Politics

Bodhraj Sikri – योग शिविर के तीसरे दिन भी उमड़ी साधकों की भारी भीड़

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri – पंजाबी बिरादरी महा संगठन, ओ३म् योग संस्थान शाखा (गुरुग्राम), जी.ए.वी इंटरनेशनल स्कूल और दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जी.ए.वी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 7 एक्सटेंशन के प्रांगण में “ निःशुल्क संगीतमय योग एवं ध्यान साधना” शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की शुरुआत में फरीदाबाद से आए माननीय रामवीर आर्य प्रभाकर एवं राशि ने प्रभु भजनों से समां बांध दिया। इस शिविर के तीसरे दिन भी बडी़ संख्या में स्वास्थ्य प्रेमियों व योग साधकों को परम श्रद्धेय योगीराज ओमप्रकाश महाराज जी ने मोटापा और वजन कम करने के लिए विभिन्न योगिक क्रियाओं, योगासनों, प्राणायाम तथा बंध व मुद्राओं की विधा को बारीकी से समझाया।

 

bodhraj sikri

 

मंत्रोच्चारण के पश्चात योगीराज महाराज ने संगीत की विशेष धुनों के साथ कपालभाति एवं अग्निसार क्रिया का अभ्यास कराया। इसके बाद स्वरचित गीत ‘प्राणायाम के करने से मन भी रुक जाता है’ के साथ भस्त्रिका प्राणायाम, सूर्यभेदी प्राणायाम, दीर्घ प्राणायाम (श्वसन), अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रमरी प्राणायाम एवं ओंकार प्राणायाम का अभ्यास कराया।

तत्पश्चात योगीराज महाराज ने मोटापा, मेद व वजन कम करने तथा उदर रोगों को ठीक करने हेतु विशेष यौगिक क्रियाओं जैसे नौका चालन, साइकिल चालन, पेट के बल लोटपोट होना आदि का अभ्यास कराया। मोटापा कम करने हेतु संगीत की धुनों के साथ प्रातः काल की शुभ बेला में सूर्य नमस्कार एवं भूमि नमस्कार का भी अभ्यास योगीराज महाराज ने कराया, जिसे लोगों ने बड़ी तल्लीनता के साथ किया।

 

bodhraj sikri

 

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के शरीर में हर व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अलग-अलग तंत्र व संस्थान का निर्माण हुआ है इसी में से सबसे महत्वपूर्ण संस्थान पाचन तंत्र माना जाता है यह हमारे शरीर का सबसे बड़ा तंत्र है जिसमें मुख से लेकर गुदा प्रवेश तक अनेकों अंग प्रत्यंग शामिल होते हैं।

यदि हमारा खान-पान दैनिक जीवन चर्या सही ना हो तो शरीर में मेद की वृद्धि हो जाती है जिसके कारण मोटापा बढ़ जाता है और वजन के बढ़ जाने से शरीर स्वयं ही का बोझ नहीं उठा पाता और रोगी हो जाता है उन्होंने बताया कि अधिक खट्टा, तीखा, मसालेदार, ठंडा , गर्म भोजन, बार-बार खाना, पानी नहीं पीना, अधिक कोल्ड ड्रिंक, मदिरापान, मांसाहार, असमयानुसार भोजन करना जैसे कारणों से व्यक्ति का पेट खराब होता है और कब्ज की समस्या पैदा होकर मोटापा तथा वजन बढ़ जाता है।

 

bodhraj sikri

 

आजकल फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक के प्रचलन के कारण भी व योग तथा व्यायाम न करने के कारण मोटापा और वजन बढ़ जाता है जिससे हम अनेक प्रकार के उदर रोगों से ग्रसित हो जाते हैं अतः हमें खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

चोकर वाले आटे की रोटियां तथा श्री अन्न जैसे जौ चना बाजरा मक्का रागी आदि का ही सेवन करना चाहिए। मोटापे से ग्रसित लोगों को प्रातः काल खाली पेट गर्म पानी में नींबू एवं शहद मिलाकर पीना लाभदायक होता है।

योगीराज ने कहा कि योग एक ऐसा निवारक है जिसके द्वारा हम अपने समस्त उदर रोगों का उपचार करके स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने संगीत की धुनों के साथ पवनमुक्तासन, उत्तानपादासन, नौकासन, भुजंगासन, शलभासन, धनुरासन, वक्रासन , पश्चिमोत्तानासन का भी अभ्यास कराया। उन्होंने यह भी बताया कि भोजन के बाद वज्रासन करने से हमारा पाचनतंत्र सुचारु रूप से काम करता है।

शिविर के मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय योगीराज ओम प्रकाश महाराज एवं विशिष्ट अतिथि राव दलबीर सिंह पूर्व एसीपी गुड़गांव पुलिस तथा एल.एन राव डीसीपी दिल्ली का स्वागत पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान माननीय बोधराज सीकरी और उनके साथी श्री सुरेंद्र खुल्लर, अशोक आर्य, रमेश मुंजाल, ओ पी कालरा, रामलाल ग्रोवर, अनिल, रमेश कुमार, ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा, राजपाल आहूजा, धर्मेंद्र बजाज, किशोरी लाल डुडेजा, नरेश चावला, रमेश कामरा, उमेश ग्रोवर, रवि मनोचा, चन्द्रप्रकाश रहेजा, धर्मपाल कटारिया आदि ने किया। दीप प्रज्वलन के बाद बोधराज सीकरी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

राव दलबीर ने कहा कि ऋषि मुनियों की देन इस योग से जहां हम शरीर को निरोग रख सकते हैं वहीं समाज को संगठित व बुराई मुक्त रख सकते हैं। एल.एन राव ने कहा कि वे बचपन से ही योग करते आ रहे हैं और इस योग के कारण ही वे सदैव ऊर्जावान बने रहते हैं इसलिए नई पीढ़ी को ही स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुए योग को अपनाना चाहिए।

योगीराज महाराज ने ओम योग संस्थान ट्रस्ट की तरफ से पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया तथा नियमित कक्षा लेने वाले को योग शिक्षक के रूप में पत्र देकर उन्हें शिक्षक के नाते मनोनीत किया।

Translated by Google 

Viral Sach : Bodhraj Sikri – Punjabi Biradari Maha Sangathan, O3M Yoga Sansthan Branch (Gurugram), G.A.V International School and Dainik Jagran under the joint aegis of 9th International Yoga Day, G.A.V International School Sector 7 Extn. “Free musical yoga and meditation” camp was organized in the premises of

At the beginning of the camp, Honorable Ramveer Arya Prabhakar and Rashi who came from Faridabad tied the knot with Lord Bhajans. On the third day of this camp too, the most revered Yogiraj Omprakash Maharaj ji explained various yogic activities, yogasanas, pranayama and methods of bandhas and mudras to a large number of health lovers and yoga seekers to reduce obesity and weight.

After chanting the mantras, Yogiraj Maharaj practiced Kapalbhati and Agnisar Kriya with special tunes of music. After this, Bhastrika Pranayama, Suryabhedi Pranayama, Long Pranayama (breathing), Anulom Vilom Pranayama, Bhramari Pranayama and Omkar Pranayama were practiced with the self-composed song ‘Pranayama ke karne se mind bhi ruk jaata hai’.

After that, Yogiraj Maharaj practiced special yogic activities like rowing, cycling, rolling on the stomach etc. to reduce obesity, obesity and weight and to cure abdominal diseases. To reduce obesity, Yogiraj Maharaj also practiced Surya Namaskar and Bhoomi Namaskar in the auspicious time of the morning with musical tunes, which people did with great enthusiasm.

He told that different systems and institutions have been created to keep every system smooth in the body of a person, out of which the most important institution is considered to be the digestive system. Many organs are involved.

If our food and daily lifestyle is not right, then there is an increase in fat in the body, due to which obesity increases and due to increase in weight, the body is not able to bear its own burden and becomes sick. He told that more sour Due to reasons like pungent, spicy, cold, hot food, frequent eating, not drinking water, excessive cold drink, alcoholism, non-vegetarian food, untimely eating, a person’s stomach gets upset and obesity and weight gain due to the problem of constipation. Is.

Nowadays, obesity and weight increase due to the prevalence of fast food and cold drinks and also due to lack of yoga and exercise, due to which we suffer from many types of abdominal diseases, so we should take special care of food.

Breads made of bran flour and cereals like barley, gram, millet, maize, ragi etc. should be consumed only. It is beneficial for people suffering from obesity to drink warm water mixed with lemon and honey on an empty stomach in the morning.

Yogiraj said that Yoga is such a preventive by which we can stay healthy by treating all our abdominal diseases. He also practiced Pawanmuktasan, Uttanpadasan, Naukasan, Bhujangasan, Shalabhasan, Dhanurasan, Vakrasan, Paschimottanasan with musical tunes. He also told that by doing Vajrasana after meals, our digestive system works smoothly.

The Chief Guest of the camp Param Shraddheya Yogiraj Om Prakash Maharaj and special guest Rao Dalbir Singh former ACP Gurgaon Police and LN Rao DCP Delhi were welcomed by Honorable Bodhraj Sikri, head of Punjabi Biradari Mahasangthan and his companions Mr. Surendra Khullar, Ashok Arya, Ramesh Munjal, OP Kalra, Ramlal Grover, Anil, Ramesh Kumar, Jyotsna Bajaj, Jyoti Verma, Rajpal Ahuja, Dharmendra Bajaj, Kishori Lal Dudeja, Naresh Chawla, Ramesh Kamra, Umesh Grover, Ravi Manocha, Chandraprakash Raheja, Dharmapal Kataria etc. did it. After lighting the lamp, Bodhraj Sikri threw light on the importance of Yoga.

Rao Dalbir said that where we can keep the body healthy with this yoga given by the sages, we can also keep the society organized and free from evil. LN Rao said that he has been doing yoga since childhood and because of this yoga he always remains energetic, so the new generation should adopt yoga while being aware of their own health.

Yogiraj Maharaj, on behalf of Om Yoga Sansthan Trust, honored Bodhraj Sikri, the head of Punjabi fraternity organization, by giving him a letter of felicitation and nominated him as a teacher by giving him a letter as a yoga teacher taking regular classes.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *