Viral Sach : लायंस क्लब गुरुग्राम सिटी द्वारा गैलेरिया मार्केट में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें Bodhraj Sikri के आह्वान से पंजाबी बिरादरी महा संगठन और हरियाणा ऑटो चालक संघ के सदस्य बढ़-चढ़कर आगे आए।
संदीप कुमार चेयरमैन लायंस ब्लड बैंक और उनके साथी प्रमोद सलूजा अध्यक्ष, श्रवण गुप्ता, धर्म बीर तनेजा, कर्नल सुनील सोबती, विधु कालरा और डॉक्टर सी एस कालरा ने इस शिविर के आयोजन का कार्यभार सम्भाला।
बता दें कि इस शिविर में योगेश शर्मा महा मंत्री हरियाणा ऑटो चालक संघ ने बोधराज सीकरी के आह्वान पर अपने सदस्यों की उपस्थिति लगाई और रक्त दान भी किया। उनके साथ गैलेरिया मार्केट के प्रधान बंटी, ताती, अजय कुमार और सुनील राघव व अन्य जन ने सहयोग दिया।
पंजाबी बिरादरी की ओर से धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओ.पी कालरा और उमेश ग्रोवर उपस्थित रहे।
गैलेरिया मार्केट के प्रधान नीरज यादव और एस्टेट मैनेजर तुलक भारद्वाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। धर्मेन्द्र बजाज ने रक्त दान देकर युवतियों-युवाओं को प्रेरणा दी।
बोधराज सीकरी ने लोगो को प्रोत्साहित कर रक्त दान के लाभ वर्णित किए। साथ ही कहा कि रक्तदान आपातकाल की स्थिति में जरूरतमंद मरीज के लिए संजीवनी की तरह काम करता है। हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
Translated by Google
Viral Sach: Blood donation camp was organized by Lions Club Gurugram City at Galleria Market. In which, on the call of Bodhraj Sikri, the members of Punjabi Biradari Maha Sangathan and Haryana Auto Drivers Association came forward in large numbers.
Sandeep Kumar Chairman Lions Blood Bank and his partner Pramod Saluja President, Shravan Gupta, Dharam Bir Taneja, Col Sunil Sobti, Vidhu Kalra and Dr CS Kalra took charge of organizing this camp.
Please inform that in this camp Yogesh Sharma General Secretary, Haryana Auto Drivers Association made presence of its members on the call of Bodhraj Sikri and also donated blood. Bunty, Tati, Ajay Kumar and Sunil Raghav, head of Galleria Market and others cooperated with them.
Dharmendra Bajaj, Ramesh Kamra, O.P. Kalra and Umesh Grover were present on behalf of Punjabi fraternity.
Neeraj Yadav, Principal, Galleria Market and Tulak Bhardwaj, Estate Manager, participated enthusiastically. Dharmendra Bajaj inspired the youth by donating blood.
Bodhraj Sikri encouraged people and described the benefits of blood donation. Also said that blood donation acts like a lifeline for the needy patient in case of emergency. Every person must donate blood.
Follow us on Facebook