National

उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय Chaudhary Devi Lal की जयंती के अवसर पर जाट कल्याण सभा द्वारा आयोजित किया गया भव्य मिलन समारोह

Viral Sach : गुरुग्राम के सेक्टर- 10 में जाट भवन के निर्माण के लिए जगह उपलब्ध करवाने तथा उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय Chaudhary Devi Lal की जयंती के अवसर पर आज सेक्टर-4 स्थित हुडा जिमखाना क्लब में जाट कल्याण सभा(रजि.) द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में सभा के सदस्यों ने सेक्टर-10 में जाट भवन के निर्माण के लिए भूमि आबंटित करवाने पर मंत्री का आभार व्यक्त किया और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पंचायत मंत्री ने भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपए की राशि अपने निजी कोष से सभा को भेंट करने की घोषणा की।

 

Chaudhary Devi Lal

कार्यक्रम का शुभारंभ विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। समारोह में उन्होंने उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि वे युगपुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन लोकहित, जनहित, किसान हित सहित 36 बिरादरी के लोगों के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जाट कल्याण सभा द्वारा गुरुग्राम में बनाए जाने वाला भवन 36 बिरादरी के लोगों के काम आएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का गुरुग्राम में भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार देश के विकास में सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हम सभी देश के विकास में साझेदार बने।

उन्होंने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलते हैं और अपना दुख भुला कर दूसरों का साथ देने की ताकत रखते हैं।इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे लोगों की मदद करने के साथ-साथ अपने पैतृक गांव में भी जरूर जाते रहे और अपने बुजुर्गों के साथ समय जरूर बिताएं। बुजुर्ग हमें संस्कारवान बनाते हैं इसलिए हमें उन्हें सर्वोपरि समझना चाहिए।

कार्यक्रम में जाट कल्याण सभा के प्रधान प्रीतम सिंह ने मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का कार्यक्रम में पहुँचने पर स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार का भूमि उपलब्ध करवाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में लंबे समय से इस भवन की कमी महसूस की जा रही थी। उन्होंने इस मौके पर भवन निर्माण में सहयोग करने वाले लोगों का विशेष धन्यवाद किया।

उन्होंने विशेष तौर पर कमल गाडौली, मनोज कटारिया, गजे सिंह कबलाना तथा पूर्व प्रधान कपूर सिंह सहरावत का 5 लाख रुपये से अधिक की राशि का सहयोग देने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया। समारोह में गजेसिंह कबलाना, मनोज कटारिया, सिकंदर कटारिया,अत्तर सिंह संधू , शम्मी अहलावत सहित अन्य लोगो ने भी अपने विचार रखे।

 

Chaudhary Devi Lal

समारोह में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में चौधरी देवीलाल के जीवन पर आधारित प्रस्तुति ‘ताऊ तेरा नाम रहेगा’ ने खूब तालियां बटौरी। हरियाणा कला परिषद के कलाकार हरविंदर राणा व उनकी टीम ने समारोह में अपनी प्रस्तुति देते हुए समां बांधा।

समारोह में डॉ प्रकाश मालिक की टीम ने महादेव शिव की महिमा का गुणगान किया तो डॉ अनिल भारती ने हरियाणा की सभ्यता व संस्कृति को अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उजागर किया। समारोह में कलाकार हरविंदर राणा ने देश के वीर जवानों व शहीदों के जीवन पर आधारित भावुक प्रस्तुति दी जिसने दर्शकों की आंखो को नम कर दिया।

गौरतलब है कि जाट कल्याण सभा को गुरूग्राम के सेक्टर 10 में जाट भवन बनाने के लिए लगभग 1860 वर्ग गज जमीन अलाट की गई है, जिसका अलाटमेंट लैटर गत दिनों स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में सभा के प्रतिनिधियों को भेंट किया गया था।

मंत्री का धन्यवाद करने वालो में जाट समुदाय के लोगों में जाट कल्याण सभा के प्रधान प्रीतम सिंह, गजे सिंह कबलाना, महासचिव मनोज श्योराण, कार्यकारिणी सदस्य महेश दहिया, सभा के पूर्व प्रधान कमल पहलवान, लखपत सिंह जांघू, रविंदर माथुर, मुकेश कटारिया, सतबीर लाकड़ा, मनीष गाडौली, बलवान सिंह दहिया, ओमकार धनखड़ , सूबेदार बिजेंदर सिंह ठाकरान, कपूर सिंह दलाल, धर्मेंद्र संधू भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली गुरुग्राम के सेक्टर 4 स्थित जिमखाना क्लब में जाट कल्याण सभा के कार्यक्रम में पहुँचे थे, जहां पर उन्होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती पर उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Follow us on Facebook

Click here for more news

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *