Politics

Bodhraj Sikri – ईश्वर की सच्ची भक्ति ही परम शक्ति है

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri समाजसेवी की निरंतर एक वर्ष से अधिक समय से चली आ रही हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के तहत कल दिनांक 27 फरवरी, मंगलवार को चोटी पंचायत, न्यू कॉलोनी गुरुग्राम में श्री ओम प्रकाश कथूरिया, चेयरमैन ओम स्वीट्स ने पाठ का आयोजन करवाया।

चोटी पंचायत का हॉल भक्ति रस से खचाखच भरा हुआ था। सर्वप्रथम पंडित भीम दत्त ने मंत्रोच्चारण से पूजा करवायी और उसके उपरांत श्री गजेंद्र गोसाई ने गायकी के माध्यम से सुर और ताल से हनुमान चालीसा पाठ का गायन किया और लगभग डेढ़ घंटे में समापन की ओर पहुँचे और अंतिम चोपाई पर सभी को नृत्य करवाकर हनुमान जी के चरणों में हाज़िरी भरी।

बोध राज सीकरी ने अपने वक्तव्य में यह सिद्ध करने का प्रयास किया कि हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड पाठ एक मैनेजमेंट का पूरा कोर्स है। अंगद का उदाहरण देकर सीकरी जी ने साधकों को बताया कि कैसे अंगद ने लंका में जाकर अपने पिता का परिचय देकर रावण का मनोबल गिराया। अंगद ने अपने पैर को जमा कर भी यह सिद्ध कर दिया कि तुम्हारा कोई भी योद्धा मेरे पैर को नहीं हिला सका।

इससे भी रावण का मनोबल गिरा कि एक बानर में इतनी ताक़त तो उसके मालिक में कितनी ताक़त होगी। जब रावण उनका पैर उठाने के लिए खड़ा हुआ और जैसे ही झुका, अंगद ने अपना पैर खींच लिया और उसका मनोबल गिराते हुए कहा कि मेरे पैर मत पड़ो बल्कि जिनका मैं दास हूँ, उन प्रभु राम के चरण को जाकर पकड़ लो।

ऐसे ही बोधराज सीकरी ने हनुमान जी का उदाहरण देकर भक्त जनों को बताया कि रावण का मनोबल हनुमान जी ने भी गिराया। रावण अंदर से घबरा गया की एक बानर पूरी अशोक वाटिका को उजाड़ सकता है, मेरे पुत्र अक्षय कुमार को मार सकता है और पूरी लंका को जला सकता है, तो इनका मालिक कितना योद्धा होगा। युद्ध से पहले किसी योद्धा का मनोबल गिरा देना, इस प्रकार की मैनेजमेंट स्किल रामायण में है। हमें इन ग्रंथों के अध्ययन से यह सब ज्ञान मिलता है।

जाने माने शिक्षाविद डॉक्टर अशोक दिवाकर ने अपने वक्तव्य में राम तत्व की बात की और युवा के संस्कारवान होने की बात पर विचार प्रकट किए। डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने आगाह किया कि जो ग़लत भ्रांतिया हमारे धर्म के बारे में और हमारे ग्रंथों के बारे में की जाती है, उनका खंडन करना चाहिए ताकि हमारा आज का युवा पथभ्रष्ट ना हो जाये। उन्हें सही ज्ञान की जानकारी मिलनी चाहिए।

इस पाठ में नवनियुक्त अर्जुन मण्डल के मण्डल अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र बजाज ने आकर बड़ों से आशीर्वाद लिया। श्रीमती सीमा पाहूजा अपने पति श्री बंटी पाहूजा के साथ, केंद्रीय आर्य सभा के प्रधान श्री अशोक आर्य, आर्य समाज के पुराने कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण पाहूजा, श्री प्रमोद सलूजा, श्री यदुवंश चुग, श्री दिलीप लूथरा, श्री आर.डी क्वात्रा, श्री रमेश कामरा, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री रमेश कालरा, श्री राज कुमार कथूरिया, श्री नरेंद्र कथूरिया, श्री भीम जी, श्री रमेश चुटानी, श्री सुभाष गांधी, श्री सुभाष नागपाल, श्री रवि मनोचा, श्री अनिल कुमार, श्री ओ.पी. कालरा, किशोरी लाल डुडेजा, जोगिंदर बजाज, द्वारिका नाथ, सतपाल नासा, उपस्थित रहे।

महिला शक्ति में श्रीमती सुरेश सीकरी, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती पुष्पा नासा, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती सिमरन बजाज, श्रीमती वीणा अरोड़ा, उपस्थित रही।

बोध राज सीकरी ने श्री धर्मेंद्र बजाज को श्रीमती सीमा पाहूजा को संगठन में पद मिलने के उपलक्ष्य में विशेष आशीर्वाद दिया। बोध राज सीकरी ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ नहीं ले लेते, हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम यूं ही चलती रहेगी।

कल चोटी पंचायत में 250 लोगों ने 21-21 बार पाठ किया।इसी प्रकार जनता रिहैबिलिटेशन सेंटर में पिछले कई मंगलवार से बोधराज सीकरी की अगुवाई में जो हनुमान चालीसा पाठ चल रहा है। वहां भी 40 विद्यार्थियों ने 21-21 बार पाठ किया।

इसी प्रकार जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में भी 31 साधकों ने 5-5 बार पाठ किया। श्री विजय टन्डन और श्री रणधीर टन्डन की फैक्टरी वी.के.रब प्लास्ट के 60 कर्मचारियों ने 2-2 बार पाठ किया।

इसके अतिरिक्त पंजाबी बिरादरी महा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती ज्योत्सना बजाज के सहयोग से, मंगलवार के दिन जहां-जहां भी हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है। उसके अतिरिक्त जूम के माध्यम से लगभग 20 महिलाओं ने 11-11 बार पाठ किया।

इससे पहले पिछले मंगलवार तक एक वर्ष में 222 स्थानों पर हनुमान चालीसा के 559,735 पाठ 40751 साधकों ने किए थे। इस मंगलवार के पाठ को मिलाकर 227 स्थानों पर 41,152 साधकों द्वारा 566,320 हनुमान चालीसा पाठ हो चुके हैं।

अगले मंगलवार पाँच मार्च को शाम छः बजे पाठ सुशांत लोक सी ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर में पाठ का आयोजन श्री जगदीश डूडेजा और श्री जगदीश बंसल की ओर से होगा।

Translated by Google 

Viral Sach: As part of the continuous Hanuman Chalisa recitation campaign of Bodhraj Sikri social worker that has been going on for more than a year, yesterday on Tuesday, 27th February, Shri Om Prakash Kathuria, Chairman Om Sweets organized the recitation at Choti Panchayat, New Colony Gurugram. Got it done.

The hall of Choti Panchayat was filled with devotion. First of all, Pandit Bhim Dutt got the puja done by chanting mantras and after that Shri Gajendra Gosai recited Hanuman Chalisa with tune and rhythm through singing and reached the end in about one and a half hour and made everyone dance on the last chopai in the name of Hanuman ji. Attended the steps.

BodhRaj Sikri tried to prove in his statement that Hanuman Chalisa recitation and Sunderkand recitation is a complete course of management. Giving the example of Angad, Sikri ji told the seekers how Angad broke the morale of Ravana by going to Lanka and introducing his father. Even by freezing his feet, Angad proved that none of your warriors could move his feet.

This also weakened Ravana’s morale as he wondered if a monkey had so much power, how much power would his master have. When Ravana stood up to lift his feet and as soon as he bent down, Angad pulled his foot and demoralized him by saying that do not fall at my feet but go and hold the feet of Lord Ram, whose servant I am.

Similarly, Bodhraj Sikri gave the example of Hanuman ji and told the devotees that Hanuman ji also lowered Ravana’s morale. Ravana was scared from within that if a monkey could destroy the entire Ashok Vatika, could kill his son Akshay Kumar and could burn the whole of Lanka, then what a warrior his master would be. Demoralizing a warrior before the battle, this type of management skill is in Ramayana. We get all this knowledge by studying these scriptures.

Well-known educationist Dr. Ashok Diwakar in his speech talked about Ram Tattva and expressed his views on the youth being cultured. Dr. Parmeshwar Arora cautioned that the misconceptions that are made about our religion and our scriptures should be refuted so that our youth of today do not go astray. They should get the right knowledge.

In this lesson, the newly appointed Mandal President of Arjun Mandal, Shri Dharmendra Bajaj came and took blessings from the elders. Mrs. Seema Pahuja with her husband Mr. Bunty Pahuja, Central Arya Sabha President Mr. Ashok Arya, old Arya Samaj worker Mr. Laxman Pahuja, Mr. Pramod Saluja, Mr. Yaduvansh Chugh, Mr. Dilip Luthra, Mr. R.D. Kwatra, Mr. Ramesh Kamra. , Mr. Yudhishthir Almadi, Mr. Ram Lal Grover, Mr. Ramesh Kalra, Mr. Raj Kumar Kathuria, Mr. Narendra Kathuria, Mr. Bhim ji, Mr. Ramesh Chutani, Mr. Subhash Gandhi, Mr. Subhash Nagpal, Mr. Ravi Manocha, Mr. Anil Kumar, Mr. O. P. Kalra, Kishori Lal Dudeja, Joginder Bajaj, Dwarika Nath, Satpal Nasa, were present.

Mrs. Suresh Sikri, Mrs. Jyotsna Bajaj, Mrs. Pushpa Nasa, Mrs. Rachna Bajaj, Mrs. Simran Bajaj, Mrs. Veena Arora were present in Mahila Shakti.

Bodh Raj Sikri gave special blessings to Mr. Dharmendra Bajaj on the occasion of Mrs. Seema Pahuja getting the post in the organization. Bodh Raj Sikri also said in his statement that until Narendra Modi takes oath as the Prime Minister for the third time, the campaign of reciting Hanuman Chalisa will continue like this.

Yesterday, 250 people recited it 21-21 times in Choti Panchayat. Similarly, Hanuman Chalisa recitation is going on under the leadership of Bodhraj Sikri for the last several Tuesdays in Janta Rehabilitation Centre. There also 40 students studied 21 times each.

Similarly, in Jampur Shiv Mandir East of Kailash also, 31 devotees recited it 5 times each. 60 employees of V.K.Rab Plast, the factory of Mr. Vijay Tandon and Mr. Randhir Tandon, recited it twice each.

Apart from this, with the help of Mrs. Jyotsna Bajaj, convenor of the women’s cell of Punjabi Biradari Maha Sangathan, Hanuman Chalisa is being recited everywhere on Tuesday. Apart from this, about 20 women recited 11 times each through Zoom.

Before this, till last Tuesday, 559,735 recitations of Hanuman Chalisa were done by 40751 devotees at 222 places in one year. Including this Tuesday’s recitation, 566,320 Hanuman Chalisa have been recited by 41,152 devotees at 227 places.

Next Tuesday, March 5, at 6 pm, the lesson will be organized at Sushant Lok C Block Community Center by Mr. Jagdish Dudeja and Mr. Jagdish Bansal.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *