Viral Sach – गुरुग्राम : Sector 10A – हरियाणा में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से शुक्रवार को सेक्टर-10ए के कम्युनिटी सेंटर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने किया। जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची।
शिविर का शुभारंभ करने के बाद भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व उनकी टीम को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने कहा कि महामारी के इस दौर में रक्त की कमी है।
इसलिए युवाओं का यह दायित्व बनता है कि वे समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर लगाया रक्त संग्रहण केंद्र में रक्त की कमी को पूरा करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित और सिद्धांतों की पार्टी है। सभी को सेवाभाव सिखाया जाता है।
जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने भी युवा टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार सफलतापूर्वक 7 साल पूरे कर चुकी है। प्रदेश में इस समय में विकास के खूब कार्य हुए। वर्तमान महामारी के दौरान बहुत कुछ प्रभावित हुआ है।
फिर भी सरकार ने त्वरित योजनाएं बनाकर आम आदमी को राहत प्रदान की है। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित गरीबों का निशुल्क उपचार, कम लक्षणों वाले मरीजों का घर पर ही उपचार करने की परियोजना शुरू की है।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में, सही काम में लगनी चाहिए। उनका प्रयास यही है कि युवा मोर्चा की टीम इस तरह के सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहे। चाहे रक्तदान हो या समाज मेंं कोई और सेवा, सभी में युवाओं की भूमिका अग्रणी रहनी चाहिए।
शिविर में विधायक सुधीर सिंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, भाजयुमो हरियाणा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव, एवं जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर महामंत्री महेश यादव, मनीष गाड़ौली, युवा टीम से नीरज यादव, युवा मोर्चा महामंत्री सचिन देवतवाल, युवा मोर्चा खेड़कीदौला मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, आशीष गुप्ता, हेमेत गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram : Sector 10A – On the occasion of completion of 7 years of BJP government in Haryana, Bharatiya Janata Party Yuva Morcha (BJYM) organized a blood donation camp at Sector 10A community center on Friday. The camp was inaugurated by the chief guest Gurgaon MLA Sudhir Singla. District President Gargi Kakkar also arrived as a special guest.
After inaugurating the camp, congratulating the BJYM District President Sarvpriya Tyagi and his team for this noble cause, MLA Sudhir Nksgla said that there is a shortage of blood in this period of pandemic.
That’s why it is the responsibility of the youth to meet the shortage of blood in the blood collection center by organizing such blood donation camps from time to time. He said that the Bharatiya Janata Party is a disciplined and principled party. Everyone is taught service.
District President Gargi Kakkar also congratulated the youth team for this work. He said that the BJP government in Haryana has successfully completed 7 years. A lot of development works were done in the state during this time. A lot has been affected during the current pandemic.
Nevertheless, the government has provided relief to the common man by making quick schemes. The government has started a project for free treatment of corona infected poor, treatment of patients with mild symptoms at home.
BJYM District President Sarvpriya Tyagi said that the energy of the youth should be channelized in the right direction and in the right work. His effort is that the Yuva Morcha team should always be ahead in such social work. Whether it is blood donation or any other service in the society, the role of youth should be leading in all.
MLA Sudhir Singla, District President Gargi Kakkar, former State President of BJYM Haryana Manish Yadav, and District President Sarvpriya Tyagi honored blood donors in the camp.
General Secretary Mahesh Yadav, Manish Gadauli, Neeraj Yadav from youth team, Yuva Morcha General Secretary Sachin Devatwal, Yuva Morcha Kherkidola Mandal President Lalit Gurjar, Ashish Gupta, Hemet Gupta and other dignitaries were present on the occasion.
Follow us on Facebook