Gurugram

Anjali Rahi – कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन

anjali rahi

 

Viral Sach – गुरुग्राम : सामाजिक कार्यकर्ता Anjali Rahi ने कोरोना संकट जो कि अब बच्चों के लिए खतरनाक होगा को देखते हुए लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वान किया।

 

Anjali Rahi

उन्होंने कहा, जैसा कि अब सब कुछ धीरे- धीरे खुल गया है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है। प्रेस को जारी अपनी बात में उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने हमकों सबक दिया है कि लापरवाही करने का क्या हाल होता है। कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादातर सभी ने अपनों को खोया है और उस दुःख से उभर पाना बहुत मुश्किल है। यदि हम अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं तो हम अपने साथ-साथ दूसरों की ज़िंदगी, अब तो बच्चों की भी ज़िंदगी को भी ख़तरे में डाल रहे हैं।

 

Anjali Rahi

 

जब भी हम किसी भी कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं चाहे वह हमारा ऑफिस या दुकान हो, शॉपिंग हो, सेवा हो, कुछ भी हो, कोरोना प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सामाजिक दूरी आदि का पालन करें। प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों / आदेशों का भी पालन जरूर करें क्योंकि कोरोना से निपटने की ज़िम्मेदारी हम सबकी हैं।

Translated by Google

Viral News – Gurugram: Social worker Anjali Rahi called upon people to follow the corona protocol in view of the corona crisis which would now be dangerous for children.

He said, as now everything has opened slowly but it does not mean at all that the corona is over. In his talk released to the press, he said that the second wave of Corona has taught us a lesson as to what is the condition of negligence. In the second wave of Corona, most everyone has lost their loved ones and it is very difficult to overcome that grief. If we are still being negligent, then we are putting our lives as well as the lives of others in danger, now even the lives of children.

Whenever we are going out for any work whether it is our office or shop, shopping, service, whatever, follow the corona protocol like mask, social distance etc. Make sure to follow the rules/orders made by the administration as it is the responsibility of all of us to deal with Corona.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *