Viral Sach :- इस गर्मी के मौसम में जब तापमान 45 डिग्री के पार जरा है गर्मी को देखते हुए हर साल की तरह भरोसा फ़ाउंडेशन ने आज वैदिक पंचांग के अनुसार निर्जला एकादशी के पर्व पर मधु जल सेवा का आयोजन किया।जहाँ आज सुबह 8 बजे से प्रारंभ कर सभी लोगों की मधु जल सेवा की।सेवा के साथ साथ भरोसा फ़ाउंडेशन ने सभी गुरुग्राम वसीयो को पेपर ग्लास और कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले जैसे स्वच्छता का संदेश भी दिया।जहाँ आज कल सब लोग मधु जल की सेवा तो कर देते है लेक्न उसके साथ साथ प्लास्टिक ग्लास और बाद में फ़ेला हुआ कूड़ा ऐसे ही छोड़ जाते है जिस से प्रदूषण तो बदता ही है तथा अस्वच्छता भी पनपती है।
मधु जल सेवा के दोरन नगर निगम के अधिकारियों ने भी इस कार्य की सराहना व भरोसा फ़ाउंडेशन और भी लोगों को स्वच्छता के बारे में प्रेरित करे ताकि हम सब मिल कर गुरुग्राम को प्रदूषण व प्लास्टिक मुक्त बना सके।इस मोके पर भरोसा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल बहुखंडी, समाज सेविका तृप्ति बहुखंडी, भरोसा फ़ाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुमित सैनी,भाजपा नेत्री सोनिया यादव, शशि भूषण सैनी- अध्यक्ष सैनी सभा रेवाडी, पवन सैनी समाज सेवक सेक्टर-31, योगेश जी अध्यक्ष RWA-रोज़वुड सोसाययटी सेक्टर-46, प्रशांत सिंह अध्यक्ष RWA सेक्टर-10, नगर निगम स्वच्छता ब्रांड ऐम्बैसडर कुलदीप हिंदुस्तानी, स्वाति रांघेरा सिंह- कलर कोड फ़ाउंडेशन,पीयूष सैनी व कई गणमान्य लोग व समस्त भरोसा परिवार उपस्थिति रहे।