Politics

Bodhraj Sikri – सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया आयुष्मान दिवस व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का गम्भीरता से बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी समूह पालन कर रहा है। कल 23 सितम्बर को आयुष्मान दिवस मनाया गया।

जिसमें महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती ज्योत्सना बजाज ने अपने साथियों जिसमें शशि बजाज, आशा रानी, गीता, श्रीमती शशि बजाज, अलका शर्मा, ज्योति वर्मा, रचना बजाज के साथ मिलकर स्कूल के अंदर पेंटिंग कॉम्पिटिशन और ड्राइंग कॉम्पिटिशन करवाया और नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में ज्ञान दिया। इस प्रकार स्कूली बच्चों को संस्कारवान बनाने का यह गिलहरी प्रयास है।

आयुष्मान दिवस के उपलक्ष्य में ड्राइंग और पेंटिंग एक्टिविटी का आयोजन कई स्थानों पर किया गया। जिनमें नीलकंठ पाठशाला अंबेडकर नगर (संचालक, डॉक्टर वीना अरोड़ा) तथा द सैंडी अकेडमिक स्कूल, बसई एनक्लेव( संचालक श्री ईशांत थरेजा), भगवती विद्या मंदिर, मदनपुरी (संचालक श्रीमती ऊष्मा सचदेवा) व माँ बेटी स्वच्छता व जागरूकता अभियान फिरोज गांधी कालोनी में आयोजित किया गया।

बता दें कि लगभग 300 बच्चों ने पेंटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया। बच्चों को शीट और कलर उपलब्ध कराए गए। बच्चों ने आयुषमान दिवस थीम पर बहुत ही सुंदर चित्र बनाए, स्लोगन लेखन किया। मां बेटी स्वच्छता एवं स्वास्थय जागरुकता अभियान के तहत अंबेडकर नगर में डॉक्टर रेखा ने युवा बच्चियों व महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि हम अपनी स्वच्छता का ध्यान करने से ही कितनी बीमारियों से दूर रह सकते हैं। सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक 24 सितंबर 2023 को डेरावाल भवन विजय पार्क प्रताप नगर में भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत मेदांता अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंगठन और डेरावाल बिरादरी का विशेष सहयोग रहा।

इसके तहत 350 पंजीकरण हुए। दवाइयां मैनकाइंड की ओर से दी गई। सी एस आर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष व पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष श्री बोध राज सीकरी, पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ उप प्रधान व डेरावाल बिरादरी गुरुग्राम के मुख्य संरक्षक श्री ओम प्रकाश कथूरिया, डेरावाल बिरादरी के प्रधान श्री रमेश चुटानी वा उनकी पूरी टीम द्वारा सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

रोगियों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और फ्री चेकअप की सराहना की। इसमें बिरादरी के सभी लोग तन मन धन से लगे हुए थे। जिसमें विशेष सहयोग श्री ओमप्रकाश कथूरिया वरिष्ठ उप प्रधान का था।

मुख्य रूप से डॉ. एस.के तनेजा, डॉ. राहुल यादव, डॉ करण, डॉ. हिमांशु, डॉ पवन, डॉ.कपिल वर्मा, डॉ.रमन गुप्ता, डॉ.निखिल मिश्रा, डॉ करीम, डॉ.हर्षित सबरवाल ने सहयोग किया।

इस अवसर पर बोधराज सीकरी की अगुवाई में बिरादरी के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही सर्व श्री राम लाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज, सुभाष अदलखा, सुभाष गांधी, रमेश कामरा सुभाष नागपाल, अनिल कुमार, रवि मनोचा, उमेश ग्रोवर, हेमंत मोंगिया, भारत भूषण आर्य, राज कुमार कथूरिया, सुखदेव, लेख राज चावला, नरेश चावला, रमेश कुमार, हरीश शर्मा, तिलक राज बांगा व अन्य जन मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त अशोक आर्य, ज्योत्सना बजाज, सुषमा आर्य, शशि बजाज, रीता रानी, रजनी, सीमा कपूर, रचना बजाज व अन्य जन उपस्थित रहे।

बता दें कि निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, डेंटल स्क्रीनिंग एवं नेत्र जाँच की सुविधा उपलब्ध रही। डॉक्टर परामर्श में सामान्य चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी एवं दंत चिकित्सक आदि की सेवाओं का लोगों ने लाभ लिया।

इसके अतिरिक्त निःशुल्क टेस्ट में एफबीएस (फास्टिंग ब्लड शुगर), आरबीएस (रैंडम ब्लड शुगर), टीएसएच (थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन) एवं यूरिक एसिड, कैल्शियम आदि की जांच उपलब्ध थी।

Translated by Google 

Viral Sach: Bodhraj Sikri – To commemorate the 73rd birthday of the country’s famous Prime Minister Shri Narendra Modi, the Punjabi fraternity group under the leadership of Bodhraj Sikri is seriously observing the Seva Pakhwada. Ayushman Day was celebrated yesterday on 23rd September.

In which the convenor of the women’s cell, Mrs. Jyotsna Bajaj, along with her colleagues including Shashi Bajaj, Asha Rani, Geeta, Mrs. Shashi Bajaj, Alka Sharma, Jyoti Verma, Rachna Bajaj, conducted a painting competition and drawing competition inside the school and the small students Gave knowledge about cleanliness. In this way, this is a clever attempt to make school children cultured.

Drawing and painting activities were organized at many places to commemorate Ayushman Day. In which Neelkanth Pathshala Ambedkar Nagar (Director, Dr. Veena Arora) and The Sandy Academic School, Basai Enclave (Director Mr. Ishant Thareja), Bhagwati Vidya Mandir, Madanpuri (Director Mrs. Ushma Sachdeva) and Mother Daughter Cleanliness and Awareness Campaign organized in Feroze Gandhi Colony. to be done.

Let us tell you that about 300 children participated in the painting competition. Sheets and colors were provided to the children. Children made beautiful pictures and wrote slogans on the theme of Ayushman Day. Under the Mother Daughter Cleanliness and Health Awareness Campaign, Dr. Rekha made young girls and women aware about their health in Ambedkar Nagar.

He told that we can stay away from many diseases only by taking care of our cleanliness. Sanitary napkins were distributed. On this occasion, today, on 24 September 2023, a free health check-up camp will be organized by the team of experienced doctors of Medanta Hospital under the Seva Pakhwada on the occasion of the birthday of the famous Prime Minister of India, Shri Narendra Bhai Modi Ji, at Derawal Bhawan Vijay Park Pratap Nagar. was organized, in which there was special support from Punjabi Biradari Mahasangan and Derawal Biradari.

350 registrations were done under this. Medicines were given by mankind. Vice President of CSR Trust Haryana and President of Punjabi Biradari General Organization, Mr. Bodh Raj Sikri, Senior Vice President of Punjabi Biradari General Organization and Chief Patron of Derawal Biradari Gurugram, Mr. Om Prakash Kathuria, President of Derawal Biradari, Mr. Ramesh Chutani or his entire team. Doctors were honoured.

The patients greatly appreciated the event and appreciated the free checkup. All the people of the community were engaged in this with all their heart and soul. In which special support was given by Shri Omprakash Kathuria Senior Vice President.

Mainly Dr. SK Taneja, Dr. Rahul Yadav, Dr. Karan, Dr. Himanshu, Dr. Pawan, Dr. Kapil Verma, Dr. Raman Gupta, Dr. Nikhil Mishra, Dr. Karim, Dr. Harshit Sabarwal contributed. .

On this occasion, respected members of the fraternity were present under the leadership of Bodhraj Sikri, Shri Ram Lal Grover, Dharmendra Bajaj, Subhash Adlakha, Subhash Gandhi, Ramesh Kamra, Subhash Nagpal, Anil Kumar, Ravi Manocha, Umesh Grover, Hemant Mongia, Bharat Bhushan Arya. , Raj Kumar Kathuria, Sukhdev, Lekh Raj Chawla, Naresh Chawla, Ramesh Kumar, Harish Sharma, Tilak Raj Banga and others were present.

Apart from this, Ashok Arya, Jyotsna Bajaj, Sushma Arya, Shashi Bajaj, Rita Rani, Rajni, Seema Kapoor, Rachna Bajaj and others were present.

Let us tell you that in the free health check-up camp, facilities of blood pressure, blood sugar, ECG, BMD, PFT, dental screening and eye check-up were available. In doctor consultation, people availed the services of general practitioner, cardiologist, physiotherapy and dentist etc.

Apart from this, FBS (Fasting Blood Sugar), RBS (Random Blood Sugar), TSH (Thyroid Stimulating Hormone) and Uric Acid, Calcium etc. were available in the free tests.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *