Viral Sach : 19 मार्च को समाज सेवी अंजलि राही का जन्मदिन उनके निवास स्थान पर सत्संग करके मनाया गया। इस अवसर पर गुरुजी और साई बाबा जी के भजनों द्वारा सत्संग किया गया। इस मोके पर भाजपा नेता नवीन गोयल, वायरल सच ऑनलाइन मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण कुमार, हेमा गोयल, शंकर टेंट हाउस से अमित बवेजा, लेडी फ्लोरेंस स्कूलकी प्रिंसिपल रचना अरोड़ा, कायाकल्प योगा सेंटर से रीमा छाबड़ा एवं शहर के विभिन्न समाजिक संस्थाओं, राजनैतिक व गणमान्य लोगों, परिवार के सदस्य, मित्रगण, सहयोगी टीम ने पहुंच कर सत्संग का लाभ उठाया व अंजलि राही को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं एवं दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस दौरान अंजलि रही ने फ़ोन, व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, मैसेंजर आदि माध्यमों से हजारों की तादाद में शुभचिंतकों द्वारा मिली बधाइयों के लिए उनका साधुवाद किया।कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित लोगों ने प्रण भी लिया की कि जिस तरह से हम भगवान जी का आशीर्वाद समझते हुए लंगर प्रसाद का 1-1 कण ग्रहण करते हैं,अपनी प्लेट में कुछ भी झूठा नहीं छोड़ते। उसी प्रकार किसी भी सामाजिक कार्यक्रम , शादी, रेस्टोरेंट आदि में भी भगवान जी का प्रसाद समझते हुए कुछ भी झूठा न छोड़े।