Viral Sach :- गुरूग्राम, Environmental Protection – अप्रैल माह के पहले दिन को अमूमन अप्रैल फूल दिवस के रूप में मनाने की प्रथा है, लेकिन इस बार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इस दिन को अप्रैल कूल दिवस के रूप में मनाकर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
निगम अधिकारियों ने अपने कार्यालय परिसरों में पौधारोपण किया तथा यह संदेश दिया कि सभी लोग पहली अप्रैल को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं तथा उसका पालन पोषण करें।
नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने सैक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय परिसर में अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पौधारोपण किया, जबकि एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई ने पहली अप्रैल को प्रात: सैक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
उनके साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के दिशा-निर्देश पर पहली अप्रैल को यह पौधारोपण अभियान चलाया गया।
Translated by Google
Viral Sach :- Gurugram, Environmental Protection – It is customary to celebrate the first day of the month of April as April Fool’s Day, but this time the Municipal Corporation of Gurugram is celebrating this day as April Cool Day, giving the message of environmental protection to the citizens. Gave.
Corporation officers planted saplings in their office premises and gave a message that all people must plant at least one tree on April 1 and nurture it.
Dr. Vaishali Sharma, Additional Commissioner, Municipal Corporation, Gurgaon, along with other officers and employees planted saplings in the corporation office premises, Sector-42, while Additional Municipal Commissioner, Rohtash Bishnoi, first reached the corporation office, Sector-34, on April 1 morning. Planted trees in the campus.
Along with him, other officers and employees also took a pledge to protect the environment by planting saplings. This tree plantation drive was started on April 1 on the directions of Mukesh Kumar Ahuja, Commissioner, Municipal Corporation, Gurgaon.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube