Viral Sach : Bodhraj Sikri- पंजाबी बिरादरी महा संगठन, केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा गुरुग्राम एवं आर्य केंद्रीय सभा गुरुग्राम की ओर से उपायुक्त गुरुग्राम को नूंह क्षेत्र में हुए दंगों से संबंधित अलग-अलग तीनों संस्थाओं द्वारा ज्ञापन दिए गए, जिसके लिए सदस्यों द्वारा श्री बोधराज सीकरी का आभार प्रकट किया गया कि सीकरी जी स्वयं हैदराबाद में एक मीटिंग में होने के बावजूद उन्होंने उपायुक्त महोदय से मीटिंग तीनों संस्थाओं की निर्धारित कराई।
इसके अतिरिक्त सभी सदस्य इस बात का भी गर्व महसूस करते हैं कि पंजाबी बिरादरी महा संगठन के यशस्वी प्रधान श्री बोधराज सीकरी को नूँह में हुए दंगों से संबंधित जो गुरुग्राम प्रशासन द्वारा सदस्यों की Peace ( शांति) कमेटी का गठन किया गया है उसमें श्री बोधराज सीकरी को स्थान दिया गया है।
इस कमेटी में हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के सदस्य हैं। इस समिति की पहली बैठक बुधवार को उपायुक्त गुरुग्राम की अध्यक्षता में हुई।
ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री सुरेंद्र खुल्लर, श्री अशोक आर्य जी, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री गजेन्द्र गोसाईं, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री ओम प्रकाश कालरा, श्री अंजनी व अन्य जन मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Bodhraj Sikri – On behalf of Punjabi Biradari Maha Sangathan, Kendriya Shri Sanatan Dharma Sabha Gurugram and Arya Kendriya Sabha Gurugram, memorandums were given to the Deputy Commissioner Gurugram by different three organizations related to the riots in Nuh area, for which the members of Shri Bodhraj Sikri Gratitude was expressed that despite Sikri ji himself being in a meeting in Hyderabad, he got the Deputy Commissioner to schedule a meeting of all the three institutions.
Apart from this, all the members also feel proud that Mr. Bodhraj Sikri, the famous head of the Punjabi Biradari Maha Sangathan, has been included in the peace committee constituted by the Gurgaon administration regarding the riots in Nuh. has been ranked.
The committee has members from both Hindu and Muslim communities. The first meeting of this committee was held on Wednesday under the chairmanship of Deputy Commissioner Gurugram.
Shri Surendra Khullar, Shri Ashok Arya ji, Shri Ram Lal Grover, Shri Dharmendra Bajaj, Shri Gajendra Gosain, Shri Kishori Lal Dudeja, Shri Om Prakash Kalra, Shri Anjani and others were present in the memorandum.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube