गुरुग्राम – Bodhraj Sikri प्रधान पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम की अगुवाई में वातानुकूलित डीलक्स लक्ज़री स्लीपर वाली बस कल दिनांक 6 अप्रैल को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई, जिसके लगभग 45 यात्री जो समाज के वंचित वर्ग से हैं।
इस पावन धरा पर अयोध्या धाम में राम लला के दर्शन हेतु कल रात लगभग आठ बजे रवाना हुए। इस बस में समाज के हर वर्ग के गरीब लोग सम्मिलित थे। चाहे वो किसी जाति या वर्ग का क्यों ना हो, क्योंकि बोधराज सीकरी के कथानुसार हम सभी ईश्वर की संतान हैं और हममें कोई जाति का भेद या वर्ग का, या वर्ण का भेद नहीं है।
बोधराज सीकरी के अनुसार जब मर्यादा पुरुषोत्तम राम माँ सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वन में गये तो सबसे पहले उन्होंने केवट को गले लगाया, फिर निषाद राज को गले लगाया, फिर भीलनी को गले लगाया और फिर वानर, रीछ आदि को गले लगाया।
यद्यपि राम चक्रवर्ती महाराज के पुत्र थे और वे चाहते तो रावण से युद्ध के लिए किसी भी पड़ोसी राज के राजा की सहायता ले सकते थे। परंतु उन्होंने वंचित समाज को ऊँचा दिखाने के लिए उन्हीं की सहायता ली। यह है वास्तविक राम राज्य का ज्वलंत उदाहरण।
बोध राज सीकरी के अनुसार मंदिर के महत्व के मूल में यह विश्वास है कि इसी स्थान पर विष्णु के सातवें अवतार राम जी ने यही जन्म लिया था। अयोध्या राम भूमि मात्र एक संरचना नहीं बल्कि एक पवित्र रमणीक तीर्थ स्थान है जो भक्तों द्वारा पूजनीय है जो इसे अपने इष्टदेव के साथ एक जीवित संबंध के रूप में देखते हैं।
इसी निमित्त समाज के वंचित लोगों को भेजा गया है। जहां उनके रहने की व्यवस्था, खाने-पीने की व्यवस्था, आने-जाने की व्यवस्था पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा की गई है।
अगली बस नवरात्रि के उपरांत भेजी जाएगी, क्योंकि नवरात्रि में अयोध्या धाम में काफ़ी भीड़ होने वाली है और बस में कई बुजुर्ग भी होंगे, इसलिए उनकी सुविधा के लिए अगली बस को दो सप्ताह उपरांत भेजा जाएगा।
विदित हो कि पहले भी पंजाबी बिरादरी महा संगठन गरीब वंचित समाज के लोगों को और अंध विद्यालय के विद्यार्थियों को हरिद्वार, वृंदावन तीर्थ यात्रा पर भेज चुकी है।
इस बस को कल रात आठ बजे बिरादरी के वरिष्ठ पदाधिकारी जिनमें श्री प्रमोद सलूजा, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री अनिल कुमार, श्री किशोरी डुडेजा, श्री रमेश कुमार, श्री ओ.पी. कालरा व अन्य ने ओम का ध्वज दिखाकर रवाना किया।
Translated by Google
Gurugram – An air conditioned deluxe luxury sleeper bus led by Bodhraj Sikri Pradhan Punjabi Biradari Maha Sangathan Gurugram left for Ayodhya Dham yesterday on 6th April with about 45 passengers who belong to the deprived section of the society.
Left for this holy land at around eight o’clock last night for the darshan of Ram Lala at Ayodhya Dham. Poor people from every section of the society were included in this bus. No matter what caste or class he belongs to, because according to the story of Bodhraj Sikri, we are all children of God and there is no difference of caste, class or varna among us.
According to Bodhraj Sikri, when Maryada Purushottam Ram went to the forest with mother Sita and brother Lakshman, he first hugged the boatman, then hugged Nishad Raj, then hugged Bhilani and then hugged monkeys, bears etc.
Although Ram was the son of Chakraborty Maharaj and if he wanted, he could fight with Ravana. Could take help from the king of any neighboring kingdom. But he took their help to uplift the deprived society. This is a vivid example of real Ram Rajya.
According to Bodh Raj Sikri, the root of the importance of the temple is the belief that Ram Ji, the seventh incarnation of Vishnu, was born at this place. Ayodhya Ram Bhoomi is not just a structure but a sacred picturesque pilgrimage site revered by devotees who see it as a living connection with their presiding deity.
For this purpose, the deprived people of the society have been sent. Where their living arrangements, food arrangements and transportation arrangements have been made by the Punjabi Biradari Maha Sangathan.
The next bus will be sent after Navratri, because there is going to be a lot of crowd in Ayodhya Dham during Navratri and there will be many elderly people in the bus, so for their convenience the next bus will be sent after two weeks.
It may be noted that earlier also Punjabi Biradari Maha Sangathan has sent people from poor deprived society and students of blind school on pilgrimage to Haridwar and Vrindavan.
This bus was flagged off last night at 8 o’clock by senior officials of the fraternity including Mr. Pramod Saluja, Mr. Ram Lal Grover, Mr. Dharmendra Bajaj, Mr. Anil Kumar, Mr. Kishori Dudeja, Mr. Ramesh Kumar, Mr. O.P. Kalra and others left after showing the Om flag.
- Follow us on Facebook
- Follow us on Youtube
- Read More News