाने को संकल्पबद्ध है।

Translated by Google 

Gurugram: New Gurugram – MLA Sudhir Singla has said that the central and state governments have worked on every platform while making positive efforts to save the country and the people of the state from the corona pandemic.

The recovery rate of corona is increasing in the district and new cases have started coming down. The cooperation of the people of Gurugram to defeat Corona is commendable. Medical facilities and food and drink facilities are also being provided to the corona infected in the district.

MLA Sudhir Singla said that keep following the rules in the same way in future also. Due to the facilities provided by the government, now Corona is dying here. Prime Minister Narendra Modi himself has appreciated the preparations of Gurugram district. Whether it is about medicine or testing, the government worked successfully.

He said that now the self test kit of Corona has also been prepared. With which people will be able to test their corona at their homes. They don’t have to go out. This will reduce the risk of spreading the infection to a great extent. The chain of corona will break. The country has now got a new weapon to defeat Corona, the powder prepared by DRDO in the form of medicine.

New experiment drive through vaccination was done in Gurugram. People were vaccinated in malls and other public places. Prime Minister Narendra Modi also appreciated this campaign in the past. MLA Sudhir Singla has suggested that now such a drive should be started in old Gurugram along with new Gurugram.

There will be more profit here. More and more vaccinations can be done. Every man can be reached through it. On the other hand, door-to-door rural health survey is going on. Positive results are also coming out of this.

With this, the health record of each villager is being prepared. Commendable work is also being done on Corona from the Integrated Command and Response Control Center in the GMDA office.

Region-wise, ward-wise data of corona patients is being updated across the district. This data will be useful in preparing plans by the government and administration in future. We have got many options and through these now we will soon control the corona.

The government’s decision to bear the full cost of treatment of poor people who are infected with corona outside the BPL and BPL list of the state is also commendable. This will give a lot of relief to the poor. He can be treated in good hospitals.

MLA Sudhir Singla said that the government is determined to save the lives of the people of the country and the state in every way.

Follow us on Facebook 

Read More News 

 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *