गुरुग्राम : समाजसेवी Bodhraj Sikri के द्वारा सिकंदरपुर मार्केट के अंदर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। श्री बोधराज सीकरी के शुभचिंतक और उनके हितैषी श्री संजय भाटिया सांसद, जिन्होंने पूरे राष्ट्र के अंदर पिछले संसदीय चुनाव में सबसे अधिक दूसरे नम्बर पर वोट लेकर एक कीर्तिमान स्थापित किया।
उनका 56 वां जन्मदिन बोधराज सीकरी ने अपने तरीके से अपने मित्रों के साथ बखूबी मनाया। जिसमें विशेषकर श्री नरेश चावला, श्री अभिषेक खनेजा, श्री लेखराज चावला के अतिरिक्त पंजाबी बिरादरी महा संगठन के कई पदाधिकारी जिसमें विशेषकर श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री ओ.पी कालरा, श्री जितेंद्र, श्री द्वारका नाथ मक्कड़ और अरविंद वर्मा के अतिरिक्त दुर्गेश वधवा इत्यादि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
भंडारे के समय सब लोग बैनर पर लगे श्री संजय भाटिया के ओजस्वी चित्र को देखकर निहार रहे थे और उन्हें दीर्घायु और आयुष्मान जीवन के लिए आशीर्वाद दे रहे थे। भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों की दुआएं समेटने में भी संजय भाटिया जी को समय लग जाएगा।
भीड़ के बावजूद भी लोगों ने अनुशासन दिखाया और निरंतर 3-4 घंटे तक यह भण्डारा प्रसाद वितरित हुआ और समाज के हर वर्ग ने चाहे वो सिकंदरपुर मार्केट के एसोसिएशन के पदाधिकारी हो, चाहे दुकानदार भाई हो, चाहे श्रमिक भाई हों, चाहे चलता फिरता राही हो, हर व्यक्ति ने प्रसाद का आनंद भी लिया और हमारे यशस्वी नेता, जो एक उभरता हुआ सितारा हैं।
जिनकी कार्यशैली से बोधराज सीकरी भी बहुत ही प्रभावित हैं उनके प्रति ईश्वर से प्रार्थना की, हे ईश्वर संजय भाटिया जी यशस्वी हों, तेजस्वी हों, दीर्घायु हो, आयुष्मान हो और भविष्य में हर कार्य में विजयी हों।
Translated by Google
Gurugram: A grand Bhandara was organized by social worker Bodhraj Sikri inside Sikandarpur market. Well-wisher of Mr. Bodhraj Sikri and his well-wisher Mr. Sanjay Bhatia MP, who set a record by securing the second highest number of votes in the last parliamentary election in the entire nation.
Bodhraj Sikri celebrated his 56th birthday with his friends in his own way. In which, in addition to Mr. Naresh Chawla, Mr. Abhishek Khaneja, Mr. Lekhraj Chawla, many office bearers of Punjabi Biradari Maha Sangathan, especially Mr. Dharmendra Bajaj, Mr. O.P. Kalra, Mr. Jitendra, Mr. Dwarka Nath Makkar and Arvind Verma, besides Durgesh Wadhwa etc. Participated enthusiastically.
At the time of Bhandara, everyone was looking at the dynamic picture of Mr. Sanjay Bhatia on the banner and was blessing him for a long and healthy life. The crowd was so large that even Sanjay Bhatia ji would take time to gather the blessings of the people.
Despite the crowd, people showed discipline and this Bhandara Prasad was distributed continuously for 3-4 hours and every section of the society, be it the office bearers of the Sikandarpur market association, be it the shopkeepers, laborers or passers-by Ho, everyone enjoyed the prasad and also our illustrious leader, who is a rising star.
Prayed to God for whose work style Bodhraj Sikri is also very impressed, O God Sanjay Bhatia ji may be successful, bright, long life, healthy and victorious in every work in future.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube