गुरुग्राम – Bodhraj Sikri की अगुवाई में गत 16 जुलाई, मंगलवार को न्यू रेलवे रोड पर स्थित पंजाबी बिरादरी महा संगठन के नए कार्यालय साकेत कमर्शियल कंपलेक्स से आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता “आभा” की शुरुआत की गई। यह सेवा सभी के लिए चाहे व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो, नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर बोधराज सीकरी ने बताया कि मेडिकल क्षेत्र में डिजिटल माध्यम से भाजपा सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें सुचारू रूप से क्रियान्वित किया है। इन्हीं अनुकरणीय प्रयासों का अनुसरण करते हुए पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने अग्रणी होकर “आभा कार्ड” की सेवा की शुरुआत की है। यह सुविधा जन-जन तक पहुंचे, हर वर्ग इससे लाभान्वित हो यही हमारा प्रयास है।
बता दें कि “आभा” के साथ जुड़ने से कई लाभ हैं। जैसे “आभा” के साथ आप भारत के डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम का हिस्सा बन जाते हैं। “आभा” आपको एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है और आपके सभी डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुरक्षित एक ही स्थान पर संग्रहित रखने में मदद करता है।
इसके साथ-साथ आप ए.बी.डी.एम. पंजीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ अपने डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड देखने और साझा करने के लिए “आभा” मोबाइल ऐप, आरोग्य सेतु या अन्य ए.बी.डी.एम. सक्षम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यदि यह कार्ड खो जाता है तो कृपया इसे www.abha.abdm.gov.in से डाउनलोड करें। यह डिजिटल रूप से स्वीकार्य है।
पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने बताया कि इस कार्य के संयोजक राजेंद्र बजाज होंगे। (मोबाइल नंबर :- 9891700538)
Translated by Google
Gurugram – Ayushman Bharat Health Account “Aabha” was launched on Tuesday, July 16, under the leadership of Bodhraj Sikri, from the new office of Punjabi Biradari Maha Sangathan, Saket Commercial Complex, located on New Railway Road. This service will be provided free of cost to everyone, irrespective of the class of the person.
On this occasion, Bodhraj Sikri said that the BJP government has promoted many public welfare schemes through digital medium in the medical field and implemented them smoothly. Following these exemplary efforts, Punjabi Biradari Mahasangh has taken the lead and started the service of “Aabha Card”. It is our endeavor to make this facility reach the people, every class should benefit from it.
Let us tell you that there are many benefits of joining “Aabha”. Like with “Aabha” you become a part of India’s digital health ecosystem. “Abha” provides you a unique identity and helps to keep all your digital health records stored safely in one place.
Along with this, you can download “Abha” mobile app, Arogya Setu or other ABDM enabled apps to view and share your digital health records with ABDM registered healthcare providers. If this card is lost, please download it from www.abha.abdm.gov.in. It is digitally acceptable.
Pradhan of Punjabi Biradari Mahasangh, Bodhraj Sikri, told that Rajendra Bajaj will be the coordinator of this work. (Mobile Number: – 9891700538)