Politics

Bodhraj Sikri – सिविल लाइन्स गुरुग्राम में शुरू हुआ कोविड आइसोलेशन सेंटर

Bodhraj Sikri

Viral Sach – गुरुग्राम : Bodhraj Sikri – भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर 12 में संचालित विवेकानंद आरोग्य केंद्र चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं दे रहा है जहां जनरल फिजिशियन आंखों डायलिसिस कैंसर समेत अनेक चिकित्सा सुविधाएं मिल रही है।

करुणा महामारी काल में अब शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं उद्योगपति बोधराज सीकरी के अथक प्रयासों से एवं मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के सहयोग से शहर के सिविल लाइंस में 65 बेड का कोविड सेंटर भी शुरू हो गया है।

 

Bodhraj Sikri

बोधराज सीकरी ने बताया कि इस सेंटर का शुभारंभ सुरेश जैन, अखिल भारतीय संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद और श्री विजय, प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया। भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री सुरेश जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद पूरे देश मे आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ जागरुकता अभियान में जुटे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक पूरी ताकत से इस माहमारी से निपटने के लिए प्रयास कर रहा है।
मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन आरसी जुनेजा इस प्रोजेक्ट के सूत्रधार एवम संयोजक बोधराज सीकरी एवम विवेकानंद आरोग्य केंद्र के संरक्षक विनोद मित्तल ऑनलाइन उपस्थित रहे।

आइसोलेशन सेंटर में योग्य एवं अनुभवी डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ दवाओं के साथ ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई है। यह सेंटर धर्मार्थ है।

 

Bodhraj Sikri

भारत विकास परिषद की ओर से विनोद मित्तल के संरक्षण में यह आइसोलेशन सेंटर चल रहा है। इसके अलावा विवेकानंद तिवारी का सहयोग भी अत्यंत सराहनीय है। जो मैनकाइंड फार्मा बोधराज सीकरी व आरोग्य केंद्र के बीच कड़ी का काम कर रहे हैं।

समाजसेवी संजय टंडन की कार्यशैली के बारे में बोधराज सीकरी ने साधुवाद किया। इसके अतिरिक्त राजीव छाबड़ा, सुजाता गौड़, मिताली छाबड़ा, मुकेश सिंघल, अमित लाहोरिया आदि का सक्रिय योगदान सहयोग रहा। बोधराज सीकरी, विनोद मित्तल एवं विवेकानंद तिवारी के मुताबिक करोना कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

 

Bodhraj Sikri

समाज सेवा में झूठे लोगों को ऐसे समय में सरकार प्रशासन का साथ देकर आम जनता के लिए राहत देनी चाहिए। हमारा यही प्रयास रहेगा कि कोरोना की वजह से किसी की जान ना जाए। दवाइयां ऑक्सीजन इस सेंटर में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन में उन्होंने जन सेवा के लिए कदम बढ़ाए थे। अब आइसोलेशन सेंटर बनाकर जरूरतमंदों को यहां सुविधाएं देने को कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह बिना काम के घरों से बाहर ना निकले। महामारी बहुत फैल रही है।

यह हमारे ही माध्यम से हमारे घरों तक पहुंच रही है। थोड़े से भी बीमार लोगों की जाने जा रही हैं। हमें यह समझना होगा सभी लोग बीमारी से लड़ रहे हैं। लेकिन हम सबका दायित्व है कि अपने घरों पर रहकर हम भी बीमारी से लड़ने में सहयोग दें। बोधराज सिकरी, विनोद मित्तल एवं विवेकानंद तिवारी ने यह भी कहा कि बेवजह अफवाहों पर ध्यान ना दें।

सोशल मीडिया पर नकारात्मक खबरें ना फैलाएं। इससे बेवजह की नकारात्मकता फैलती है और लोगों में दहशत पैदा होती है। इसलिए ऐसी खबरों से बचें। ऐसा ना कर के भी हम एक तरह से समाज सेवा का ही काम करेंगे। उन्होंने फिर से लोगों से अपील की है कि बिना काम के बाहर ना निकले। सोशल डिस्टेंस का पालन करें मास्क लगाकर रखें ताकि हम बचाव कर सके।

Translated by Google

Viral News – Gurugram: Bodhraj Sikri – Vivekananda Arogya Kendra operated by Bharat Vikas Parishad in Sector 12 is providing excellent services in the field of medicine where many medical facilities are available including General Physician, Eye Dialysis, Cancer.

During the Karuna Pandemic period, with the untiring efforts of the city’s well-known social worker and industrialist Bodhraj Sikri and with the help of Mankind Pharma Limited, a 65-bed Covid Center has also started in the city’s Civil Lines.

Bodhraj Sikri informed that the center was inaugurated by Suresh Jain, All India Organization Minister, Bharat Vikas Parishad and Shri Vijay, Prant Pracharak, Rashtriya Swayamsevak Sangh. Bharat Vikas Parishad’s Organization Minister Suresh Jain said that Bharat Vikas Parishad is engaged in awareness campaign with the arrangement of isolation centers, oxygen all over the country.

Rashtriya Swayamsevak Sangh’s provincial campaigner Vijay Kumar told that the volunteers of the Sangh are trying with full force to deal with this epidemic.
RC Juneja, chairman of Mankind Pharma, the founder and coordinator of this project, Bodhraj Sikri and Vinod Mittal, patron of Vivekananda Arogya Kendra, were present online.

Qualified and experienced doctors, paramedical staff, complete arrangement of oxygen with medicines has been made in the isolation center. This center is charitable.

This isolation center is being run by Bharat Vikas Parishad under the patronage of Vinod Mittal. Apart from this, the cooperation of Vivekananda Tiwari is also highly commendable. Who is working as a link between Mankind Pharma Bodhraj Sikri and Arogya Kendra.

Bodhraj Sikri thanked about the working style of social worker Sanjay Tandon. Apart from this, Rajeev Chhabra, Sujata Gaur, Mitali Chhabra, Mukesh Singhal, Amit Lahoria etc. had active contribution. According to Bodhraj Sikri, Vinod Mittal and Vivekanand Tiwari, this decision has been taken in view of the present situation of Corona.

In such a time, false people in social service should give relief to the general public by supporting the government administration. It will be our endeavor that no one dies due to Corona. Medicines and oxygen will be available 24 hours at this centre. Preparations are being made for this.

He said that the way he had taken steps for public service during the lockdown. Now steps have been taken to provide facilities to the needy here by setting up an isolation center. He has appealed to the common people not to come out of their homes without work. The epidemic is spreading very fast.

It is reaching our homes through us only. Even a few sick people are going to die. We have to understand that everyone is fighting the disease. But it is the responsibility of all of us that by staying at our homes, we should also cooperate in fighting the disease. Bodhraj Sikri, Vinod Mittal and Vivekanand Tiwari also said that do not pay attention to unnecessary rumours.

Do not spread negative news on social media. This unnecessarily spreads negativity and creates panic among people. So avoid such news. Even without doing this, we will be doing social service in a way. He has again appealed to the people not to go out without work. Follow social distance and wear a mask so that we can protect.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *