Viral Sach : Bodhraj Sikri – वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब गुरुग्राम शाखा ने धर्म सागर प्रधान की अगुवाई में दिन में राम मंदिर, सेक्टर चार गुरुग्राम में पाठ करवाया।
पिछले सप्ताह तक एक लाख आठ हज़ार के आंकड़े को पार करते हुए अब बोध राज सीकरी के हनुमान चालीसा के पाठ की श्रृंखला का आयोजन आगे की ओर अग्रसर हो रहा है।
गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की औपचारिक बैठक धर्म सागर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई, जिसमें संचालक श्री डी एन क्वात्रा, श्रीमती पूनम भटनागर सलाहकार और श्री नंद किशोर सरदाना ब्राण्ड एंबेसडर के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।
इस बैठक में बोध राज सीकरी को विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रित किया गया। उनसे क्लब के सभी अधिकारियों ने हनुमान चालीसा पाठ की रूपरेखा की विस्तार पूर्वक चर्चा की और सभी पदाधिकारी अल्प समय में तैयारी में जुट गये और सभी ने बोधराज सीकरी का आभार प्रकट किया जिन्होंने इतना कम समय होने के बावजूद उनकी प्रार्थना को स्वीकार किया।
आयोजन श्री राम मंदिर सेक्टर चार में किया गया जो अत्यंत रमणीक स्थान था। मंदिर के पुजारी ने विधिवत तरीक़े से गणेश पूजन कर आयोजन का शुभारंभ समय पर किया। मंदिर के प्रधान आर पी शर्मा का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन और अन्य पदाधिकारियों जैसे कि आर सी शर्मा महा मंत्री, गोबिंद राम गुप्ता, नितिन शांडिल्य, जगदीश मेहता और सेक्टर चार गुरुग्राम के कृष्णा मंदिर के प्रधान मनोज भारद्वाज का सहयोग सराहनीय था।
गजेंद्र गोसाई ने पंडित भीम दत्त के और साजिंदों के सहयोग से समय पर पाठ प्रारंभ कर डेढ़ घंटे में समापन किया। उनकी गायकी में और सुरों में रस था जिससे सभी साधक मोहित हुए।
कुल साधकों की संख्या 280 थी और सभी ने सामूहिक रूप से 25-25 बार पाठ किया यद्यपि पहले हर बार 21-21 बार पाठ होता था। पहले मात्र मंगलवार को पाठ होता था और अब ईश्वर कृपा से शनिवार को भी होने लगा है। श्रद्धा का हुजूम स्पष्ट नज़र आ रहा था। टोटल 7000 बार पाठ हुए और बोध राज सीकरी की मुहिम अब तक नौ बार पार कर 115000 का आँकड़ा पार कर गई।
समापन के समय बोध राज सीकरी ने अपने तरकस से ज्ञान रूपी बाण निकाले और हनुमान चालीसा के रहस्यों को उजागर किया और राम चरित मानस की चौपाइयों से समा बांधा l
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की ओर से धर्म सागर, डी एन क्वात्रा, श्रीमती पूनम भटनागर और नंद किशोर सरदाना यजमान बने। इसके अतिरिक्त क्लब की ओर से मुख्यता निम्नलिखित लोगों ने उपस्थिति लगायी – एच एस चावला, शीतल चावला, एम आर कुमार, मदन डुडेजा और मधु शर्मा उपस्थित रही।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में मुख्यतया धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, राम लाल ग्रोवर, एम के अरोड़ा, रमेश चुटानी, रवि मनोचा, सुभाष गांधी, काँवर भान वधवा , लोकेश जी , कमल, ज्योत्सना बजाज, संतोष वि डी चुटानी, रमेश मुंजाल, सी बी मनचंदा, बी आर उप्पल, चन्द्र भान, नागपाल म, चेतन दास उपस्थित रहे। सभी ने अमृत वर्षा का आनंद उठाया। तदोपरांत सुन्दर भंडारे की व्यवस्था आयोजकों और यजमानों की ओर से थी जिसे सभी ने श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया।
अगला आयोजन मंगलवार दो मई को शाम छः बजे सुशांत लोक “सी” ब्लॉक मेहँदी पार्क में आयोजित होगा जिसके यजमान अनिल यादव, विष्णु खन्ना, दीपक वर्मा और संजय टन्डन होंगे। पाठ उपरांत भंडारे की व्यवस्था होगी।
Translated by Google
Viral Sach: Bodhraj Sikri – Senior Citizen Kesari Club Gurugram branch, under the leadership of Dharam Sagar Pradhan, conducted lessons during the day at Ram Mandir, Sector 4, Gurugram.
Crossing the figure of one lakh eight thousand till last week, now the series of recitation of Hanuman Chalisa of Bodh Raj Sikri is moving ahead.
On Thursday, the formal meeting of Senior Citizen Kesari Club was held in his office under the chairmanship of Dharam Sagar, in which Director Mr. DN Kwatra, Mrs. Poonam Bhatnagar Advisor and Mr. Nand Kishore Sardana Brand Ambassador and other office bearers were also present.
Bodh Raj Sikri was invited as a special guest in this meeting. With him, all the officers of the club discussed in detail the outline of Hanuman Chalisa recitation and all the officers got involved in the preparation in a short time and all expressed gratitude to Bodhraj Sikri who accepted their prayer despite having such a short time.
The event was organized at Shri Ram Mandir Sector 4 which was a very pleasant place. The temple priest started the event on time by duly worshiping Ganesha. The special support and guidance of RP Sharma, Pradhan of the temple, and other functionaries like RC Sharma, General Secretary, Gobind Ram Gupta, Nitin Shandilya, Jagdish Mehta and Manoj Bhardwaj, Pradhan of Sector 4 Gurugram Krishna Mandir, were commendable.
Gajendra Gosai started the lesson on time with the help of Pandit Bhim Dutt and Sajindas and finished it in one and a half hours. There was juice in his singing and tunes, which fascinated all the devotees.
The total number of sadhaks was 280 and all of them collectively recited 25-25 times, although earlier each time there was 21-21 recitations. Earlier lessons used to happen only on Tuesdays and now by the grace of God it has started happening on Saturdays as well. The crowd of reverence was clearly visible. Total recitation took place 7000 times and the campaign of Bodh Raj Sikri crossed the figure of 115000 by crossing nine times so far.
At the time of conclusion, Bodh Raj Sikri took out the arrows of knowledge from his quiver and revealed the secrets of Hanuman Chalisa and tied it with the cattle of Ram Charit Manas.
Dharam Sagar, DN Kwatra, Mrs. Poonam Bhatnagar and Nand Kishore Sardana became the hosts from the senior citizens Kesari Club. Apart from this, the following people were mainly present from the club side – HS Chawla, Sheetal Chawla, MR Kumar, Madan Dudeja and Madhu Sharma.
Other dignitaries include Dharmendra Bajaj, Ramesh Kamra, Ram Lal Grover, MK Arora, Ramesh Chutani, Ravi Manocha, Subhash Gandhi, Kanwar Bhan Wadhwa, Lokeshji, Kamal, Jyotsna Bajaj, Santosh VD Chutani, Ramesh Munjal, C.B. Manchanda, BR Uppal, Chandra Bhan, Nagpal M, Chetan Das were present. Everyone enjoyed the nectar rain. After that, the arrangement of Sundar Bhandara was done by the organizers and the hosts, which was accepted by everyone with devotion.
The next event will be held on Tuesday, May 2 at 6 pm at Sushant Lok “C” Block Mehandi Park, which will be hosted by Anil Yadav, Vishnu Khanna, Deepak Verma and Sanjay Tandon. Bhandara will be arranged after the lesson.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube