Viral Sach : द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को देश की कई राज्य सरकारों ने करमुक्त किया है, एवं राष्ट्रभक्त दर्शकों ने इस फ़िल्म को स्वयं के स्तर पर प्रचारित कर देश के कोने कोने तक पहुंचाने का कार्य किया ओर कर रही है।फ़िल्म को आमजन द्वारा देखे जाने की अपील देश के बड़े बड़े राजनीतिक दलों, कई सामाजिक संगठनों से लेकर आम हिंदुस्तानी तक की जा रही है । कश्मीर में 19 जनवरी 1991 को कश्मीर में किये गए उत्पीड़न के पीड़ितों की पीड़ा को 32 वर्ष बाद देश के समक्ष पेश किया गया है।सभी राष्ट्र भक्त दर्शकों की तरह फ़िल्म के निमार्ता निर्देशक श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री व सहयोगियों को भी फ़िल्म द्वारा की गई कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा कश्मीर पीड़ितों को दिए जाने की घोषणा करने की मांग करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने की है।
उन्होंने कहा कि भावनाओ का व्यापार करने वाले फ़िल्म निर्माता निर्देशक बड़ा दिल दिखाते हुए इस फ़िल्म की कमाई को कश्मीर पीड़ितों के उत्थान में लगाने की घोषणा कर वास्तविक पीड़ितों को आर्थिक मदद पहुंचाने का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए और यह उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए की राष्ट्र के कश्मीर विभीषिका के पीड़ितों के प्रति संवेदनशील देश की जनता ही नहीं बल्कि फ़िल्म निर्देशक व निर्माता श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री भी है।
Tags: Guruugramnews