गुरुग्राम : Bodhraj Sikri के सौजन्य से कल 1 मई श्री स्वामी गंगा गिरी कुटिया मंदिर, बसई रोड, गुरुग्राम से तीसरी वातानुकूलित लग्ज़री स्लीपर वाली बस समाज के असहाय और वंचित लोगों को अयोध्या धाम ले गई। इस बस का समन्वय श्री रमेश कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री रवि मनोचा और संजय ने किया और इस बस की अगुवाई रवि मिनोचा जी और दीपक जी ने की।
याद रहे नवरात्रि से पूर्व भी बिरादरी की ओर से एक बस अयोध्या धाम गई थी और उस बस का संचालन योगाचार्य श्री राजपाल आहूजा ने किया था। दूसरी बस एक सप्ताह बाद गई थी जिसका आयोजन अनिल कुमार और रमेश कुमार ने किया था।
इस आयोजन में कोई जाति या वर्ग का फ़र्क़ नहीं रखा जाता। किसी भी जाति का या वर्ग का कोई भी व्यक्ति जो सक्षम नहीं है स्वयं जाने में, उस प्यारे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन करने अयोध्या धाम जा सकता है।
कल जब बोध राज सीकरी ने अपने साथी श्री राम लाल ग्रोवर, गजेंद्र गोसाई, धर्मेन्द्र बजाज, ओ.पी कालरा, रमेश कामरा, रवि मनोचा, किशोरी लाल डुडेजा, सुनील चावला प्रधान, श्री स्वामी गंगा गिरी कूटिया मंदिर ने इस आयोजन में सम्मिलित हो ख़ुशी-ख़ुशी तीर्थ यात्रियों को विदा किया।
संगत ने बस में बैठते साथ हनुमान चालीसा पाठ का गायन प्रारंभ कर दिया। बोध राज सीकरी ने लगभग 55-60 तीर्थ यात्रियों को श्री राम का ध्वज दिखाकर जय श्री राम के जयघोष के साथ बस को रवाना किया।
बता दें कि पहली दोनों बसें बिरादरी की ओर से आयोजित की गई थी और तीसरी बस जो कल रवाना हुई, उसका आयोजन श्री बोध राज सीकरी ने निजी ओर से अपने पुत्र के 40वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया। बोधराज सीकरी की तरफ़ से यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था रहने की व्यवस्था की गई है।
बोधराज सीकरी ने कहा कि व्यक्ति का जीवन तभी सफल है जब इसे परोपकार व समाज की सेवा में समर्पित किया जाए।
Translated by Google
Gurugram: Courtesy of Bodhraj Sikri Yesterday, on May 1, the third air-conditioned luxury sleeper bus from Shri Swami Ganga Giri Kutiya Mandir, Basai Road, Gurugram took the helpless and deprived people of the society to Ayodhya Dham. This bus was coordinated by Mr. Ramesh Kumar, Mr. Anil Kumar, Mr. Ravi Manocha and Sanjay and this bus was led by Ravi Minocha ji and Deepak ji.
Remember, even before Navratri, a bus had gone to Ayodhya Dham on behalf of the community and that bus was driven by Yogacharya Shri Rajpal Ahuja. The second bus went after a week which was organized by Anil Kumar and Ramesh Kumar.
There is no difference of caste or class in this event. Any person of any caste or class who is not able to go himself can go to Ayodhya Dham to have darshan of that beloved Maryada Purushottam Ram.
Yesterday when Bodh Raj Sikri along with his colleagues Shri Ram Lal Grover, Gajendra Gosai, Dharmendra Bajaj, O.P. Kalra, Ramesh Kamra, Ravi Manocha, Kishori Lal Dudeja, Sunil Chawla Pradhan, Shri Swami Ganga Giri Kutiya Mandir participated in this event. Saw off the pilgrims happily.
The Sangat started singing Hanuman Chalisa while sitting in the bus. Bodh Raj Sikri showed the flag of Shri Ram to about 55-60 pilgrims and flagged off the bus with slogans of Jai Shri Ram.
Let us tell you that the first two buses were organized by the fraternity and the third bus which left yesterday was personally organized by Mr. Bodh Raj Sikri to celebrate his son’s 40th birthday. Bodhraj Sikri has made arrangements for food and drinks for the passengers.
Bodhraj Sikri said that a person’s life is successful only when it is dedicated to charity and service to the society.