गुरुग्राम। Bodhraj Sikri के कथनानुसार बुधवार 31 जनवरी का दिन सौभाग्यशाली था क्योंकि अयोध्या धाम में जहां एक ओर प्रभु राम लला के अद्भुत दर्शन काफ़ी नज़दीक से हुए वहीं दूसरी ओर लता मंगेशकर चौक अयोध्या धाम पर यात्रियों को दो अलग-अलग स्थानों पर भोजन प्रसाद वितरण करने का भी सुअवसर उन्हें प्रदान हुआ।
उनके साथ श्री दिनेश नागपाल जी, नरेश चावला जी और विजय मैंगी जी भी इस नेक काम में उपस्थित रहे और सभी ने दिल से सेवा की और राम लला के दर्शन भी किए। इसी बीच गुरुग्राम के ही सुदेश वर्मा जो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रताप नगर के प्रधान हैं, व अत्तर सिंह संधु किसान मोर्चा बीजेपी और गंगा नेगी बीजेपी कार्यकर्ता भी सीकरी जी को अचानक अयोध्या धाम में मिले और उन्होंने भी प्रभु राम लला का सीकरी जी के माध्यम से दीदार किया और भंडारा में सेवा भी की।
बोधराज सीकरी जी ने बताया कि हमारी टीम पिछले पाँच दिन से चार हज़ार से अधिक यात्रियों के लिए नाश्ता लंच और रात का भोजन बना कर वितरित भी कर रही है और श्रद्धालुओं की दुआ भी ले रही है।
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम हमारी बिरादरी को आशीर्वाद दें ताकि ऐसे अन्य कई नेक काम समाज कल्याण के लिए करते रहे। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इस मंदिर के दर्शन करने चाहिए क्योंकि ऐसा रमणीक स्थान कहीं नहीं दिखेगा। वहाँ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
आगे बोध राज सीकरी ने बताया कि हवाई जहाज़ में जय श्री राम के जय घोष और एयरपोर्ट पर भी जय घोष वातावरण को आध्यात्मिक बना रहा था।
उन्होंने बताया कि शीघ्रातिशीघ्र गुरुग्राम से गरीब भाइयों बहनों को बिरादरी की ओर से अयोध्या दर्शन के लिए भेजा जाएगा और उनके आने-जाने का, रहने का और खाने का इंतज़ाम बिरादरी द्वारा किया जायेगा।
हाल ही में पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने अत्यंत दिव्य शोभा यात्रा गुरुग्राम में निकाल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया था जिसकी चर्चा जगह-जगह चल रही है। इस भव्य, दिव्य और विलक्षण शोभायात्रा ने पूरे गुरुग्राम को राममय बना दिया था।
Translated by Google
Gurugram. According to Bodhraj Sikri, Wednesday 31st January was a fortunate day because on one hand, the wonderful darshan of Lord Ram Lala was seen very close in Ayodhya Dham, while on the other hand, food prasad was distributed to the pilgrims at two different places at Lata Mangeshkar Chowk Ayodhya Dham. He was also provided with a good opportunity.
Along with him, Shri Dinesh Nagpal ji, Naresh Chawla ji and Vijay Maingi ji were also present in this noble work and everyone served wholeheartedly and also had darshan of Ram Lala. Meanwhile, Sudesh Verma of Gurugram, who is a BJP worker and is the head of the ancient Durga temple Pratap Nagar, and Attar Singh Sandhu Kisan Morcha BJP and Ganga Negi BJP workers also suddenly met Sikri ji in Ayodhya Dham and they also worshiped Lord Ram Lala. Seen through Sikri ji and also served in Bhandara.
Bodhraj Sikri ji said that our team has been preparing and distributing breakfast, lunch and dinner to more than four thousand passengers for the last five days and is also taking prayers from the devotees.
He said that may Lord Shri Ram bless our community so that it continues to do many such noble deeds for the welfare of society. He said that every Indian should visit this temple because such a beautiful place will not be seen anywhere else. There is transmission of positive energy there.
Further, Bodh Raj Sikri told that Jai Shri Ram’s Jai Ghosh in the airplane and Jai Ghosh at the airport too was making the atmosphere spiritual.
He told that as soon as possible, poor brothers and sisters from Gurugram will be sent by the fraternity to visit Ayodhya and arrangements for their travel, accommodation and food will be made by the fraternity.
Recently, the Punjabi Fraternity Organization had set a record by taking out a very divine Shobha Yatra in Gurugram, which is being talked about everywhere. This grand, divine and unique procession had made the entire Gurugram filled with joy.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube