Politics

Bodhraj Sikri की हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम सतत गतिशील, पार हुआ 5 लाख 46 हजार का आंकड़ा

bodhraj sikri

 

गुरुग्राम। Bodhraj Sikri की मुहिम हनुमान चालीसा पाठ के तहत कल 30 जनवरी, मंगलवार को जैकबपुरा (समीप जैन हैण्डलूम) में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

जिसमें 11बार हनुमान चालीसा का पाठ श्री गजेंद्र गोसाईं जी ने व्यास पीठ से संगीतमय ढंग से किया व आखिरी पाठ में उन्होंने पूर्व में किये गए पाठों की भाँति “मेरी लगी राम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने” के कीर्तन के साथ किया तो सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने खड़े होकर खूब नृत्य किया। इससे पहले सुन्दरकाण्ड का पाठ हुआ। जिसमें कुल 80 साधक शामिल रहे।

बता दें कि श्री कृष्ण कुमार बुद्धिराजा की बेटी की शादी के उपलक्ष्य में जैकबपुरा में इस पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें बोधराज सीकरी ने राम तत्व की महिमा पर सविस्तार चर्चा की।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देवी सीता ने मां गौरी का पूजन करके अपना श्री राम के रूप में मनचाहा वर पाया था। माँ जानकी जी ने जब माँ गौरा की पूजा की तो उन्हें आशीर्वाद प्राप्त हुआ कि
“सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
पूजहि मनोकामना तुम्हारी।।

वहीं आराध्य श्री राम चन्द्र जी भी भाई लक्ष्मण के साथ मुनि विश्वामित्र की आज्ञा से पूजा के लिए फूल लेने गये हुये थे वहीं उनका जानकी जी से साक्षात्कार हुआ। पुष्प वाटिका में जब सीताजी ने श्रीराम को देखा तो उन्हें बार-बार देखते हुए उनका मन अधीर होने लगा और प्रेम बढ़ने लगा। और जब फूल लेकर प्रभु श्री राम मुनि विश्वामित्र के पास पहुँचे तो उन्होंने आशीर्वाद दिया कि
“सुफल मनोरथ होहि तुम्हारे।
राम लखन सुनु भये सुखारे।।

प्रभु श्रीराम और माँ सीता की आत्मीय भेंट का यह व्याख्यान बेहद ही सुंदर और मनोहारी तरीके से श्री बोधराज सीकरी ने सुनाया।

श्री बोधराज सीकरी जी ने हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम से जुड़ने के लिए गुरुग्राम वसियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यही जन्म भूमि है, यही कर्म भूमि है और यही भूमि मेरे लिए सब कुछ है।

पाठ में श्री बी.डी.पाहुजा, श्री सतपाल नासा, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री राजेन्द्र बजाज, श्री सुखदेव, श्री दर्शन बजाज, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती सुरेश सीकरी, श्रीमती शील सीकरी, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती पुष्पा नासा उपस्थित रहे।

कल जैकबपुरा में 80 लोगों ने 11-11 बार पाठ किया।

गत शुक्रवार को श्री गोपीनाथ मंदिर, अर्जुन नगर में 90 लोगों ने 21-21बार पाठ किया।

गत शनिवार सेक्टर 70, विला 11, ट्यूलिप आइवरी में 60 लोगों ने पहले 11 बार सुंदरकांड पाठ फिर 11 बार हनुमान चालीसा पाठ किया।

इसी प्रकार जनता रिहैबिलिटेशन सेंटर में पिछले कई मंगलवार से बोधराज सीकरी की अगुवाई में जो हनुमान चालीसा पाठ चल रहा है। वहां भी 40 विद्यार्थियों ने 21-21 बार पाठ किया।

इसी प्रकार जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में भी 35 साधकों ने 5-5 बार पाठ किया।

श्री विजय टन्डन और श्री रणधीर टन्डन की फैक्टरी वी.के.रब प्लास्ट के 70 कर्मचारियों ने 2-2 बार पाठ किया।

इसके अतिरिक्त पंजाबी बिरादरी महा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती ज्योत्सना बजाज ने मंगलवार के दिन जहां-जहां भी हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है। उसके अतिरिक्त जूम के माध्यम से लगभग 15 महिलाओं ने 11-11 बार पाठ किया।

इससे पहले 200 स्थानों पर हनुमान चालीसा के 541,411 पाठ 39,096 साधकों ने किए थे।

इस मंगलवार के पाठ को मिलाकर 207 स्थानों पर 39,486 साधकों द्वारा 546,161 हनुमान चालीसा पाठ हो चुके हैं।

Translated by Google 

Gurugram. Under the campaign of Bodhraj Sikri, Hanuman Chalisa recitation was organized yesterday, Tuesday, January 30, at Jacobpura (near Jain Handloom).

In which Shri Gajendra Gosain ji recited Hanuman Chalisa 11 times in a musical manner from Vyas Peeth and in the last lesson, like the earlier lessons, he recited “Meri Lagi Ram Sang Preet Ye Duniya Kya Jaane” along with the kirtan of all the devotees present. He stood up and danced a lot. Before this, Sunderkand was recited. In which a total of 80 seekers participated.

Let us tell you that this lesson was organized in Jacobpura on the occasion of the marriage of Shri Krishna Kumar Budhiraja’s daughter, in which Bodhraj Sikri discussed in detail the glory of Ram Tattva.

In his address, he said that Goddess Sita had got her desired husband in the form of Shri Ram by worshiping Mother Gauri. When Mother Janaki ji worshiped Mother Gaura, she received blessings that
“Listen, my true blessing.
I worship your wish.

At the same time, the adorable Shri Ram Chandra ji had also gone with brother Lakshman to collect flowers for worship with the permission of sage Vishwamitra, where he had an encounter with Janaki ji. When Sitaji saw Shri Ram in the flower garden, seeing him again and again, her heart started getting impatient and her love started increasing. And when Lord Shri Ram reached Muni Vishwamitra with flowers, he blessed him that
“May your wishes be successful.
Ram Lakhan listen to Sukhare.

Shri Bodhraj Sikri narrated this lecture on the intimate meeting of Lord Shri Ram and Mother Sita in a very beautiful and charming manner.

Shri Bodhraj Sikri ji congratulated the people of Gurugram for joining the campaign of reciting Hanuman Chalisa. In his address he said that this is the land of birth, this is the land of work and this land is everything for me.

In the lesson, Mr. B.D.Pahuja, Mr. Satpal Nasa, Mr. Kishori Lal Dudeja, Mr. Yudhishthir Almadi, Mr. Rajendra Bajaj, Mr. Sukhdev, Mr. Darshan Bajaj, Mrs. Suresh Sikri from Women’s Cell, Mrs. Sheel Sikri, Mrs. Jyotsna Bajaj, Mrs. Pushpa NASA was present.

Yesterday 80 people recited 11 times each in Jacobpura.

Last Friday, 90 people recited the prayer 21-21 times at Shri Gopinath Temple, Arjun Nagar.

Last Saturday, in Sector 70, Villa 11, Tulip Ivory, 60 people first recited Sunderkand 11 times and then Hanuman Chalisa 11 times.

Similarly, Hanuman Chalisa recitation is going on under the leadership of Bodhraj Sikri for the last several Tuesdays at Janta Rehabilitation Centre. There also 40 students studied 21 times each.

Similarly, in Jampur Shiv Mandir East of Kailash, 35 devotees recited it 5 times each.

70 employees of V.K.Rab Plast, the factory of Mr. Vijay Tandon and Mr. Randhir Tandon, recited it twice each.

Apart from this, Mrs. Jyotsna Bajaj, convenor of the women’s cell of Punjabi Biradari Maha Sangathan, said that wherever Hanuman Chalisa is being recited on Tuesday. Apart from this, about 15 women recited 11 times each through Zoom.

Earlier, 541,411 recitations of Hanuman Chalisa were done by 39,096 devotees at 200 places.

Including this Tuesday’s recitation, 546,161 Hanuman Chalisa have been recited by 39,486 devotees at 207 places.

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *