गुरूग्राम । Bank – एडीसी हितेश कुमार मीणा ने जिला के सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण प्रदान कर किसानों को समृद्घ किया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक केवल व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए नहीं हैं, उनके कुछ सामाजिक सरोकार भी होते हैं।
एडीसी आज लघु सचिवालय के सभागार में केनरा बैंक के तत्वाधान में आयोजित की गई जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विभिन्न बैंकों से आए अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों को सामाजिक उत्थान की दिशा में आगे आना चाहिए।
किसानों को, बेरोजगार युवाओं को, महिला स्वयं सहायता समूह, बीपीएल परिवारों तथा मत्स्य पालन, डेयरी के लिए लोन ले रहे आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण दिए जाने चाहिए। केंद्र व राज्य सरकार ने समाज के अंत्योदय परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि के अंतर्गत लोन के आवेदनों को शीघ्र मंजूर जरूरतमंद परिवारों को समय पर लोन दिए जाने चाहिए।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि जिन लोंगों को एक से दस लाख रूपए तक के छोटे लोन चाहिए, उनको बैंक अधिकारी बार-बार बैंक में चक्कर ना लगवाएं। लोन देने में सरकारी विभागों तथा बैंक के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के अधिकारी त्रैमासिक बैठक में आना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में मार्च 2023 से मार्च 2024 तक की प्रगति की समीक्षा की गई है। जिला में बैंकों की शाखाएं 896 हो गई हैं। गत वर्ष इनकी संख्या 876 थी। इस अवधि में बैंकों का जमा-ऋण का अनुपात 77.54 प्रतिशत रहा है। पिछले साल ये अनुपात 60.51 प्रतिशत था अर्थात इस साल में 17 प्रतिशत अधिक लोन दिए गए हैं।
बैंकों की जिलास्तरीय बैठक में आरबीआई से यश भारद्वाज, नाबार्ड के विनय त्रिपाठी, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्र सिंह तोमर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
Translated by Google
Gurugram. Bank – ADC Hitesh Kumar Meena has instructed all the bank officials of the district to make the farmers prosperous by providing maximum loans in the agricultural sector. He said that banks are not only for business purposes, they also have some social concerns.
ADC was addressing the meeting of the district level review committee organized under the aegis of Canara Bank in the auditorium of the Mini Secretariat today. In the meeting, he instructed the officials from various banks that banks should come forward in the direction of social upliftment.
Loans should be given on priority basis to farmers, unemployed youth, women self-help groups, BPL families and applicants taking loans for fisheries, dairy. The central and state governments have started welfare schemes for the Antyodaya families of the society.
Loan applications under Pradhan Mantri Rojgar Srijan Karyakram, Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana, National Rural and Urban Livelihood Mission, Pradhan Mantri Swanidhi Yojana etc. should be approved quickly and loans should be given on time to the needy families.
ADC Hitesh Kumar Meena said that bank officials should not make people who need small loans of one to ten lakh rupees to visit the bank again and again. Officers and employees of government departments and banks should behave completely transparently and impartially in giving loans. He said that the officers of all the banks should ensure to attend the quarterly meeting, otherwise action will be taken against them.
District Lead Bank Manager Ashok Kumar said that the progress from March 2023 to March 2024 has been reviewed in the meeting. The number of bank branches in the district has increased to 896. Last year their number was 876. During this period, the deposit-loan ratio of banks has been 77.54 percent. Last year this ratio was 60.51 percent i.e. 17 percent more loans have been given this year.
Many officials including Yash Bhardwaj from RBI, Vinay Tripathi from NABARD, Regional Manager of Canara Bank Chandra Singh Tomar were present in the district level meeting of banks.