Viral Sach :- मानेसर, रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुड़गांव द्वारा आज शनिवार को रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम के लिए मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सूर्य देव नखरौला ने बताया कि शिविर का आयोजन रोटेरियन पवन यादव, अध्यक्ष आईएमटी औद्योगिक एसोसिएशन मानेसर के कार्यालय में किया गया। शिविर में भारी रक्तदान हुआ और 244 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का उद्घाटन अजय वर्मा, तहसीलदार मानेसर ने किया जिसमें सुषमा मट्टू, एडीजी रोटरी जिला 3011 और विवेक जैन, रोटरी जिला सचिव और रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुड़गांव के बोर्ड सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन रीना माथुर ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।
Tags: Guruugramnews