Gurugram

Arya Samaj Auditorium Heritage City में अंतर प्रादेशिक सांगीतिक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Arya Samaj Auditorium Heritage City

 

Viral Sach : Arya Samaj Auditorium Heritage City – सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा निःशुल्क अंतर राज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा सातवीं से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता देशभक्ति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित गीतों पर आधारित होगी।

प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में संगीत का अहम स्थान है इसके माध्यम से विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रोगों व व्याधियों से मुक्ति प्रदान करता है।

संगीत की तीनों धाराएं गायन, वादन व नृत्य ना केवल स्वर ताल व लय की साधना है बल्कि एक योगिक क्रिया है। जिससे शरीर मन व प्राण तीनों में शुद्धता और चेतनता आती है। अतः विद्यार्थियों के हित हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं।

इस प्रतियोगिता में सभी स्कूल बढ़ चढ़कर भाग लें, साथ ही यह भी बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता दस शहरों में आयोजित की जा रही हैं जिनमें फ़रीदाबाद, दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, मोरादाबाद एवं बरेली आदि।

प्रत्येक शहर से जो स्कूल जिले स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करेंगे उनके मध्य 11 अगस्त 2023 को सतयुग दर्शन सभागार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण कई यू ट्यूब चैनल्स पर किया जाएगा।

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की संपूर्ण भारत में 19 शाखाएं हैं और सभी शाखाएं प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त हैं । इनमें कुशल अध्यापकों द्वारा अनेकों विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की विद्या दी जा रही है।

बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु प्रथम स्थान हासिल करने वालों को 5100 रूपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वालों को 3100 रूपए एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों को 2100 रुपए पुरुष्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

यह भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ना केवल आपके मन बुद्धि और विवेक का संचालन ठीक दिशा में होता है बल्कि ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से अपनी सकारात्मक ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर सकते हैं इससे ना केवल आप अपने माता पिता, विद्यालय बल्कि अपने देश का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा सकते हैं ।

Translated by Google 

Viral Sach: A free inter-state music competition is being organized by Satyug Darshan Sangeet Kala Kendra, in which students from class VII to class XII can participate. This competition will be based on songs based on patriotism and human values.

Principal Dipendra Kant told that music has an important place in the life of students, through this it gives freedom to the students from physical and mental diseases and ailments.

All the three streams of music, singing, playing and dancing are not only the practice of vocal rhythm and rhythm but also a yogic activity. Due to which purity and consciousness comes in the body, mind and soul. Therefore, this competition is being organized for the benefit of the students.

All schools should participate enthusiastically in this competition, and also told that the above competition is being organized in ten cities, including Faridabad, Delhi, Panipat, Kurukshetra, Ambala, Rewari, Rohtak, Gurugram, Moradabad and Bareilly etc.

The state level competition will be organized on August 11, 2023 at Satyug Darshan Auditorium among the schools which will secure first position in the district level competition from each city. Which will be broadcast live on many YouTube channels.

Satyug Darshan Sangeet Kala Kendra has 19 branches all over India and all branches are affiliated to Prayag Sangeet Samiti, Allahabad. In these many students are being taught classical music by skilled teachers.

To encourage the children, Rs 5100 will be given to those who get the first position, Rs 3100 to those who get the second position and Rs 2100 to those who get the third position.

It is also said that such competitions not only channelize your mind, intellect and conscience in the right direction, but by participating in such competitions, you can use your positive energy in the right way, not only can you register the name of your parents, school but also your country in golden letters.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *