Politics

Bodhraj Sikri ने बुजुर्गों को दिया खुश रहने का मंत्र

Bodhraj Sikri

Viral Sach – गुरुग्राम : जीवन के अंतिम पड़ाव में अपने चेहरे की मुस्कुराहट खो चुके वयोवृद्ध लोगों को जाने माने समाजसेवी और हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष Bodhraj Sikri ने खुश रहने का ऐसा मंत्र दिया जिसे सुनकर उनके चेहरे पर छाए उदासी के बादल छंट गए। गुरुग्राम सैक्टर 4 स्थित कम्युनिटी सेंटर में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब द्वारा शाखा के प्रधान व फोरबा के चेयरमैन धर्मसागर की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की वरिष्ठ पदाधिकारी व अधिवक्ता पूनम भटनागर ने गायत्री मंत्र से की कार्यक्रम में गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने शीर्षक वरिष्ठजन कदमों की धूल नहीं माथे की शान हैं की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में वरिष्ठजन हमारे आदरणीय हैं और माथे की शान हैं।

उन्होंने यूनान देश के जाने माने विचारक सुकरात का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह व्यक्ति भारत में आकर किसी परिचित से पूछता है कि तुम कैसे और क्या करते हो। यह पूछे जाने पर उनके परिचित ने जबाव दिया हम संतुष्ट हैं और किसी से कोई अपेक्षा नहीं करते। जो मिलता है खा लेते हैं, व्यापार बच्चे संभालते हैं, घर बहुएं संभालती हैं।

 

Bodhraj Sikri

हम पोते-पोतियों को खिलाते हैं तथा अपना ज्ञान देते हैं। जब कभी हमारे बच्चों को हमसे सलाह की जरुरत पड़ती है तो हम उन्हें अपने अनुभव के आधार पर सलाह देते हैं। कार्यक्रम में श्री बोधराज सीकरी ने कहा कि हमारी ख्वाहिश है कि हर बुजुर्ग के हाथ में मोबाइल और चेहरे पर स्माइल होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि यह विख्यात क्लब बुजुर्ग लोगों की आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक रुप से सहायता करता है। हर महीने की 6 तारीख को जरुरमंद लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से एक हजार से लेकर 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

कोरोना जैसी महामारी के समय भी बहुत सी समाजसेवी संस्था और देश विदेश के लोग इस वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब से जुड़े और कारवां को तेजी से आगे बढ़ाया। श्री सीकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर दी गई बधाई की व्याख्या करते हुए कहा कि ऋषि रिसर्च करता है मुनि मनन करता है, साधु साधना करता और तपस्वी तपस्या करता है। इन सबके मिश्रण से जो महान तत्व निकल कर आता है उसे नरेंद्र मोदी कहा जाता है।

 

Bodhraj Sikri

 

उन्होंने आगे कहा कि “तन से तो कोई प्राणी सुर असुर न माना जाता है, आचरण से देवता और निशचर पहचाना जाता है”। श्री सीकरी ने उपस्थित वयोवृद्ध लोगों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति की प्रसंशा की। इस कार्यक्रम में विधायक सुधीर सिंगला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बोधराज सीकरी द्वारा की गई। जबकि अन्य अतिथियों के रूप में धर्म सागर प्रधान, आरडी क्वात्रा, पूनम भटनागर, यदुवंश चुग इत्यादि मंच पर मौजूद थे ।

Translated by Google 

Gurugram: Well-known social worker and Vice President of Haryana CSR Trust, Bodhraj Sikri, gave such a mantra to the elderly people who had lost the smile on their face in the last phase of life, listening to which the clouds of sadness on their faces were dispelled. A cultural program was organized by Senior Citizen Kesari Club at the Community Center located in Gurugram Sector 4 under the chairmanship of Dharamsagar, Head of the Branch and Chairman of FORBA.

The program was started by Poonam Bhatnagar, senior officer and advocate of the organization with Gayatri Mantra, in the program Gurgaon MLA Sudhir Singla praised the title ‘Seniors are not the dust of their feet but the pride of their forehead’ and said that in fact seniors are our respected and pride of our forehead. Are.

Referring to the famous Greek thinker Socrates, he said that when that person comes to India and asks an acquaintance how and what you do. When asked, his acquaintance replied that we are satisfied and do not expect anything from anyone. They eat whatever they get, the children look after the business, the daughters-in-law look after the house.

We feed our grandchildren and pass on our knowledge. Whenever our children need advice from us, we give them advice based on our experience. In the program, Mr. Bodhraj Sikri said that it is our wish that every elderly person should have a mobile phone in his hand and a smile on his face.

He told that this famous club helps the elderly people financially, socially, health and psychologically. On the 6th of every month, financial assistance ranging from one thousand to five thousand rupees is provided to the needy people according to their needs.

Even during the pandemic like Corona, many social organizations and people from India and abroad joined this senior citizen Kesari Club and took the caravan forward rapidly. Explaining the greetings given to Prime Minister Narendra Modi on his birthday, Mr. Sikri said that a sage does research, a sage meditates, a sage meditates and an ascetic does penance. The great element that emerges from the mixture of all these is called Narendra Modi.

He further said that “by body no creature is considered as Sur Asura, by conduct it is recognized as deity and nichar”. Mr. Sikri praised the presentation of songs and music by the elders present. MLA Sudhir Singla attended the program as the chief guest while the program was presided over by Mr. Bodhraj Sikri. Whereas Dharam Sagar Pradhan, RD Kwatra, Poonam Bhatnagar, Yaduvansh Chugh etc. were present on the stage as other guests.

Follow us on Facebook 

 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *