Viral Sach: आज यानि रविवार को Bodhraj Sikri ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए हरिद्वार रवाना किया। 45 श्रद्धालुओं की इस यात्रा में हर जाति के लोग थे। बोधराज सीकरी ने प्रातःकाल की बेला में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने छः बजे ओम की पताका दिखाकर इक्यावन बार हनुमान चालीसा पाठ करने का तीर्थ यात्रियों से आश्वासन लिया।
कल शनिवार शाम को जय बाबा श्री अमर नाथ समिति गुरूग्राम के द्वारा विशाल शोभा यात्रा मदन पुरी बाबा अमर नाथ मंदिर से निकाली गई। जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंगठन के यशस्वी, प्रखर प्रवक्ता प्रधान बोध राज सीकरी को समिति के प्रधान भूपेन्द्र कौशिक, सेक्रेटरी राकेश शर्मा व उनकी कार्यकारिणी ने इस शुभ कृत्य के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया।
उनके पहुँचने पर समिति के सभी पदाधिकारियों ने गले में पटिका डालकर एवं फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया व उसके पश्चात विद्वान ब्राह्मणों से भोले बाबा की पूजा अर्चना करवाकर जयघोष के बीच भोले बाबा के सुसज्जित रथ को चलवाया।
बोध राज सीकरी ने अपने संबोधन में समिति के द्वारा किये जा रहे शुभ कृत्यों के लिए समिति की समस्त कार्यकारिणी को साधुवाद दिया व प्रधान भूपेन्द्र कौशिक से प्रार्थना की कि भोले बाबा के लिए जो यह टेप चला रखी है कि “पी के भंग प्याला “ऐसे गाने सनातन धर्म की आस्था के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने उनकी बात को सहर्ष स्वीकार किया व ऐसे गाने न चलाने के लिए विश्वास दिलाया।
शोभा यात्रा में युवा पीढ़ी को देखकर उनका मन गद-गद हो उठा। उन्होंने कहाँ कि यही मेरा प्रयास है कि युवा वर्ग अधिक से अधिक आगे आये।
समिति के प्रधान भूपेन्द्र कौशिक एवं सेक्रेटरी राकेश शर्मा व समिति के सदस्यों ने बोध राज सीकरी से प्रार्थना की कि दिनांक 20-6-2023 को अमर नाथ में भंडारा लगाने के लिए ट्रकों द्वारा खाद्य सामग्री भेजी जायेगी जिसके लिए हम चाहते हैं कि आप जैसे संत प्रवृत्ति, जिसकी धर्म में पूर्ण आस्था है व हिन्दू संस्कृति के मर्मज्ञ है उन्हीं के हाथों से इस शुभ कार्य को किया जाये, यह कहते हुए सभी भाव विहल हो गये। बोधराज सीकरी ने सभी को साधुवाद दिया व उनके 20-6-2023 के निमन्त्रण को स्वीकार किया।
इस दौरान सुरेन्द्र खुल्लर, राम लाल ग्रोवर, गजेन्द्र गोसाईं, उदय भान ग्रोवर, रविन्द्र खुल्लर, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओम प्रकाश कालरा, रवि मिनोचा, अनिल कुमार, रमेश कुमार, किशोरी लाल डुडेजा, अरविन्द गुप्ता व अन्य जन उपस्थित रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Today i.e. on Sunday, Bodhraj Sikri sent the elders to Haridwar for pilgrimage. There were people of every caste in this journey of 45 devotees. Bodhraj Sikri took assurance from the pilgrims to recite Hanuman Chalisa fifty-one times by showing the Om flag in front of the PWD rest house at six o’clock in the morning.
Yesterday on Saturday evening, a huge Shobha Yatra was taken out from Madan Puri Baba Amar Nath Temple by Jai Baba Shri Amar Nath Samiti Gurugram. In which the famous and strong spokesperson of the Punjabi Fraternity General Organization, Pradhan Bodh Raj Sikri was invited by the head of the committee Bhupendra Kaushik, secretary Rakesh Sharma and his executive as the chief guest for this auspicious act.
On his arrival, all the office bearers of the committee gave him a grand welcome by putting plaques around his neck and garlands of flowers and after that, after getting the learned Brahmins to offer prayers to Bhole Baba, they made Bhole Baba’s decorated chariot move amidst chants.
In his address, Bodh Raj Sikri thanked the entire executive committee for the auspicious works being done by the committee and prayed to Pradhan Bhupendra Kaushik that for Bhole Baba, who has played this tape that “PK Bhang Pyala” The songs are not good for the faith of Sanatan Dharma. He happily accepted his point and assured not to play such songs.
Seeing the young generation in the Shobha Yatra, he felt sad. He said that it is my endeavor that the youth should come forward as much as possible.
The head of the committee Bhupendra Kaushik and secretary Rakesh Sharma and the members of the committee requested Bodh Raj Sikri that on 20-6-2023, food items would be sent by trucks to set up Bhandara in Amarnath, for which we want saints like you. Pravtti, who has full faith in religion and is well-versed in Hindu culture, said that this auspicious work should be done by his own hands. Bodhraj Sikri thanked everyone and accepted their invitation on 20-6-2023.
During this Surendra Khullar, Ram Lal Grover, Gajendra Gosain, Uday Bhan Grover, Ravindra Khullar, Dharmendra Bajaj, Ramesh Kamra, Om Prakash Kalra, Ravi Minocha, Anil Kumar, Ramesh Kumar, Kishori Lal Dudeja, Arvind Gupta and others were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube