Viral Sach – गुरुग्राम : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता Naveen Goyal ने एक कार्यक्रम में प्रमुखता से इस बात पर जोर दिया कि पूर्व की सरकारों ने बिना प्लानिंग के यहां शहर के विस्तार का काम किया, लेकिन वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार प्लानिंग के साथ काम कर रही है। ये कार्य शहर में हर तरफ देखे जा सकते हैं।
नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम ऐसा शहर है, जहां अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोग रहते हैं। देश और दुनिया में कोई भी विकसित शहर नदी, समुंद्र के किनारे होते हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं है।
यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या है। पीछे की सरकारों ने बिना प्लानिंग के सेक्टर बनाए। शहर में महाजाम भी लगा। विकास के नाम पर यहां जोहड़, तालाब, बांध बंद कर दिए गए हैं। या कब्जा लिए गए हैं। इन विरासतों को फिर से वही रूप देना जरूरी है, ताकि हमारा जीवन आसान हो सके।
नवीन गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने छह साल में अभूतपर्वू काम किया है। वर्तमान और भविष्य में सबसे जरूरी कुछ है तो वह है शिक्षा। गुरुग्राम देश दुनिया के नक्शे पर उभरता शहर है। इसी को देखते हुए शहर में हमारी सरकार ने यूनिवर्सिटी बनाई।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में 500 बेड का अस्पताल गुरुग्राम में बनाया जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो यहां कई अंडरपास, सड़कों का जाल बिछा है। पिछले 6 सालों में हमारी सरकार ने नेशनल हाइवे का जाल फैलाया है।
हरियाणा में 13-14 नेशनल हाइवे मिले हैं। यह केवल नेशनल हाइवे नहीं, बल्कि विकास का मार्ग हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पर्यावरण बहुत दूषित हो चुका है। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें।
जागरुक करें। हम अपने शहर को साफ बनाने के लिए सरकार का साथ दें। हमेें गंदगी यहां-वहां नहीं डालनी चाहिए। गंदगी से आदमी, पशु सब बीमार होते हैं।
नवीन गोयल ने कहा कि आने वाले 5 साल में 10-15 लाख फ्लैट हैंडओवर होंगे। इस हिसाब से 15 लाख गाडिय़ां यहां नई आएंगी। हम सबको इस शहर के लिए सोचना होगा। सरकार दिन-रात इस शहर के सुधार को काम कर रही है। लोगों को जल्दी मकान की पॉजिशन दिलाने को डा. केके खंडेलवाल कर रहे हैं। कोरोना ने सिखा दिया कि ना पद, पावर, कद बड़ा है। हमें ठीक से जीवन जीने का संदेश दिया है।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: Bharatiya Janata Party’s youth leader Naveen Goyal prominently emphasized in a program that the previous governments did the work of expansion of the city here without planning, but the present central and state government work with planning Still working. These works can be seen everywhere in the city.
Naveen Goyal said that Gurugram is such a city, where the richest of the rich and the poorest of the poor live. Any developed city in the country and the world is situated on the banks of rivers and seas. This is not the case with us.
There is a big problem of water here. The previous governments created sectors without planning. There was a big jam in the city. Johads, ponds and dams have been closed here in the name of development. or captured. It is necessary to give these heritages the same form again, so that our life can be easier.
Naveen Goyal said that our government has done unprecedented work in six years. The most important thing in present and future is education. Gurugram country is emerging city on the world map. Keeping this in mind, our government established a university in the city.
In the health sector, a 500-bed hospital is being built in Gurugram. Talking about infrastructure, there are many underpasses and a network of roads. In the last 6 years, our government has spread the network of National Highways.
13-14 National Highways have been found in Haryana. This is not just a national highway, but a path of development. He said that our environment has become very polluted. That’s why it is our duty to fulfill our responsibilities.
Make aware Let us support the government to make our city clean. We should not throw garbage here and there. Humans and animals all get sick due to filth.
Naveen Goyal said that there would be 10-15 lakh flat handovers in the coming 5 years. According to this, 15 lakh new vehicles will come here. We all have to think for this city. The government is working day and night for the improvement of this city. Dr. KK Khandelwal is doing this to get people a house position quickly. Corona has taught that neither position, power, stature is big. We have been given the message of living life properly.
Follow us on Facebook