Politics

Bodhraj Sikri बने ‘एकोलेड्स’ के मुख्य अतिथि

bodhraj sikri

 

Viral Sach : रोटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 22 (गुरुग्राम) में 22 अप्रैल को “अधिष्ठापन समारोह और पुरस्कार वितरण “का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि Bodhraj Sikri, (वाइस चेयरमैन हरियाणा स्टेट, सी एस आर ट्रस्ट, मेंबर जी एम डी ए ) रहे तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. हेमंत शर्मा ( सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन ) रहे।

प्रेसिडेंट रोटरी क्लब गुरुग्राम, चेयरमैन रोटरी सर्विस ट्रस्ट, रिटायर्ड ब्रिगेडियर वी. के. चोपड़ा, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन पास्ट प्रेसिडेंट परमजीत सिंह ओबरॉय तथा विशिष्ट गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

‘अतिथि देवो भव ‘ परंपरा का अनुपालन करते हुए स्कूल बैंड की मधुर धुन संग मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर, विशिष्ट अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना ‘हंसवाहिनी पदमासिनी शारदे माँ सरस्वती ‘ प्रार्थना गीत से किया गया। तदोपरांत स्कूल की नवनिर्वाचित स्टूडेंट्स काउंसिल( प्राथमिक , सीनियर्स) हैड बॉय हर्षित दुआ और हैड गर्ल सुहानी शर्मा और स्टूडेंट्स काउंसिल ; (छात्र -छात्राओं) को स्कॉलर बैज से पुरस्कृत करते हुए अनुशासन, संगठनात्मकता और जिम्मेदारी निभाने की सीख दी गई।

स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संदीपा राय ने स्टूडेंट्स काउंसिल को स्कूल के नियम व कायदों का पालन पूरी ईमानदारी, निष्ठा, लगन से निभाने की शपथ ग्रहण करवाई, साथ ही साथ स्कूल की थीम – आत्म दीपम भव पर प्रकाश डालते हुए, छात्र -छात्राओं को स्कूल, समाज और देश के गौरव व मान सम्मान को बढ़ाने की सलाह दी। साथ ही उपस्थित गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया।

 

bodhraj sikri

 

कार्यक्रम को आगे बढाते हुए शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी और मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.2% अंक प्राप्त वाले छात्र निखिल भारद्वाज को ट्रॉफी व छात्रवृत्ति मुख्य अतिथि बोध राज सीकरी द्वारा प्रदान की गई। लगातार दो सालों से शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी छात्र नमन सिंह नटवाल को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘प्रेरणादायक गीत छूना है तारों को; उत्कृष्ट गीत -संगीत व नृत्य ने उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि बोध राज सीकरी ने नवनिर्वाचित स्टूडेंट्स काउंसिल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आपने उत्तरदायित्व को सँभालते हुए नए आयाम छूने हैं, प्राकृतिक धरोहर, संपदा और धरती के सरंक्षक बन कर उसकी रक्षा करनी है।
साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बोधराज सीकरी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने वक्तव्य में पहले वातावरण को सकारात्मक बनाया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया कि इस प्रकार के आयोजन में किस प्रकार बैठा जाए। उसके उपरांत उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कर्तव्यपरायणता, राष्ट्रप्रेम व राष्ट्र के प्रति फर्ज व पर्यावरण को संतुलित रखने के उपायों के विषय पर अपना वक्तव्य रखा।सविधान में हमारे कर्तव्यों के प्रति सभी को जागरूक किया।

बोध राज सीकरी ने स्कूल प्रिंसिपल की उनकी कार्यशैली और टाइम मैनेजमेंट की भूरी भूरी प्रशंसा की। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।

Translated by Google 

Viral Sach : “Induction Ceremony and Prize Distribution” was organized at Rotary Public School, Sector 22 (Gurugram) on 22nd April. The chief guest of the function was Bodhraj Sikri, (Vice Chairman Haryana State, CSR Trust, Member GMD A) remained and guest of honor was Dr. Hemant Sharma (Senior Consultant Orthopedic Surgeon).

President Rotary Club Gurugram, Chairman Rotary Service Trust, Retired Brigadier V.K. Chopra, Chairman of the School Managing Committee, Past President Paramjit Singh Oberoi and distinguished dignitaries participated in the programme.

Following the tradition of ‘Atithi Devo Bhava’, the chief guest, guest of honour, distinguished guests and distinguished guests were welcomed with the melodious tunes of the school band.

The program was started with Saraswati Vandana ‘Hansvahini Padmasini Sharde Maa Saraswati’ prayer song. Thereafter the newly elected Student Council (Primary, Seniors) Head Boy Harshit Dua and Head Girl Suhani Sharma and Students Council of the school; (Students) were taught discipline, organization and responsibility by awarding them with scholar badges.

School Principal Smt. Sandeepa Rai made the students council take an oath to follow the rules and regulations of the school with full honesty, loyalty, dedication, as well as highlighting the school’s theme – Atma Deepam Bhava, Advised to increase the pride and honor of the society and the country. Also thanks were expressed to the dignitaries and parents present.

Leading and meritorious students in the academic field were awarded while taking the program forward. Nikhil Bhardwaj, who secured 98.2% marks in Class X CBSE Board Examination, was awarded trophy and scholarship by the chief guest, Bodh Raj Sikri. Naman Singh Natwal, a leading student in the academic field for two consecutive years, was also awarded.

Various cultural programs were presented by the students on this occasion. Inspirational song ‘Touching the stars’ Excellent song-music and dance enthralled the present parents and dignitaries.

Congratulating the newly elected Student Council, Chief Guest Bodh Raj Sikri said that they have to touch new dimensions by handling their responsibilities, becoming protectors of natural heritage, wealth and earth and protecting it.
At the same time, he wholeheartedly praised the program and wished the students a bright future.

Bodhraj Sikri in his speech as the chief guest first made the environment positive and while addressing the students guided them how to sit in this type of event. After that, giving the example of Gita, he made his statement on the subject of dutifulness, patriotism and duty towards the nation and measures to keep the environment balanced. Made everyone aware of our duties in the constitution.

Bodh Raj Sikri praised the school principal for his working style and time management. The program ended with the national anthem.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *