Politics

Bodhraj Sikri – हनुमान चालीसा पढ़ने से साधक को जीवन की समस्याओं व भय से मिलती है मुक्ति

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri – कल मंगलवार डेरावाल बिरादरी ने श्री रमेश चुटानी प्रधान और वरिष्ठ संरक्षक श्री ओमप्रकाश कथूरिया, सतीश आहूजा वरिष्ठ उप प्रधान, श्री कंवर भान वधवा, श्री राम लाल ग्रोवर और अन्य पदाधिकारियों की अगुवाई में करवाया हनुमान चालीसा का पाठ।

पाठ के दौरान साधकों ने काफी उत्साह दिखाया जिसके परिणामस्वरूप भवन पूरा श्रद्धालुओं से भरा हुआ था।

श्री बोध राज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम नए-नए रंग प्रदर्शित कर रही है। सभी के गले में बिरादरी के पदाधिकारियों ने श्री राम और श्री हनुमान की पट्टिका डालकर प्रेम से सभी का सम्मान और अभिवादन किया। साधकों में अनुशासन सराहनीय था।

निरंतर 1 घंटा 25 मिनट तक चला संगीतमय तरीक़े से पाठ – श्री गजेंद्र गोसाईं की लय और ताल का समन्वय देखते ही बनता था। पाठ करने के दौरान श्रद्धालु भक्ति भाव से झूम उठे और सारा डेरावाल भवन नृत्य मय हो गया और दृश्य देखने के लायक़ था। श्री गोसाईं ने अपनी मधुर वाणी से संगत को मोह लिया।

तदोपरांत बोध राज सीकरी ने संत तुलसी दास के जन्म का व्याख्यान, तुलसी रामायण के रहस्य, सुंदरकांड की विशेषता और उसमें हनुमान जी के जीवन के कई नए-नए उदाहरण प्रस्तुत किए और अंत में हनुमान चालीसा ग्रंथ में लिखी चौपाई “विद्यावान गुनी अति चतुर राम काज करने को आतुर” की व्याख्या विलक्षण तरीक़े से की।

 

bodhraj sikri

 

कैसे हनुमान जी ने सूर्य देव से शिक्षा प्राप्त की, सूर्य कन्या से उनका विवाह, लंका दहन उपरांत कैसे उन्होंने समुद्र में जाकर अपनी पूँछ बुझाई थी और कैसे जल की धारा से मछली को गर्भ होना और उससे मकरध्वज जैसा योद्धा पुत्र होना आदि नई-नई बातों को उजागर कर लोगों का मन मोह लिया।

बोध राज सीकरी ने संगत को सूचित किया कि जुलाई मास के हर मंगलवार की बुकिंग पहले से हो चुकी है। जाने-माने आयुर्वेदिक डॉक्टर और समाजसेवी श्री परमेश्वर अरोडा ने ना केवल अपनी उपस्थिति लगाई बल्कि प्रेम भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया और बोधराज सीकरी से प्रार्थना भी की कि सनातन योग स्थली जितेंद्र बहल पार्क न्यू कॉलोनी में पाठ करने के लिए आग्रह भी किया।

संभवतः अगस्त के पहले मंगलवार को उन्हें पाठ का सुअवसर प्राप्त होगा। इसी प्रकार श्री यशपाल ग्रोवर और गंगाधर खत्री ने सामूहिक रूप से बोधराज सीकरी से अर्जुन नगर में पाठ करने के लिए प्रार्थना की और उन्हें 25 जुलाई की तारीख़ मिली है।

बोधराज सीकरी का गिलहरी प्रयास जिससे युवा संस्कारवान बनें, लगता है रंग ला रहा है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन दिख रहा है।

बोधराज सीकरी ने बहनों से आग्रह किया कि अपनी पुरानी परम्पराओं पर वापस आएं। बिंदी और सिंदूर जो सुहाग का परिचायक है, उसे पुनः अपनाएं जो श्रृंगार का प्रतीक है। मंदिर, गुरुद्वारा में बच्चे अच्छी पौशाक पहनकर जाएं।

इस हनुमान चालीसा पाठ में लगभग 325 साध्वी और साधकों ने 21-21 बार पाठ किया। इसी प्रकार जमपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में भी बोधराज सीकरी के आह्वान पर हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ निरंतर होता है। कल के पाठ में जमपुर शिव मंदिर में 41 लोगों ने भाग लेकर पाँच-पाँच बार पाठ किया।

इस प्रकार कल के दिन दोनों स्थानों के मिलाकर 7030 पाठ हुए। पिछले मंगलवार तक 215000 पाठ हो चुके थे। कल की संख्या मिलाकर कुल 222235 हो गई है जिसे अभी तक कुल 14264 लोगों ने किया है।

बिरादरी के महामंत्री श्री राम लाल ग्रोवर ने प्रवचन उपरांत फूल माला और शॉल से श्री बोध राज सीकरी का, श्री गोसाईं का और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति जिनमें श्री के.के गांधी, श्री नरेश चावला, श्री अभिषेक सम्मिलित हैं, सभी का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर श्री रमेश चुटानी, श्री ओमप्रकाश कथूरिया, श्री रामलाल ग्रोवर, श्री सुभाष गांधी, श्री सतीश आहूजा, श्री सुभाष नागपाल, श्री चांद आहूजा, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री रमेश कामरा, श्री ओपी कालरा, श्री रमेश कालरा, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री कंवर भान वधवा, श्री जय दयाल कुमार, श्री बासदेव ग्रोवर, श्री जगदीश चुटानी,

श्री सुरेंद्र खुल्लर (प्रधान, श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा), श्री सी.बी नागपाल, श्री सी.बी मनचंदा, श्री केसर दास, श्री राजेश गाबा, श्री ओमप्रकाश गाबा, श्री हेमंत मोंगिया, श्रीमती हेमंत मोंगिया, श्री अनिल कुमार, श्री रमेश कुमार, श्री राकेश चुटानी, श्री दिलीप लूथरा, श्री युधिष्ठिर नागपाल, श्री सुभाष सरदाना, श्री महेंद्र कुमार सेठी, श्री यशपाल ग्रोवर, श्री गंगाधर खत्री, श्री कमल सलूजा,

श्री रवि मनोचा, श्री पारुल कुमार, श्री नंद गाबा, डॉ. परमेश्वर अरोड़ा ( जाने माने आयुर्वेदाचार्य और योगाचार्य), श्री नरेश चावला, श्री अभिषेक, श्री दिलजीत, श्री जोगेंद्र रखेजा, श्री सुरेंद्र बरेजा, श्री रमेश मुंजाल, श्री संजय, श्री उमेश ग्रोवर, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती सुंदरी कालरा, श्रीमती रमेश चुटानी व अन्य जन मौजूद रहे।

Translated by Google 

Bodhraj Sikri – By reading Hanuman Chalisa, the seeker gets freedom from the problems and fears of life.

Viral Sach: Bodhraj Sikri – Yesterday Tuesday, the Derawal fraternity conducted the recitation of Hanuman Chalisa under the leadership of Mr. Ramesh Chutani Pradhan and senior patron Mr. Omprakash Kathuria, Satish Ahuja Senior Vice President, Mr. Kanwar Bhan Wadhwa, Mr. Ram Lal Grover and other office bearers.

The devotees showed great enthusiasm during the recital as a result of which the hall was filled with devotees.

Shri Bodh Raj Sikri’s Hanuman Chalisa recitation campaign is showing new colours. The office bearers of the fraternity honored and greeted everyone with love by putting plaques of Shri Ram and Shri Hanuman around everyone’s neck. The discipline among the seekers was commendable.

The recitation in a musical way lasted for 1 hour 25 minutes continuously – coordination of rhythm and beat of Shri Gajendra Gosain was made on seeing it. During the recitation, the devotees danced with devotion and the whole Derawal Bhavan became dance and the scene was worth seeing. Shri Gosain charmed the Sangat with his sweet voice.

After that, Bodh Raj Sikri presented the lecture of the birth of Saint Tulsi Das, the mystery of Tulsi Ramayana, the specialty of Sunderkand and many new examples of Hanuman ji’s life in it and finally the chapai written in Hanuman Chalisa Granth “Vidyawan Guni Ati Chatur Ram” Eager to act” interpreted in a unique way.

How Hanuman ji got education from Surya Dev, his marriage with Surya Kanya, how he extinguished his tail in the sea after Lanka was burnt, and how a fish got pregnant from the stream of water and a warrior son like Makardhwaj was born from it, etc. By exposing things, people’s hearts were fascinated.

Bodh Raj Sikri informed the Sangat that the booking for every Tuesday in the month of July has already been done. Well-known Ayurvedic doctor and social worker Mr. Parameshwar Arora not only made his presence felt but recited Hanuman Chalisa with love and also requested Bodhraj Sikri to recite at Sanatan Yoga Sthali Jitendra Bahal Park New Colony.

Probably on the first Tuesday of August he will get the opportunity of the lesson. Similarly Mr. Yashpal Grover and Gangadhar Khatri collectively requested Bodhraj Sikri to do the lesson in Arjun Nagar and they have got the date of 25th July.

Bodhraj Sikri’s squirrelly effort to make the youth cultured seems to be paying off. Positive change is visible in the society.

Bodhraj Sikri urged the sisters to return to their old traditions. Bindi and vermilion which are the introduction of Suhag, re-adopt it which is the symbol of makeup. Children should go to temples and gurudwaras wearing nice clothes.

About 325 sadhvis and sadhaks recited 21-21 times in this Hanuman Chalisa recitation. Similarly, at the Jampur Shiv Temple East of Kailash, the recitation of Hanuman Chalisa continues every Tuesday on the call of Bodhraj Sikri. In yesterday’s lesson, 41 people participated and recited five times each at Jampur Shiv Mandir.

Thus yesterday, 7030 recitations took place at both the places together. Till last Tuesday there were 215000 lessons. Including yesterday’s number, the total has become 222235, which has been done by a total of 14264 people so far.

General Secretary of the fraternity Mr. Ram Lal Grover felicitated Mr. Bodh Raj Sikri, Mr. Gosain and many other dignitaries including Mr. KK Gandhi, Mr. Naresh Chawla, Mr. Abhishek with flower garlands and shawls after the speech.

On this occasion Mr. Ramesh Chutani, Mr. Omprakash Kathuria, Mr. Ramlal Grover, Mr. Subhash Gandhi, Mr. Satish Ahuja, Mr. Subhash Nagpal, Mr. Chand Ahuja, Mr. Dharmendra Bajaj, Mr. Ramesh Kamra, Mr. OP Kalra, Mr. Ramesh Kalra, Mr. Kishori Lal Dudeja, Mr. Kanwar Bhan Wadhwa, Mr. Jai Dayal Kumar, Mr. Basdev Grover, Mr. Jagdish Chutani,

Mr. Surendra Khullar (President, Mr. Kendriya Sanatan Dharma Sabha), Mr. C.B. Nagpal, Mr. C.B. Manchanda, Mr. Kesar Das, Mr. Rajesh Gaba, Mr. Omprakash Gaba, Mr. Hemant Mongia, Mrs. Hemant Mongia, Mr. Anil Kumar, Mr. Ramesh Kumar, Mr. Rakesh Chutani, Mr. Dilip Luthra, Mr. Yudhishthir Nagpal, Mr. Subhash Sardana, Mr. Mahendra Kumar Sethi, Mr. Yashpal Grover, Mr. Gangadhar Khatri, Mr. Kamal Saluja,

Mr. Ravi Manocha, Mr. Parul Kumar, Mr. Nand Gaba, Dr. Parmeshwar Arora (well-known Ayurvedacharya and Yogacharya), Mr. Naresh Chawla, Mr. Abhishek, Mr. Diljit, Mr. Jogendra Rakheja, Mr. Surendra Bareja, Mr. Ramesh Munjal, Mr. Sanjay, Mr. Umesh Grover, Mrs. Jyoti Verma, Mrs. Rachna Bajaj, Mrs. Sundari Kalra, Mrs. Ramesh Chutani and others were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *