Politics

Bodhraj Sikri – युवा पीढ़ी को संस्कार वान बनाना हमारी जिम्मेदारी

bodhraj sikri

 

Viral Sach : पिछले सप्ताह जाने माने समाज सेवी एवं उद्योगपति Bodhraj Sikri ने आह्वान किया था कि आज की युवा पीढ़ी जो संस्कार विहीन हो रही है, उनमें संस्कार पुनः स्थापित करने के लिए एक आध्यात्मिक मुहिम चलाई जाए।

उसके तहत बोध राज सीकरी ने हनुमान चालीसा पठन का लोगों से आह्वान किया। जिसके परिणामस्वरूप पिछले मंगलवार को चार मंदिरों में दस हजार हनुमान चालीसा के पाठ संगीतमय तरीके से किये गए थे और उसी मुहिम को आगे बढाते हुए बोध राज सीकरी ने संकल्प लिया कि जब तक ईश्वर की इच्छा है इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा।

इसको पूरा करने के लिए कल मंगलवार 28 फरवरी 2023, बोध राज सीकरी ने चार मंदिरों में हनुमान चालीसा के पाठ का भव्य आयोजन किया। सर्व प्रथम श्री पीर बाबा मंदिर सेक्टर 12-ए गुरूग्राम में जहां लगभग 100 के करीब महिला, पुरुष, साधकों और श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ पंडित हरीकेश के संचालन में किया। जिसका समन्वय श्रीमती मंजु शर्मा ने किया।

उसके उपरांत श्री शिव मंदिर कृष्णा कॉलोनी में इस धार्मिक कार्यक्रम का दायित्व धर्मेंद्र बजाज और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्स्ना बजाज ने बोध राज सीकरी के दिशा निर्देश में भव्य रूप से आयोजन किया।

जिसमें लगभग 325 लोगों ने 21-21 बार पाठ किया। तदोपरांत श्री सुरेंद्र खुल्लर प्रधान श्री गीता भवन, न्यू कालोनी एवं श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा ने श्री गीता भवन मंदिर न्यू कॉलोनी में समन्यवय कर्ता की भूमिका निभाई। जिसमें पहले सेशन में 75 महिलाओं ने और दूसरे सेशन में शाम 7 बजे 125 पुरुषों के वर्ग ने इस आयोजन को किया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक श्री जगदीश ग्रोवर, स्टारेक्स्ट विश्वविद्यालय के उप- कुलपति डॉक्टर अशोक दिवाकर, राम लाल ग्रोवर बाल कृष्ण खत्री सुभाष ग्रोवर उपस्थित रहे।

 

Bodhraj sikri

 

यद्यपि पिछले सप्ताह पूज्यानीय पूनम माता जी द्वारा संचालित श्री वैष्णो दरबार देवी गढ़ी हरसरू में आयोजन हुआ था लेकिन वहां माता जी की सुपुत्री डा0 अलका शर्मा ने इस कार्य को प्रेरित होकर पुनः करने का संकल्प लिया और आज जिसके परिणाम स्वरूप 75 साधक मंदिर में एकत्रित हुए और 21-21 बार उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इन चारों मंदिरों के आयोजन की जिम्मेदारी गजेंद्र गोसाई, जो बोधराज सीकरी के बाल्यकाल के परम मित्र हैं, ने समन्वय कर सबके साथ सहयोग किया। चारों मंदिरों में साधकों और श्रद्धालुओं की संख्या 700 और 15000 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ कर कीर्तिमान स्थापित किया।

बोधराज सीकरी के कथनानुसार ये शुभ कार्य हनुमान जी की कृपा से राम जी के आशीर्वाद से आगे चलने की मन में प्रेरणा आ रही है। ताकि जो हमारी युवा पीढ़ी है वो देखे कि हमारे माता-पिता, हमारे बुजुर्ग सब मंदिर जाने लगे हैं जो पहले नियमित रूप से जाते थे पर समय के परिवर्तन के अनुसार पुनः लोगों ने जाना बंद कर दिया था। अब जब सब मंदिरों में जाने लगेंगे। वहां आध्यात्मिक चर्चा होगी उससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी कि हम भी अपने धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए मंदिरों में जाएं। इससे आने वाली पीढ़ी के अंदर संस्कार स्थापित हो सकेंगे।

इस सारे आयोजन में सुरेंद्र खुल्लर प्रधान केंद्रीय सनातन धर्म सभा, वहां के सचिव रामलाल ग्रोवर, जी एन गोसाई, किशोरी लाल डुडेजा, धर्मेंद्र बजाज, ज्योत्स्ना बजाज, रमेश कामरा, ओ पी कालरा, कमल अरोड़ा और जितेंद्र कुमार , द्वारका नाथ का विशेष सहयोग रहा। शिव मंदिर कृष्णा कॉलोनी में इन्दु बाला ने व्यास गद्दी से गायकी के माध्यम से पाठ किया और श्रीमती शशि बजाज श्रीमती तृप्ता पिपलानी श्रीमती ज्योति वर्मा श्रीमती रचना बजाज श्रीमती ओ पी कालरा का भी पुरज़ोर सहयोग मिला। सभी जगह हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई।

यद्यपि सभी मंदिर अलग-अलग दिशाओं में हैं उसके बावजूद भी बोध राज सीकरी ने सभी मंदिरों में खुद उपस्थित होकर हनुमान चालीसा के पाठ को पढ़ने का तरीका, उसको क्यों पढ़ा जाए और उसके पढ़ने के लाभ और अध्यात्म के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए। श्री गीता भवन में डॉक्टर अशोक दिवाकर का आध्यात्मिक प्रवचन रहा।

Translated by Google 

Viral Sach: Last week, well-known social worker and industrialist Bodhraj Sikri had given a call that a spiritual campaign should be launched to restore the values in today’s young generation which is becoming devoid of values.

Under him, Bodh Raj Sikri called upon people to recite Hanuman Chalisa. As a result of which ten thousand Hanuman Chalisa lessons were performed in four temples last Tuesday in a musical manner and taking forward the same campaign, Bodh Raj Sikri resolved that this campaign will be carried forward as long as God wills.

To fulfill this, tomorrow Tuesday, 28 February 2023, Bodh Raj Sikri organized a grand recitation of Hanuman Chalisa in four temples. First of all Shri Peer Baba Mandir Sector 12-A Gurugram where around 100 women, men, sadhaks and devotees recited Hanuman Chalisa under the guidance of Pandit Harikesh. Whose coordination was done by Mrs. Manju Sharma.

After that Dharmendra Bajaj and his wife Mrs. Jyotsna Bajaj organized grandly the responsibility of this religious program at Shri Shiv Mandir Krishna Colony under the direction of Bodh Raj Sikri.

In which about 325 people recited 21-21 times. Thereafter Shri Surendra Khullar Pradhan Shri Geeta Bhawan, New Colony and Shri Kendriya Sanatan Dharma Sabha played the role of coordinator in Shri Geeta Bhawan Mandir New Colony. In which 75 women participated in the first session and 125 men in the second session at 7 pm.

Rashtriya Swayamsevak Sangh’s metropolitan union driver Mr. Jagdish Grover, Vice-Chancellor of Starext University Dr. Ashok Diwakar, Ram Lal Grover Bal Krishna Khatri Subhash Grover
be present.

Although, last week an event was organized at Shri Vaishno Darbar Devi Garhi Harsaru, conducted by respected Poonam Mataji, but there the daughter of Mataji, Dr. Alka Sharma got inspired and resolved to do this work again and today as a result of which 75 devotees gathered in the temple. And he recited Hanuman Chalisa 21-21 times.

Gajendra Gosai, who is Bodhraj Sikri’s best childhood friend, coordinated and cooperated with everyone in charge of organizing these four temples. The number of devotees and devotees in the four temples set a record by reciting Hanuman Chalisa 700 and 15000 thousand times.

According to the statement of Bodhraj Sikri, this auspicious work is being inspired by the grace of Hanuman ji to move forward with the blessings of Ram ji. So that our young generation should see that our parents, our elders have all started going to the temple, who used to go regularly before, but according to the change of time, again people had stopped going. Now when everyone will start going to the temples. There will be a spiritual discussion, it will inspire the children that we should also go to the temples with reverence for our religion. With this, values will be established within the coming generation.

Special cooperation of Surendra Khullar Pradhan Kendriya Sanatan Dharma Sabha, Secretary Ramlal Grover, GN Gosai, Kishori Lal Dudeja, Dharmendra Bajaj, Jyotsna Bajaj, Ramesh Kamra, OP Kalra, Kamal Arora and Jitendra Kumar, Dwarka Nath in this whole event Stayed. In Shiv Mandir Krishna Colony, Indu Bala recited through singing from Vyas Gaddi and Mrs. Shashi Bajaj, Mrs. Tripta Piplani, Mrs. Jyoti Verma, Mrs. Rachna Bajaj, Mrs. OP Kalra also got strong support. Arrangements were made for refreshments and prasad after Hanuman Chalisa recitation everywhere.

Even though all the temples are in different directions, Bodh Raj Sikri personally appeared in all the temples and expressed his views on the method of reading the text of Hanuman Chalisa, why it should be read and the benefits of reading it and spirituality. Dr. Ashok Diwakar’s spiritual discourse was held at Shri Geeta Bhawan.

Follow us on Facebook

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *