Viral Sach – Bharat Vikas Parishad- गुरुग्राम। भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन किया गया। आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-50 में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से व वन्दे मातरम से की गई। कार्यक्रम में ईश्वर मित्तल, मनीष राव, संजय भसीन, दिनेश अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष तरुण त्यागी, पूजा शर्मा अतिथि के रूप में पहुंचे।
कार्यक्रम में हिंदी गान, संस्कृत गान, लोकगीत गान में 15 स्कूल की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। लगभग 200 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें हिंदी एवं संस्कृत की संयुक्त प्रतियोगिता में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-50 गुरुग्राम प्रथम, लॉर्ड जीसस स्कूल द्वितीय, ज्ञान देवी स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक श्रीचंद गुप्ता व प्रदीप जैन ने विशेष योगदान दिया। सुमित सिंगला, डॉ. मनदीप किशोर गोयल, संदीप गुप्ता, बीएन लाल, नरेश शर्मा, राम गोपाल मित्तल, प्रतिमा गुप्ता और मीना गर्ग ने भी शिरकत की।
गुरुग्राम शाखा के अध्यक्ष देवेश गुप्ता और सचिव सुनील गर्ग ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम जिले स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर होते रहने चाहिए, जिससे बच्चों में छिपी प्रतिभाएं बाहर आ सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों में बहुत प्रतिभा है। हर विद्यार्थी अलग प्रतिभा का धनी है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में समय-समय पर प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए। बच्चों को स्कूलों में ऐसा मंच दिया जाना जरूरी है, जहां वे खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram. The National Mass Song Competition was organized by Bharat Vikas Parishad on Sunday. Students of many schools showed their talent by participating in this program organized at RPS International School Sector-50.
The program was started with lighting the lamp and Vande Mataram. Ishwar Mittal, Manish Rao, Sanjay Bhasin, Dinesh Aggarwal, Program President Tarun Tyagi, Pooja Sharma arrived as guests in the program.
15 school teams participated in the competition in Hindi song, Sanskrit song, folk song in the program. Around 200 students participated in various competitions. In this, RPS International School Sector-50 Gurugram got first, Lord Jesus School second, Gyan Devi School got third place in the combined competition of Hindi and Sanskrit.
Convenor Srichand Gupta and Pradeep Jain made special contribution to make the program successful. Sumit Singla, Dr. Mandeep Kishore Goyal, Sandeep Gupta, BN Lal, Naresh Sharma, Ram Gopal Mittal, Pratima Gupta and Meena Garg also participated.
Gurugram Branch President Devesh Gupta and Secretary Sunil Garg said that such programs should be held at the district level and national level, so that the hidden talents of children can come out. He said that the children have a lot of talent. Every student is rich in different talents.
He said that talent search programs should also be organized in schools from time to time. It is necessary to give such a platform to children in schools, where they can openly display their talent.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube