Gurugram

Ayansh के अभिभावकों ने कहा – थैंक यू कैनविन

Ayansh

Viral Sach : Ayansh – एसएमए नामक बीमारी से पीडि़त 20 माह के बच्चे अयांश मदान को 16 करोड़ रुपये की वैक्सीन लग गई है। नई दिल्ली एम्स में उसे यह वैक्सीन लगाई गई है। इस वैक्सीन के लिए फंड जुटाने में कैनविन फाउंडेशन का भी अहम योगदान रहा।

लोगों को क्राउड फंडिंग के लिए जागरुक करने के साथ व्यक्तिगत तौर पर भी फंड फाउंडेशन की ओर से जुटाया गया। अयांश के अभिभावकों ने वैक्सीन लगने के बाद कहा कि-थैंक यू कैनविन।

कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल एवं सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन का यही प्रयास रहता है कि हर किसी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे। बालक अयांश को लगने वाली दवा की कीमत 16 करोड़ रुपये थी। किसी एक व्यक्ति, परिवार के बस से बाहर की यह बात थी। इसलिए 16 करोड़ रुपये जुटाने को देश की जनता से अपील की गई। कैनविन ने अयांश को वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. राजेश जैन से भी दिखवाया।

उन्होंने भी इस बीमारी का उपचार 16 करोड़ रुपये की वैक्सीन ही बताया। उसके बाद यह धन जुटाना सबके लिए बड़ी चुनौती थी। फिर भी सोशल मीडिया, मीडिया व अन्य माध्यमों से अयांश के लिए अधिक से अधिक और जल्द से जल्द दान करने की लोगों से अपील की गई, ताकि उसे वैक्सीन लग सके।

उन्होंने कहा कि अब अयांश के लिए 16 करोड़ रुपये की दवा भारत पहुंची और दिल्ली एम्स में उसे लगाई गई। यह परिवार और हम सबके लिए खुशी की बात है कि सबके प्रयासों से इतना बड़ी रकम इकट्ठी हो सकी।

नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन चिकित्सा के क्षेत्र में हर एक व्यक्ति की मदद को दिन-रात तैयार रहता है। आमजन की मदद के लिए ही फाउंडेशन ने शहर में अपनी तीसरा पॉलीक्लीनिक राजेंद्रा पार्क में शुरू किया है। वे लोगों की सेहत की चिंता करते हैं।

गुरुग्राम में पर्यावरण भी खराब रहता है। यहां वाहनों की संख्या बहुत अधिक हो चुकी है। स्वाभाविक है कि वाहनों से निकलने वाला धुआं भी पर्यावरण को प्रभावित करता ही है। इसलिए हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करें।

कैनविन फाउंडेशन जनजागरण के लिए सदैव कार्यरत रहता है। इसके अलावा जमीनी स्तर पर भी काम करता है।

Translated by Google 

Viral News: Ayansh Madan, a 20-month-old child suffering from a disease called SMA, has got a vaccine worth Rs 16 crore. He has been given this vaccine in New Delhi AIIMS. Canwinn Foundation also played an important role in raising funds for this vaccine.

Along with making people aware of crowd funding, individual funds were also raised by the foundation. Ayansh’s parents said after getting the vaccine – thank you Canwinn.

Founder of Canwinn Foundation Dr. DP Goyal and co-founder Naveen Goyal said that it is the endeavor of Canwinn that health services reach everyone. The cost of the medicine for boy Ayansh was Rs 16 crore. This was beyond the capacity of any one person, family. That’s why an appeal was made to the people of the country to raise Rs 16 crore. Canwinn also showed Ayansh to senior pediatrician Dr. Rajesh Jain.

He also told the treatment of this disease to be a vaccine worth Rs 16 crore. After that raising this money was a big challenge for everyone. Still, people were appealed to donate maximum and as soon as possible for Ayansh through social media, media and other mediums, so that he could get the vaccine.

He said that now the medicine worth Rs 16 crore for Ayansh has reached India and it has been installed in Delhi AIIMS. It is a matter of happiness for the family and all of us that such a huge amount could be collected by everyone’s efforts.

Naveen Goyal said that Canwinn Foundation is ready day and night to help every person in the field of medicine. To help the common people, the foundation has started its third polyclinic in Rajendra Park in the city. They care about the health of the people.

The environment in Gurugram is also bad. The number of vehicles here has increased a lot. It is natural that the smoke coming out of the vehicles also affects the environment. That’s why it is our duty to try our level best to keep our environment clean.

Canwinn Foundation is always working for public awareness. Apart from this, it also works at the ground level.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *