Viral Sach : Bodhraj Sikri – कल मंगलवार 23 मई हनुमान चालीसा के पाठ का संगीतमय तरीक़े से आयोजन श्री गणेश मंदिर, दशहरा ग्राउंड, न्यू कॉलोनी गुरुग्राम की ओर से किया गया। यद्यपि भव्य मंदिर का प्रांगण छोटा है, परंतु श्रद्धालु और भक्तजनों ने जैसे कैसे आपस में बैठकर भक्तिरस का आनंद लिया।
ढाई सौ से अधिक लोगों की उपस्थिति बताती है कि ये मुहिम कैसे नया रूप ले रही है क्योंकि युवा और नन्हें बच्चे भी इसमें सम्मिलित थे। यद्यपि समय शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे का था जब माताएँ-बहनें प्रायः घर के काम में व्यस्त होती हैं, परंतु उसके बावजूद पुरुषों के मुक़ाबले में बहनों की उपस्थिति अधिक रही।
मंदिर के पुजारी ने समय पर पूजा अर्चना कर गजेंद्र गोसाईं को व्यास गद्दी पर शोभायमान किया। गजेंद्र गोसाईं ने बड़े प्रेम से गणेश वंदन कर गायकी के माध्यम से पहले बोधराज सीकरी की मुहिम का संक्षेप में वर्णन किया।
बताया कि 1,80,600 पाठ तीन मास की 27 बैठक में अभी तक हो चुके हैं आने वाले महीनों की बुकिंग विभिन्न स्थानों में हो चुकी है। तदोपरांत लगभग दो घंटे के अंतराल में पाठ का समापन ऐसे सम्पुट से किया जिसने सबका दिल जीत लिया : “मेरी लगी राम से प्रीत ये दुनिया क्या जाने“ ।
समापन में बोध राज सीकरी ने जहाँ एक ओर हनुमान चालीसा की उस चौपाई की विवेचना की जिसमें लिखा है “ काँधे मूँज जनेऊ साजे “ और बताया कि मूँज यानी बाण का यज्ञोपवीत प्रभु हनुमान क्यों धारण करते थे जबकि प्रायः लोग धागे का यज्ञोपवीत डालते हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने तुलसी जी द्वारा लिखित राम चरित मानस, श्री गीता जी, श्री हनुमान चालीसा और गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम और अंतिम शब्द की व्याख्या भी की जिसमें पूरे ग्रंथ के रहस्य छिपे हैं। जिसे सुनकर लोगों का मन गदगद हो गया।
अपने सम्बोधन में बोधराज सीकरी ने गजेंद्र गोसाईं की सेवा भक्ति की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस प्रकार कल शाम लगभग 5100 हनुमान चालीसा के पाठ श्री गणेश मंदिर में पूर्ण हुए।
इसके अतिरिक्त सुशांत लोक, सी. ब्लॉक में प्रातः बीस लोगों ने सात बार पाठ किया जिसका संचालन श्रीमती सुरेश सीकरी देखती हैं और हर मंगलवार की तरह जामपुर शिव मंदिर, ईस्ट ऑफ़ कैलाश में 30 लोगों ने दस-दस बार पाठ किया। तीनों स्थानों का कुल योग 5540 हुआ। मुहिम के तहत अभी तक 30 स्थानों में 186140 पाठ हो चुके हैं।
हनुमान चालीसा के पाठ उपरांत मंदिर की कमेटी ने खूब भाव से पगड़ी बांधकर बोधराज सीकरी का स्वागत किया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पटका पहनाकर अभिनंदन किया। बड़े भाव से लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
अगला हनुमान चालीसा का पाठ आने वाले मंगलवार 30 मई दोपहर बाद 3 बजे आशीर्वाद गार्डन, ज्योति पार्क गुरुग्राम में आयोजित होगा, जहाँ श्री बालाजी मंदिर, शिवाजी नगर की संयोजिका “देवता जी“ की प्रार्थना सभा, जिनका शरीर पिछले सप्ताह गोलोक में समाविष्ट हो गया था, में आयोजित होगा जिसमें दो हज़ार से अधिक लोगों के आने की आशा है।
गणमान्य व्यक्तियों में मंदिर के राजेश चानना, विनोद, मदन सतीजा, सुभाष ग्रोवर, दलीप लूथरा (प्रधान, आर.डबल्यू.ए), सतीश आहूजा, केंद्रीय सनातन धर्म सभा के प्रधान एस.के खुल्लर, राम लाल ग्रोवर, अश्वनी वर्मा, पत्रकार एम.के.अरोड़ा, धर्मेन्द्र बजाज, रमेश कामरा, ओ.पी. छाबडा, सरदार गुरिन्दर साहनी, नरिंदर कथूरिया, सतपाल नासा, तिलक चानना, रणधीर टन्डन, पंडित भीम दत्त, त्रिलोक गोसाईं, द्वारका नाथ मक्कड़, पंडित चुनी लाल शर्मा, रमेश चुटानी, श्याम ग्रोवर, सुरेन्द्र थरेजा, भीम, किशोरी लाल डुडेजा, राजपाल नासा, सुभाष अधलखा, मियाँवाली बिरादरी के मंत्री और जय दयाल कुमार, अनिल कुमार, रमेश कुमार उपस्थित रहे।
महिला मंडली की ओर से श्याम मंदिर की महिला संयोजिका पुष्पा नासा, ज्योत्सना बजाज, रचना बजाज, ज्योति वर्मा, शशि बजाज, पूनम गोसाईं और कृष्णा कथूरिया ने अपनी हाज़िरी भरी।
Translated by Google
Viral Sach : Bodhraj Sikri – Yesterday, Tuesday, 23 May, the recitation of Hanuman Chalisa was organized in a musical way by Shri Ganesh Mandir, Dussehra Ground, New Colony Gurugram. Although the courtyard of the grand temple is small, but the devotees and devotees enjoyed the Bhaktiras sitting among themselves.
The presence of more than 250 people shows how this campaign is taking a new form as youth and small children were also involved in it. Although the time was from 6 pm to 9 pm when mothers and sisters are usually busy with household chores, the presence of sisters was more than that of men.
The priest of the temple worshiped Gajendra Gosai on time and adorned him on the Vyas Gaddi. Gajendra Gosai worshiped Ganesh with great love and described the campaign of Bodhraj Sikri in brief through singing.
Told that 1,80,600 lessons have been done so far in 27 meetings of three months, bookings for the coming months have been done in different places. After that, in a gap of about two hours, the lesson was concluded with such a Samput which won everyone’s heart: “Meri Lagi Ram Se Preet Yeh Duniya Kya Jaane”.
In the conclusion, Bodh Raj Sikri discussed the stanza of Hanuman Chalisa in which it is written “Kandhe Moonj Janeu Saje” and explained why Lord Hanuman used to wear Moonj i.e. arrow’s sacrificial offering, whereas people often put thread’s sacrificial offering.
Apart from this, he also explained the first and last words of Ram Charit Manas, Shri Geeta Ji, Shri Hanuman Chalisa and Guru Granth Sahib written by Tulsi Ji, in which the secrets of the entire scripture are hidden. Hearing this, the hearts of the people became sad.
In his address, Bodhraj Sikri praised Gajendra Gosain’s devotion to service. In this way, last evening around 5100 lessons of Hanuman Chalisa were completed in Shri Ganesh Mandir.
Apart from this, 20 people recited seven times in the morning at Sushant Lok, C. Block, which is overseen by Mrs. Suresh Sikri, and like every Tuesday, 30 people recited ten times each at Jampur Shiv Mandir, East of Kailash. The total of all the three places was 5540. So far 186140 lessons have been conducted in 30 places under the campaign.
After the recitation of Hanuman Chalisa, the temple committee warmly welcomed Bodhraj Sikri by tying a turban and felicitated other dignitaries by wearing patkas. Prasad was distributed to the people with great enthusiasm.
The next Hanuman Chalisa recital will be held on Tuesday 30th May at 3 PM at Ashirwad Garden, Jyoti Park Gurugram, where a prayer meeting will be held for “Devata Ji”, the convenor of Shri Balaji Mandir, Shivaji Nagar, whose body was absorbed in Goloka last week Tha, will be held in which more than two thousand people are expected to come.
Dignitaries included Rajesh Channa of the temple, Vinod, Madan Satija, Subhash Grover, Dalip Luthra (President, R.W.A), Satish Ahuja, Central Sanatan Dharma Sabha President SK Khullar, Ram Lal Grover, Ashwani Verma, journalists MK Arora, Dharmendra Bajaj, Ramesh Kamra, O.P. Chhabda, Sardar Gurinder Sahni, Narinder Kathuria, Satpal Nasa, Tilak Channa, Randhir Tandon, Pandit Bhim Dutt, Trilok Gosain, Dwarka Nath Makkar, Pandit Chuni Lal Sharma, Ramesh Chutani, Shyam Grover, Surendra Thareja, Bhim, Kishori Lal Dudeja, Rajpal Nasa, Subhash Adhalakha, Minister of Mianwali community and Jai Dayal Kumar, Anil Kumar, Ramesh Kumar were present.
Pushpa Nasa, Jyotsna Bajaj, Rachna Bajaj, Jyoti Verma, Shashi Bajaj, Poonam Gosain and Krishna Kathuria were present on behalf of the Mahila Mandali.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube