Viral Sach : Bodhraj Sikri समाज सेवी और डॉक्टर विरेंद्र यादव सी॰एम॰ओ॰ ने मुख्य अतिथि के तौर पर आज भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा एवं दीप सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें नेत्र जांच स्त्री रोग फिजिशियन हड्डी रोग होमियोपैथी ब्लडप्रेशर एवम शुगर की जांच की गई जिसमें २५० मरीजों ने इसका लाभ उठाया। जांच में ३० मोतिया बिंद के मरीज मिले जिनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा।
शिविर में गुडगांव के सिविलसर्जन श्री वीरेंद्र यादव जी एवम प्रसिद्ध उद्योगपति एवम समाज सेवी बोधराज सीकरी जी ने दीपप्रज्वलित कर शिविर का शुभारभ किया।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा विवेकानन्द अरोग्य केन्द्र ने समाज में एक अच्छी एवम सस्ती चिकत्सा देकर अपना स्थान बना चुका है। ३ वर्षो में जो विस्तार किया एवम प्रतिदिन ५०० लोग इससे लाभान्वित हो रहे है यह जानकर प्रसन्नता जाहिर की साथ सदैव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
साथ में आए बोधराज सीकरी जी ने इसके और विस्तार पर बल दिया एवम आश्वासन दिया की सीएसआर के माध्यम से सहयोग कराएंगे।
कार्यक्रम में विवेकानन्द तिवारी, डाक्टर अनुज गर्ग, मुकेश सिंघल, अमित लहरिया, मुरलीधर गुप्ता, विजय जुनेजा, सुरेंद्र गुप्ता, निशी सिंघल, प्रीति लहोरिया, नीरजा बत्रा, डाक्टर शिवम् सेठी, डाक्टर सौरभ बंसल, डाक्टर एन सी बंसल, डाक्टर पारुल ठकरान, डाक्टर नैनिका अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Translated by Google
Viral Sach: Bodhraj Sikri social worker and Dr. Virendra Yadav CMO as chief guest organized a free health check-up camp today at Vivekananda Arogya Kendra under the joint aegis of Bharat Vikas Parishad Maharana Pratap Branch and Deep Seva Sansthan .
In which eye examination, gynecology, physician, orthopedics, homeopathy, blood pressure and sugar were examined, in which 250 patients took advantage of it. In the investigation, 30 cataract patients were found, whose operation would be done free of cost.
Gurgaon’s civil surgeon Mr. Virendra Yadav and famous industrialist and social worker Bodhraj Sikri inaugurated the camp by lighting the lamp in the camp.
Gurugram’s civil surgeon Virendra Yadav said that Vivekananda Arogya Kendra has made its place in the society by providing good and cheap treatment. Expressing happiness that he has expanded in 3 years and 500 people are benefiting from it every day, he also assured cooperation.
Bodhraj Sikri, who came along, emphasized on its further expansion and assured that he will cooperate through CSR.
In the program Vivekanand Tiwari, Dr. Anuj Garg, Mukesh Singhal, Amit Lahariya, Murlidhar Gupta, Vijay Juneja, Surendra Gupta, Nishi Singhal, Preeti Lahoria, Neerja Batra, Dr. Shivam Sethi, Dr. Saurabh Bansal, Dr. NC Bansal, Dr. Parul Thakran, A large number of council workers including Dr. Nainika Agarwal were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube